LIVE: दिल्ली में शीतलहर ने तोड़ा रेकॉर्ड, आज सर्दी से मिलेगी राहत पर रात में बूंदाबांदी
Delhi NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर को अब शीतलहर से कुछ दिन राहत रहेगी। गुरुवार सुबह दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा व आसपास बादल छाए रहे। छिटपुट बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, आज रात तक हल्की बारिश होने के आसार हैं। इसके बाद 23 व 24 जनवरी को बारिश व ओले की आशंका व्यक्त की गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। गलन वाली सर्दी से लोगों को बहुत हद तक राहत मिल सकती है। दिल्ली में कड़ाके की सर्दी ने रेकॉर्ड तोड़ दिया है। जनवरी में अभी तक आठ दिन शीतलहर का प्रकोप रहा है। यह 12 साल की सबसे अधिक शीतलहर वाली जनवरी बन चुकी है। इतना ही नहीं इस जनवरी में 6 दिन तापमान 3 डिग्री या इससे कम रहा है। 12 सालों में तीन दिन से अधिक ऐसा नहीं हुआ।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/A5tOeVc
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/A5tOeVc
Comments
Post a Comment