दिल्ली में मास्क ना पहनने पर अब नहीं लगेगा जुर्माना, लेकिन एक्सपर्ट की भी सुन लीजिए...

विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः दिल्ली में अब मास्क ना पहनने पर जुर्माना नहीं लगेगा। कोविड-19 के घटते मामले के बीच सार्वजनिक स्थानों पर मास्क ना पहनने पर लगने वाला 500 रुपये का जुर्माना हटा दिया गया है। हालांकि विशेषज्ञों की सलाह है कि कोरोना बीत जाने के बावजूद मास्क पहनना कई तरह से फायदेमंद है और आने वाले दिनों में भीषण प्रदूषण और संक्रमण से बचाने में मदद करेगा। कोविड को लेकर 22 सितंबर को राजनिवास में हुई डीडीएमए की मीटिंग में हुई चर्चा के आधार पर मास्क ना पहनने पर लगने वाले 500 रुपये के जुर्माने को वापस लेने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा, कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों के लिए दिल्ली में बने तीन कोविड केयर सेंटर को बंद कर दिया गया है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने यह जानकारी दी है। इस मीटिंग में सर्वसम्मति से कहा गया कि मास्क पहनना कोविड के उचित व्यवहार को बनाए रखने में फायदेमंद है। हालांकि, यह सहमति बनी कि अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के आदेश के तहत महामारी अधिनियम को 30 सितंबर से आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/pLilQjF

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी