सीएनजी पर वैट कम होने से टैक्सी-रिक्शा चालकों को राहत, नई दरों से प्रति किलो 5.75 रुपये का फायदा होगा
मुंबईः पिछले 7 महीनों में महाराष्ट्र में सीएनजी(CNG) के दाम करीब 20 रुपये तक बढ़े हैं। लेकिन शुक्रवार को राज्य सरकार(Maharashtra Government) द्वारा बजट में सीएनजी पर वैट 13.5 फीसद से घटाकर 3 फीसद करने से कुछ हद तक राहत मिलेगी। मुंबई(Mumbai) में अभी सीएनजी की रेट 66 रुपये प्रति किलो है। 3 फीसद वैट के हिसाब से नई दरें लगाने से प्रति किलो 5.75 रुपये का फायदा होगा। महानगर गैस लिमिटेड ने जुलाई 2021 में सीएनजी की कमत में ₹2.58 रुपये प्रति किलो का इजाफा किया था। जुलाई में सीएनजी की कीमत ₹50 रुपये प्रति किलो से कम थी। इसके बाद अक्टूबर में फिर गैस की कीमतों में इजाफा हुआ। अक्टूबर में सीएनजी में ₹2 रुपये प्रति किलो की वृद्धि की गई। इसके बाद सीएनजी की कीमत ₹ 54.57 रुपये प्रति किलो हो गई। इसके बाद नवंबर में एक बार फिर कीमतों में वृद्धि हुई। नवंबर में सीएनजी में ₹3.06 रुपये प्रति किलो के हिसाब से वृद्धि की गई। इसके बाद सीएनजी की कीमत ₹61.50 रुपये प्रति किलो हो गई। पिछले महीने 17 दिसंबर को एक बार फिर मुंबई में मुंबई में सीएनजी की कीमत ₹63.50 रुपये प्रति किलो हो गई। अब मुंबई में सीएनजी की कीमत ₹66 रुपये प्रति किलो है। यह घोषणाएं भी - मुंबई के बाहर नांदेड़, अहमदनगर, अमरावती, जालना, भंडारा और सातारा में 50 बेड का ट्रॉमा केयर यूनिट - मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए 60 सरकारी अस्पतालों में आधुनिक 'फेको' उपचार प्रणाली - 200 बेड के सरकारी अस्पताल में बिना सर्जरी के किडनी स्टोन निकालने के लिथोट्रिप्सी उपचार प्रणाली - कैंसर रोग निदान के लिए 8 मोबाइल वैन - टाटा कैंसर रिसर्च सेंटर व अस्पताल को रायगड जिला के खालापुर में 10 एकड़ जमीन आयुर्वेदिक अस्पताल और औषधीय वनस्पतियों के रोपण के लिए दी जा रही है। - हर जिले में 100 बेड का महिला व नवजात शिशु अस्पताल शुरू किए जाएंगे - जालना में बनेगा मेन्टल अस्पताल
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/7pUxme1
Comments
Post a Comment