दिल्‍ली को छूकर निकल गई बारिश, ठंड से राहत पर खुश न हों... समझिए क्‍यों यह पसीने छुड़ाने वाली बात है

मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर फेल रही। दिल्‍ली में 24 से 27 फरवरी के बीच हल्की बारिश का पूर्वानुमान था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अंदाजा गलत निकला। बादल छाए तो जरूर लेकिन दिल्‍ली में बारिश कराए बिना ही निकल गए। शीतलहर से राहत मिली हुई है मगर ठंड कम लगने पर खुश न हों। बारिश पर IMD का अनुमान गलत साबित होना चिंताजनक है। दुनियाभर की मौसम एजेंसियां 2022 के मुकाबले 2023 में कहीं ज्यादा गर्मी पड़ने की आशंका जता रही हैं। इस साल अल नीनो के लौटने की भी संभावना है। अगर ऐसा हुआ तो भारत के लिए दोहरी मुश्किल होगी। एक तो तापमान काफी ज्यादा रहेगा, ऊपर से मॉनसून के दौरान होने वाली बारिश में कमी आएगी। अल नीनो तीन साल बाद वापस आ रहा है। अल नीनो का भारत पर क्या प्रभाव पड़ता है और 2023 में मौसम कैसा रहेगा, आइए जानते हैं।

from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/hZ9pA0y

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी