अलर्ट! मौसम की मार कर रही दिल्लीवालों को बीमार, मरीज बढ़े, अस्पताल भरे
विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः मौसम की मार दिल्लीवालों को बीमार कर रही है। पिछले दिनों हुई लगातार बारिश और फिर अचानक कम हुए तापमान की वजह से डेंगू, वायरल, एच1एन1 से बीमार पड़ रहे लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। दिल्ली के हर बड़े अस्पताल में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज पहुंच रहे हैं। न केवल ओपीडी बेसिस पर बल्कि कुछ मरीजों को इलाज के लिए एडमिट करने की भी नौबत आ रही है। डॉक्टर का कहना है कि कुछ मरीजों में गंभीर कॉम्प्लिकेशन भी मिल रहा है। मैक्स के इंटरनल मेडिसिन विभाग के एक्सपर्ट डॉक्टर रोमेल टिक्कू ने कहा कि वायरल और स्वाइन फ्लू पिछले एक महीने से ज्यादा आ रहे हैं। वायरल में कुछ मरीजों को ही एडमिट करने की नौबत आती है, अधिकांश मरीजों का ओपीडी बेसिस पर इलाज हो रहा है। लेकिन अभी सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज आ रहे हैं। कुछ लोगों में यह क्रिटिकल हो रहा है। लिवर में संक्रमण का असर मिल रहा है। डॉक्टर ने कहा कि रोजाना डेंगू के मरीज आ रहे हैं। बेड की कमी के बारे में उनका कहना था कि दिल्ली के बड़े अस्पतालों में तो बेड हमेशा भरे रहते हैं, यह कोई नहीं बात नहीं है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/X4ln8jp
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/X4ln8jp
Comments
Post a Comment