कल से इंडिया गेट पर पिकनिक वाले दिन, रूट बदल गए हैं, कहां से जाएं देख लें

विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की शाम को सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन करने वाले हैं। इसके बाद आम लोग पहले की तरह ही इंडिया गेट और उसके आस-पास के लॉन्स में आ-जा सकेंगे। चूंकि यहां कई सारी नई सुविधाएं विकसित की गई हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि उद्घाटन के तुरंत बाद बड़ी संख्या में लोग नए सेंट्रल विस्टा को देखने के लिए यहां पहुंच सकते हैं। इससे पहले कार्यक्रम के दौरान वीआईपी मूवमेंट भी रहेगा। इसे देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत गुरुवार को शाम 6 बजे से रात 9 बजे के बीच इंडिया गेट और उसके आस-पास के रास्तों से ट्रैफिक को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रहेगी। देखें आज और कल के लिए क्या हैं इंतजाम।

from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/IHXzPmB

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी