अब दिल्ली में नहीं मिलेगी सस्ती शराब, आबकारी विभाग का नया आदेश

नई दिल्ली: राजधानी में शराब पर दी जाने वाली छूट (Discount On liquor Closed)अब बंद कर दी गई है। सोमवार को एक्साइज विभाग (Excise Department) ने इसपर नया आदेश जारी कर दिया है। हालांकि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इस छूट को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा जिसके चलते अंतिम दिन रविवार को बड़ी संख्या में दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ देखने को मिली थी। क्यों लेना पड़ा आदेश वापस ने अपने आदेश में शराब पर दी जाने वाली छूट को वापस लेने का भी कारण बताया। विभाग ने कहा कि छूट वापस लेने का निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि, राजधानी में शराब की दुकानों के बाहर लंबी भीड़ देखी जा रही थी। छूट के चलते दुकानों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं जिसके चलते आबकारी विभाग ने छूट देने का आदेश वापस लिया है। आबकारी विबाग ने आगे कहा कि सरकार ने डिस्काउंट देने की परमिशन इसलिए दी थी जिससे ग्राहकों को विकल्प मिल सके। इसके साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के जरिए सही दाम पर पहुंचाया जा सके। डिस्काउंट जिस तरह से दिया गया है वो सरकार की मंशा नहीं थी। कितनी मिल रही थी छूट दिल्ली में लगभग 20 दिनों से शराब पर छूट दी जा रही थी। राजधानी में करीब 580 दुकानें हैं जिसमें 150 दुकानों में ये छूट लोगों को मिल रही थी। कई शराब की दुकानों पर तो 30-35 फीसदी तक की छूट दी जा रही थी। अब इस नए आदेश के बाद ये छूट मिलना बंद हो जाएगी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/rwlRsoV

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी