धीमी मौत दे रही दिल्ली-NCR की जहरीली हवा! 33 सिगरेट के बराबर जहर, कौन सा मास्क PM10 और PM2.5 से बचाएगा? जानें
दिल्ली-एनसीआर की हवा में 'जहर' बढ़ता जा रहा है। जैसे-जैसे सर्दियां करीब आ रही हैं, सुबह में स्मॉग की मोटी चादर छाई दिखती है। प्रदूषणकारी कणों की मात्रा इतनी बढ़ गई है कि आंखें जलने लगी हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह 11 बजे आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स 454 था जो 'गंभीर' स्थिति दर्शाता है। यहां PM2.5 और PM10 जैसे कण हवा में जहर घोल रहे हैं। SAFAR के अनुसार, दिल्ली यूनिवर्सिटी का AQI 355 है, मथुरा रोड का AQI 340 और नोएडा का AQI 392 तक पहुंच गया है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, इतनी खराब हवा शरीर को खासा नुकसान पहुंचा सकती है। त्वचा को भी नुकसान हो सकता है। संभव हो तो घर से बाहर न निकलें। अगर निकलें तो मास्क जरूर लगाएं। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण क्यों होता है, कौन जिम्मेदार है और प्रदूषण से बचने को कौन सा मास्क यूज करना है, पढ़िए।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/eIS3yXQ
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/eIS3yXQ
Comments
Post a Comment