एनएसयूआई ने विदेश मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया, यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने की मांग
नई दिल्ली: कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने छात्रों की सुरक्षित वापसी की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को विदेश मंत्रालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि यूक्रेन में पिछले 10 दिनों से युद्ध जैसे हालात हैं और इन छात्रों के माता-पिता सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, ''यूक्रेन में करीब 20,000 युवा काम कर रहे हैं और पढ़ रहे हैं। छात्र पहले से ही भारी कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं और अब इस कठिन परिस्थिति में विमानन कंपनियां उन्हें वापस लाने के लिए 80,000 से एक लाख रुपये वसूल रही हैं।'' भारत ने रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद अपने नागरिकों को यूक्रेन से थल सीमा के जरिए बाहर निकालने की कवायद तेज कर दी है। पीएम मोदी ने बृहस्पतिवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात भी की और तत्काल हिंसा रोकने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान पुतिन को यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों, खासकर छात्रों की सुरक्षा से जुड़ी भारत की चिंताओं से भी अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षित वापसी भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/UeOBRDG
Comments
Post a Comment