सबकी यही गुहार, खोल दो मेट्रो स्टेशनों के सारे गेट, कॉलेज स्टूडेंट और जॉब करने वालों को हो रही है परेशानी

नई दिल्ली: डीयू और उससे जुड़े तमाम कॉलेज अब खुल गए हैं, लेकिन मेट्रो से आने-जाने वाले स्टूडेंट्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डीयू कैंपस और उसके कई कॉलेज मेट्रो स्टेशनों के नजदीक बने हुए हैं, लेकिन डीडीएमए की गाइडलाइंस के पालन के नाम पर ने स्टेशनों के कईं गेट बंद कर रखे हैं, जिसको लेकर छात्रों की नाराजगी अब बढ़ती जा रही है। वे सोशल मीडिया के जरिए लगातार डीएमआरसी पर स्टेशनों के गेट खोलने के लिए दबाव बना रहे हैं। अन्य कामकाजी लोग भी स्टेशनों के गेट बंद होने के कारण काफी परेशान हैं। ज्यादा दिक्कत उन स्टेशनों पर हो रही है, जिनके दो ही एंट्री एग्जिट गेट हैं और दोनों गेट व्यस्त सड़कों के दोनों छोर पर बने हुए हैं। ऐसे में एक तरफ का गेट बंद होने के कारण लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर चलते ट्रैफिक के बीच से सड़क पार करके दूसरी तरफ जाना पड़ता है। इसके अलावा कई स्टेशनों की लिफ्ट भी बंद हैं, क्योंकि जिस तरफ लिफ्ट बनी हुई हैं, उस तरफ से एंट्री नहीं है। ऐसे में बुजुर्ग, बीमार, दिव्यांग लोगों और गर्भवती महिलाओं को भी पैदल चलना पड़ रहा है। अवधेश शर्मा नाम के एक छात्र ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए डीएमआरसी से सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 खोलने की अपील की, क्योंकि इस गेट के बंद होने से आईपी कॉलेज आने-जाने वाले छात्रों को बहुत दिक्कत हो रही है। इसी तरह एक अन्य छात्र सौरभ ने भी जीटीबी नगर और विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के गेट बंद होने को लेकर डीएमआरसी से नाराजगी जताई। कई अन्य छात्रों ने भी अपने कॉलेज के आस-पास बने गेट्स खोलने की अपील डीएमआरसी से की है, लेकिन सभी को डीडीएमए की गाइडलाइंस का हवाला देकर कहा जा रहा है कि स्टेशन परिसर और ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए एंट्री को रेगुलेट करना पड़ रहा है और उसी के चलते कुछ गेटों को बंद रखा गया है। डीएमआरसी के सूत्रों के मुताबिक, पीक ऑवर्स में लगभग सभी व्यस्त मेट्रो स्टेशनों पर थोड़ी-थोड़ी देर के लिए एंट्री रेगुलेट करनी पड़ती है। इसके लिए या तो यात्रियों को गेट के बाहर ही रोक लिया जाता है या भीड़ ज्यादा होने पर कुछ देर के लिए गेट बंद करना पड़ता है। चूंकि अब ज्यादा पाबंदियों से छूट मिल चुकी है और लोग अब पहले की तरह प्रतिदिन अपने रोजमर्रा के कामकाज के लिए घरों से निकल रहे हैं, इसलिए पीक टाइम में मेट्रो स्टेशनों पर रश और बढ़ गया है, जिसके चलते रोज औसतन 300 बार स्टेशनों पर यात्रियों की एंट्री को रोकना पड़ता है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/WSe3FsD

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी