2 साल बाद बिना पाबंदियां बजेंगी शहनाई, शादी के मुहूर्त हैं काफी कम, देख लें पूरी लिस्ट
नई दिल्लीः नवंबर से शादियों का सीजन शुरू हो रहा है। इस बार शादियों के कम मुहूर्त होने की वजह से बैंक्वेट हॉल, खाने, बैंड आदि के इंतजाम में मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं कोविड के कारण बीते दो साल में बहुत से लोगों ने शादियां टाली भी, ऐसे में इस बार खूब शहनाइयां बजने वाली हैं। हालांकि महंगाई की मार रौनक को कुछ फीका जरूर कर रही है। दो साल में शादियों का बजट 30 से 35 प्रतिशत बढ़ चुका है। कोविड के बाद यह पहला सीजन होगा, जब शादियों में महामारी और पाबंदियों की खलल नहीं होगी। हिंदू धर्म में शादियां देवउठनी एकादशी से शुरू हो जाती हैं। इस बार देवउठनी एकादशी चार नवंबर को है। इस दिन शादी के लिए मुहूर्त निकलवाने की जरूरत नहीं रहती। इसे अनसूज साया या अबूझ साया भी कहा जाता है। इस दिन ऐसे लोग भी शादियां करवाते हैं जिनकी शादियों में समस्याएं आ रही होती हैं।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/f62tbT3
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/f62tbT3
Comments
Post a Comment