दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम... बारिश लाई आफत, आज भी बचकर निकलें
दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों का बाहर निकलना दूभर हो गया है। शनिवार को कई जगह स्कूल बंद हैं। लोगों को घर से काम करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। फरीदाबाद में बारिश के चलते शहर के तीनों अंडरपास बंद कर दिए गए हैं। नगर निगम कर्मचारियों-अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। गुरुग्राम में भी जगह-जगह जलभराव है। बारिश की संभावना देखते हए नोएडा, गाजियाबाद में 8वीं तक के सभी स्कूल शनिवार को भी बंद रहेंगे। आज भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने 'येलो' अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश और ट्रैफिक से जुड़ी सभी अपडेट्स देखिए।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/1Ks6eHm
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/1Ks6eHm
Comments
Post a Comment