'पुलिस ने कॉलर पकड़कर घसीटते हुए निकाला', महरौली में टूटते रहे घर, चेहरों पर दिखी बेबसी

महरौली में डीडीए की कार्रवाई से प्रभावित लोगों का आरोप है कि अर्धसैनिक बल और पुलिस ने कई लोगों को बल पूर्वक घरों से बाहर निकाला था। बिल्डिंग की तरफ आने वाले दोनों रास्तों पर बैरिकेड्स लगाकर पुलिस के जवान शाम तक तैनात कर दिए गए थे। एक घंटे से अधिक समय तक पुलिस ने गली के बाहर किसी को जाने नहीं दिया। लोगों का आरोप है कि उन्हें नजरबंद की स्थिति से गुजरना पड़ा। उन्हीं लोगों को बाहर जाने दिया गया, जो सामान लेकर वहां से कहीं और जाना चाहते थे। किसी बाहरी व्यक्ति को पुलिस ने गली के अंदर नहीं आने दिया। लोगों को मीडिया से भी मिलने नहीं दिया गया था। सुबह से अपने घरों से निकाले गए लोग पूरे दिन उसी गली में अपने सामान के साथ रोते बिलखते खड़े रहे। छोटे बच्चों की हालत बहुत खराब हो रही थी। गली की एक दुकान से लोग बिस्कुट और ब्रेड खरीदकर अपने बच्चों को खिला रहे थे।

from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/GRfcqU2

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी