क्या मुंबई लोकल में मिलेगी सबको एंट्री? बॉम्बे HC आज सुना सकता है फैसला

मुंबई: पिछले दो साल से मुंबई लोकल(Mumbai Local) में सामान्य लोगों को लोकल में यात्रा की अनुमति नहीं है। राज्य सरकार(Maharashtra Government) ने अब दो टीका लगा चुके लोगों को यात्रा की छूट दी हुई है, लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट() में सभी लोगों को लोकल में प्रवेश देने की मांग की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने के विरुद्ध हाई कोर्ट में जनहित याचिकाएं दायर की गई थीं। सोमवार को इनकी सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार से पूछा कि बिना टीके वाले यात्रियों पर यात्रा-प्रतिबंध वापस लेंगे? किसी भी स्थिति में मिले अनुमति न्यायमूर्ति दत्ता और न्यायमूर्ति एम़ एस़ कार्णिक की खंडपीठ दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी, जिनमें मांग की गई थी कि मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) के सभी लोगों को लोकल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति दी जाए, भले ही उनके कोविड-रोधी टीकाकरण की स्थिति कुछ भी हो। जनहित याचिकाओं में महाराष्ट्र सरकार द्वारा पिछले साल जुलाई और अगस्त में जारी तीन अधिसूचनाओं को चुनौती दी गई थी, जिनमें बिना टीकाकरण वाले लोगों को मुंबई की जीवन रेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेन में यात्रा करने से रोक दिया गया था। एकतरफा था प्रतिबंध का फैसला पिछली सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने उन तीन अधिसूचनाओं की फाइल राज्य सरकार से मांगी थीं, जिन्हें चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने महसूस किया था कि बिना टीकाकरण वाले लोगों को लोकल ट्रेन में यात्रा करने से रोकने का निर्णय तत्कालीन मुख्य सचिव सीताराम कुंटे द्वारा एकतरफा लिया गया था। कोर्ट ने सोमवार को कहा, 'मुख्य सचिव को आदेश (इस तरह के प्रतिबंध की अधिसूचना) वापस लेना होगा। उनके पूर्ववर्ती (कुंटे) ने जो कुछ भी किया है, वह कानून के अनुरूप नहीं है।' महाराष्ट्र में सुधर गई है स्थिति कोर्ट ने कहा, 'इस प्रतिबंध को वापस लें और लोगों को लोकल में सफर अनुमति दें। अब, कोविड-19 की स्थिति में सुधार हुआ है। महाराष्ट्र ने इसे बहुत अच्छी तरह से संभाला है। आप बदनामी क्यों लेना चाह रहे हैं?' कोर्ट ने कहा कि सरकार को समझदारी दिखानी चाहिए और इस मुद्दे को प्रतिकूल मुकदमे के रूप में नहीं लेना चाहिए। इसके साथ ही इसने मंगलवार को दोपहर तक मुख्य सचिव से जवाब दाखिल करने को कहा। बढ़ रही है यात्रियों की संख्या दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा टीका लगा चुके लोगों को यात्रा की अनुमति देने के बाद लोकल में भीड़ बढ़ी है। अब मुंबई लोकल में रोजाना करीब 55 लाख यात्री सफर करते हैं। कोविड से पहले 80 लाख लोग सफर किया करते थे। तीसरी लहर के कारण यात्रियों की संख्या में गिरावट जरूर आई थी, लेकिन अब लगातार इजाफा हो रहा है। mumbai latest news, mumbai local train, , , , bombay high court, , , ,


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/LiUWaMP

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी