भारत में दम तोड़ रहा है कोरोना वायरस, पिछले 676 दिन में सबसे कम आए दैनिक मामले

नयी दिल्ली: भारत में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 (Corona case in india) के 3,116 नए मामले सामने आए, जो पिछले 676 दिनों में संक्रमण के सबसे कम दैनिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर (Total Corona Case In India) 4,29,90,991 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 38,069 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान 47 और मरीजों की मौत होने से देश में कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,15,850 हो गई है। लगातार घट रहे हैं मामले आंकड़ों के अनुसार, कुल संक्रमितों के मुकाबले उपचाराधीन मरीजों की संख्या 0.09 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से ठीक होने की दर में भी और सुधार हुआ है तथा यह 98.71 प्रतिशत तक पहुंच गयी है। मंत्रालय ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,490 की कमी आई है। आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.41 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.50 प्रतिशत है। 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे केसमंत्रालय ने बताया कि अब तक 4,24,37,072 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि मृत्युदर 1.20 प्रतिशत है। इस बीच, देश में अब तक कोविड-19 टीके की 180.13 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। कोरोना गाइडलाइंस फॉलों करने का अनुरोध देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 180 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में कहा, ‘180 करोड़ खुराक देने की संख्या पार हो गई है। जन-भागीदारी की भावना से संचालित, दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नयी ऊंचाइयों को छू रहा है। टीका लगवाने के बाद भी कोविड से बचाव की सावधानियों का पालन करते रहें।’ वैक्सीनेशन भी रेकॉर्ड स्तर पर पहुंचास्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को शाम सात बजे तक 17,82,501 खुराक दी गई। देर रात तक, दिन की अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। मंत्रालय ने कहा कि भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज शनिवार को 180 करोड़ (1,80,10,69,235) के आंकड़े को पार कर गया। मंत्रालय ने कहा कि लाभार्थियों की पहचान की गई श्रेणियों में अब तक 2.12 करोड़ से अधिक एहतियाती खुराक दी जा चुकी है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/gkMd9pu

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी