'जिंदगी भर की कमाई गई, बच्चों की पढ़ाई के सपने भी टूटे', महरौली में तीसरे दिन भी चला बुलडोजर
राम त्रिपाठी, महरौली: पुलिस के लाठीचार्ज के साथ डीडीए की फॉरेस्ट लैंड में बनी संपत्तियों को ढहाने की कार्रवाई रविवार को तीसरे दिन भी जारी रही। डीडीए के एक्शन से टूटी दीवारों के साथ खड़ी 14 फ्लैटों की बिल्डिंग के ढांचे में स्कूली बच्चे अपनी कॉपी और किताबें ढूढ़ते दिखे। इस बिल्डिंग के खिलाफ डीडीए ने शनिवार को एक्शन लिया था। 50-50 गज के बने उन फ्लैटों को लोगों ने साढ़े 13 लाख रुपये में बिल्डर से खरीदा था। डीडीए के एक्शन पर लोग कहते हैं कि उनके सपने तो टूटे ही, अब स्कूल में पढ़ने वाले उनके बच्चों का भविष्य भी खराब होने जा रहा है। प्रभावित लोगों की एक शिकायत यह भी है कि एक्शन लेने का समय डीडीए ने गलत चुना है। फरवरी-मार्च में बच्चों की सालाना परीक्षा का समय होता है। बिल्डिंग तोड़ी जाने के बाद उसमें रहने वाले लोग वहां से दूर चले गए हैं। ऐसे में कुछ परिवारों के बच्चे अपने स्कूलों में एग्जाम देने नहीं आ सकते हैं। कई स्टूडेंट्स की कॉपी और किताबें भी मलबे में दबी देखी जा सकती हैं।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/8MrSVuq
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/8MrSVuq
Comments
Post a Comment