चूक गए तो बिल आएगा फुल, दिल्ली में फ्री बिजली बिल का 'Hi' कोड समझिए

दिल्‍लीवालो! अगर अभी चूक गए तो अगले महीने बिजली का बिल चौंका सकता है। जी हां, सरकार ने बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी को वॉलंटरी (ऐच्छिक) कर दिया है। मतलब अब आपको बिजली सब्सिडी (Electricity Subsity In Delhi) चाहिए तो उसके लिए अप्‍लाई करना होगा। सब्सिडी मिलती रहे, इसके लिए हर साल अप्लिकेशन की यह कवायद करनी होगी। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वॉलंटरी सब्सिडी स्‍कीम की शुरुआत की है। 1 अक्‍टूबर के बाद से, जिन कंज्‍यूमर्स ने अप्‍लाई किया होगा, सिर्फ उन्‍हीं को बिजली बिल में डिस्‍काउंट मिलेगा। दिल्‍ली में बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन- ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से किया जा सकता है। बिजली सब्सिडी के लिए अप्‍लाई करने की पूरी प्रक्रिया हम आपको आगे बताएंगे। पहले जान लीजिए दिल्‍ली में बिजली सब्सिडी का गणित क्‍या है।

from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/R1HVc0z

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी