धायं, धायं, धायं... बैग में सारे नोट भर दो... दिल्ली के मॉडल टाउन के बैंक में लुटेरे ने मचा दी खलबली
दिल्ली के मॉडल टाउन एरिया का एक प्राइवेट बैंक। 30 साल का इमरान भीतर घुसता है। बैंक स्टाफ को बताता है कि उसे कैश जमा करना है। चेकबुक बैग में है। स्टाफ उसे काउंटर की तरफ भेजता है। अगले कुछ सेकेंड्स में इमरान पूरे बैंक का मुआयना करता है। फिर बैग से चेकबुक की जगह सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल निकालता है। पिस्टल लहराते हुए काउंटर पर बैठे बैंक कर्मचारियों की तरफ बैग फेंकता है और बोलता है इसमें कैश भर दो। वो हिचकिचाते हैं तो इमरान जान से मारने की धमकी देता है और धायं... धायं... धायं... हवा में पांच राउंड फायर करता है। बैंक में अफरातफरी मच जाती है। कोई मेज के नीचे तो कोई काउंटर के पीछे छिप जाता है। गोलियों की गूंज दूर तक सुनाई देती है। पुलिस अलर्ट हो जाती है। तीन पुलिसकर्मी भीतर दाखिल होते हैं। एक इमरान को चुनौती देता है और बाकी दो ट्रिगर दबाने से पहले ही उसे दबोच लेते हैं। दिल्ली में 'मनी हाइस्ट' की पूरी कहानी पढ़िए।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/hRSFECX
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/hRSFECX
Comments
Post a Comment