नारायण राणे के बंगले पर चल सकता है हथौड़ा! अवैध निर्माण पाए जाने पर होगी कार्रवाई

मुंबई: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे(Central Minister Narayan Rane) के जुहू स्थित अधीश बंगले में अवैध निर्माण के आरोपों की जांच करने सोमवार को बीएमसी की टीम पूरे पुलिस बंदोबस्त के साथ पहुंची थी। सुबह 11 बजे बंगले में पहुंची टीम 2 बजे बाहर निकली। बीएमसी(BMC) सूत्रों की टीम ने बंगले में तीन घंटे तक नाप-जोख की और फोटो खींचे। साथ ही राणे द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज की भी जांच की गई। इस दौरान वहां नारायण राणे भी मौजूद थे। बीएमसी की जांच-पड़ताल के बाद राणे के बंगले पर कार्रवाई की आशंका बढ़ गई है। इससे मुंबई में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप बढ़ सकता है। ..तो बीएमसी राणे को एक और नोटिस जारी करेगी नाप-जोख के बाद अब बीएमसी बंगले के लिए पास प्लान व प्रत्यक्ष निर्माण का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करेगी। यदि प्लान से अधिक निर्माण मिला या प्रपोजल से हट कर निर्माण कार्य की पुष्टि हुई तो बीएमसी राणे को एक और नोटिस जारी करेगी। बीएमसी सूत्रों के मुताबिक, बंगले की जांच में अवैध निर्माण की पुष्टि होने पर दो से तीन दिनों में नया नोटिस जारी किया जाएगा। इसमें राणे को अपने पक्ष में सबूत के रूप में कागजात उपलब्ध कराने को कहा जाएगा। यदि राणे निश्चित समय सीमा के भीतर निर्माण के पक्ष में सबूत नहीं उपलब्ध करा पाते हैं तो नोटिस जारी करने के 48 से 72 घंटे के बाद बीएमसी अवैध निर्माण के खिलाफ तोड़क कार्रवाई कर सकती है। बता दें कि बीएमसी ने शिकायत मिलने के बाद पिछले गुरुवार को राणे को नोटिस भेजा था। जबकि शुक्रवार को बीएमसी की टीम वहां जाकर बिना जांच-पड़ताल के लौट आई थी। के/वेस्ट वॉर्ड के बीएमसी अधिकारी राणे के बंगले में पड़ताल के लिए जाने से पहले पुलिस प्रोटेक्शन लेने सांताक्रुज पुलिस स्टेशन गए थे। बीएमसी की टीम राणे के बंगले में पुलिस के साथ ही पहुंची। इस दौरान बड़े पैमाने पर पुलिस बल राणे के बंगले के बाहर तैनात रहा। बंगले के निर्माण में सीआरजेड नियमों के उल्लंघन का भी आरोप है। आरोप लगाया गया है कि यह बंगला समुद्र के 50 मीटर के दायरे में बनाया गया है। सीआरजेड कानून के तहत समुद्री सीमा से 50 मीटर की दूरी में कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता। राणे के बंगले की जांच -पड़ताल को बीजेपी-शिवसेना के बीच जारी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/iTqoJdr

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी