नया खतराः दिल्ली के स्कूल में ‘टोमैटो फीवर’ के मामले, बच्चों को सेफ रखने के लिए एक्सपर्ट दे रहे हैं ये सलाह

नई दिल्ली: ईस्ट दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में हाथ, पैर और मुंह की बीमारी (हैंड, फुट, माउथ डिजीज HFMD) के केस सामने आए हैं। बच्चों को होने वाली इस बीमारी के मामले का पता चलने के बाद प्रीत विहार के मदर्स ग्लोबल स्कूल ने उस क्लास का सेक्शन बंद कर दिया, जिसके ये स्टूडेंट्स हैं। बच्चों की तबियत ठीक है। हालांकि, इस बीमारी को लेकर उलझन के बीच कुछ पैरंट्स ने बच्चों को गुरुवार को स्कूल नहीं भेजा। प्रीत विहार के मदर्स ग्लोबल स्कूल में क्लास 3 में ऐसे दो केस सामने आए हैं। स्कूल के प्रिंसिपल अर्चना मनोचा ने बताया कि बुधवार को हमें पता चला कि क्लास 3 के दो स्टूडेंट्स को हैंड, फुट, माउथ डिजीज हुई है। यह बच्चे दो-तीन दिन से स्कूल नहीं आ रहे थे। पैरंट्स से पता चलने के बाद हमने डॉक्टर से सलाह ली और क्लास 3 का यह सेक्शन बंद कर दिया गया। पांच दिन तक क्लास बंद रहेगी। इस बच्चों की क्लासेज ऑनलाइन मोड से हो रही हैं। बाकी स्कूल सैनेटाइजेशन पर पूरा ध्यान दे रहा है।

from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/CLvs84F

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी