दिल्ली में इस हफ्ते ऐसी गर्मी पड़ेगी सब रेकॉर्ड टूट जाएंगे, बाहर निकले तो झुलसा डालेंगे लू के थपेड़े
अप्रैल के आखिरी हफ्ते में बाहर निकलना दिल्ली वालों के लिए बड़ा मुश्किल रहने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का पूर्वानुमान कहता है कि इस हफ्ते कुछ जगहों पर पारा 46 डिग्री तक जा सकता है। IMD के अनुसार, 27 और 28 अप्रैल को सफदरजंग बेस स्टेशन का तापमान 43-44 डिग्री तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग की माने तो राजधानी के कुछ हिस्सों में दिन के वक्त पारा 45-46 डिग्री को छू सकता है। इसका मतलब यह कि अप्रैल के सर्वाधिक तापमान का रेकॉर्ड टूट सकता है। दिल्ली में अप्रैल के महीने का अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री रहा है। तक 28 अप्रैल से जरूर राहत मिलने की उम्मीद है जब वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर पूरे उत्तर पश्चिम भारत पर पड़ेगा।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/X8EjMbw
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/X8EjMbw
Comments
Post a Comment