सीएनजी पर वैट कम होने से टैक्सी-रिक्शा चालकों को राहत, नई दरों से प्रति किलो 5.75 रुपये का फायदा होगा

मुंबईः पिछले 7 महीनों में महाराष्ट्र में सीएनजी(CNG) के दाम करीब 20 रुपये तक बढ़े हैं। लेकिन शुक्रवार को राज्य सरकार(Maharashtra Government) द्वारा बजट में सीएनजी पर वैट 13.5 फीसद से घटाकर 3 फीसद करने से कुछ हद तक राहत मिलेगी। मुंबई(Mumbai) में अभी सीएनजी की रेट 66 रुपये प्रति किलो है। 3 फीसद वैट के हिसाब से नई दरें लगाने से प्रति किलो 5.75 रुपये का फायदा होगा। महानगर गैस लिमिटेड ने जुलाई 2021 में सीएनजी की कमत में ₹2.58 रुपये प्रति किलो का इजाफा किया था। जुलाई में सीएनजी की कीमत ₹50 रुपये प्रति किलो से कम थी। इसके बाद अक्टूबर में फिर गैस की कीमतों में इजाफा हुआ। अक्टूबर में सीएनजी में ₹2 रुपये प्रति किलो की वृद्धि की गई। इसके बाद सीएनजी की कीमत ₹ 54.57 रुपये प्रति किलो हो गई। इसके बाद नवंबर में एक बार फिर कीमतों में वृद्धि हुई। नवंबर में सीएनजी में ₹3.06 रुपये प्रति किलो के हिसाब से वृद्धि की गई। इसके बाद सीएनजी की कीमत ₹61.50 रुपये प्रति किलो हो गई। पिछले महीने 17 दिसंबर को एक बार फिर मुंबई में मुंबई में सीएनजी की कीमत ₹63.50 रुपये प्रति किलो हो गई। अब मुंबई में सीएनजी की कीमत ₹66 रुपये प्रति किलो है। यह घोषणाएं भी - मुंबई के बाहर नांदेड़, अहमदनगर, अमरावती, जालना, भंडारा और सातारा में 50 बेड का ट्रॉमा केयर यूनिट - मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए 60 सरकारी अस्पतालों में आधुनिक 'फेको' उपचार प्रणाली - 200 बेड के सरकारी अस्पताल में बिना सर्जरी के किडनी स्टोन निकालने के लिथोट्रिप्सी उपचार प्रणाली - कैंसर रोग निदान के लिए 8 मोबाइल वैन - टाटा कैंसर रिसर्च सेंटर व अस्पताल को रायगड जिला के खालापुर में 10 एकड़ जमीन आयुर्वेदिक अस्पताल और औषधीय वनस्पतियों के रोपण के लिए दी जा रही है। - हर जिले में 100 बेड का महिला व नवजात शिशु अस्पताल शुरू किए जाएंगे - जालना में बनेगा मेन्टल अस्पताल


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/7pUxme1

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी