रोड, मेट्रो, रेल... सब मिलेगा! सराय काले खां RRTS स्टेशन से जहां चाहें वहां जाएं
सराय काले खां में बन रहा RRTS स्टेशन ट्रांसपोर्ट के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन साबित होगा। इसे मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब की तरह विकसित किया जा रहा है। सराय काले खां RRTS स्टेशन रोड, मेट्रो और रेल जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सभी माध्यमों से जुड़ा रहेगा। पैसेंजर्स बिना स्टेशन से बाहर निकले ही एक ट्रांसपोर्ट मोड से दूसरे में मूव कर जाएंगे। इसके लिए स्टेशन पर लिफ्ट, एस्केलेटर्स और फुट ओवरब्रिज मौजूद होंगे। सराय काले खां RRTS स्टेशन पूरा होने के बाद वीर हकीकत राय ISBT, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और पिंक लाइन पर हजरत निजामुद्दीन मेट्रो स्टेशन से कनेक्ट रहेगा। RRTS स्टेशन के ठीक नीचे सिटी बस इंटरचेंज की सुविधा भी रहेगी। स्टेशन का एक गेट आश्रम की ओर रिंग रोड पर भी बनाया जा रहा है जिससे यात्रियों को आने-जाने में आसानी हो। समझें, सराय काले खां RRTS स्टेशन कैसे भविष्य की यात्रा का खाका खींचने जा रहा है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/ARwjMc3
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/ARwjMc3
Comments
Post a Comment