आश्रम फ्लाइओवर बंद, नए साल में जाम से बचना है तो ये मैप देख लीजिए
दिल्ली से नोएडा, गाजियाबाद आने-जाने वालों को अगले कुछ दिन परेशानी उठानी पड़ेगी। व्यस्त आश्रम फ्लाइओवर के दोनों कैरिजवे 1 जनवरी 2023 से बंद हो जाएंगे। फ्लाइओवर के एक्सटेंशन को DND फ्लाइवे से जोड़ा जाना है। जब तक काम पूरा नहीं हो जाता, आश्रम फ्लाइओवर से जुड़ने वाली सड़कों पर ट्रैफिक बंद/डायवर्ट रहेगा। इस दौरान फ्लाइओवर के नीचे दोनों तरफ जो सड़क है, वह चालू रहेगी। पुलिस के अनुसार- आउटर रिंग रोड, DND फ्लाइओवर, मथुरा रोड, आश्रम चौक से गुजरने वाले दोनों कैरिजवे, के ट्रैकिफ में परेशानी आएगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने डीटेल्ड एडवायजरी जारी करते हुए वैकल्पिक रास्ते सुझाए हैं। लोगों को अस्पताल, ISBTs, रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट पहुंचने के लिए पहले से प्लान करने की सलाह दी गई है। नए साल में अगर आप जाम के झाम से बचना चाहते हैं तो मैप से समझिए, आश्रम फ्लाइओवर के ट्रैफिक की वैकल्पिक व्यवस्था।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/8XjQR60
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/8XjQR60
Comments
Post a Comment