मौसम ने फिर ली करवट, दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बूंदा-बांदी, जानिए कैसा रहेगा संडे

नई दिल्ली: मौसम (Delhi Weather Update) ने एक बार फिर से करवट ली है। शुक्रवार-शनिवार की रात तगड़ी बारिश के साथ कुछ जगहों पर ओले भी गिरे थे। शनिवार रात को भी दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी हुई। दिल्ली के द्वारका में बारिश होने की खबर आई। इसी तरह इंदिरापुरम से भी हल्की बूंदा-बांदी की खबरें आ रही हैं। कल रात की बारिश से बढ़ी ठंड राजधानी दिल्‍ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार-शनिवार की रातभर हुई बारिश और ओलावृष्टि (Massive Hailstorm and Rain in Delhi) से शनिवार को पारा गिर गया। (IMD) ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी और कई हिस्सों में ओलावृष्टि हुई। तापमान में आई गिरावट अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम था। आईएमडी की ओर से कहा गया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस मौसम के औसत से एक डिग्री सेल्सियस अधिक था। शहर में शनिवार के दिन हवा चलती रही। रविवार को कैसा रहेगा मौसम आईएमडी के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। रविवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, शहर में 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 102 था।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/JKhap6D

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी