ऐसा क्या हुआ कि रात में पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा, दोनों की खुदकुशी पर हुआ खत्म

विशेष संवाददाता, ​नई दिल्ली: साउथ जिले के डिफेंस कॉलोनी स्थित हुडको प्लेस में बुधवार रात पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में पति ने जहरीला पदार्थ पी लिया। पत्नी सफदरजंग अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने पति को मृत करार दिया। पत्नी घर लौटी और देर रात खुद भी जहर पीकर जान दे दी। सफदरजंग अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद दोनों की बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है। मृतक पति अजय पाल सिंह (37) और पत्नी मोनिका (32) दोनों मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक, अजय पाल सिंह अपनी पत्नी मोनिका के साथ हुडको प्लेस स्थित ट्रांजिट कैंप में रहते थे। वो डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) सेल में ऑपरेशन ऑफिसर थे। पति-पत्नी के बीच बुधवार रात झगड़ा हो गया। गुस्से में अजय ने रात करीब 11 बजे जहरीला पदार्थ खा लिया। पत्नी मोनिका तुरंत अजय को सफदरजंग अस्पताल ले गईं, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पति की मौत की खबर मोनिका को दी गई तो वो सन्न रह गई। घर लौटकर कमरा भीतर से बंद कर खुद भी जहर पी लिया।

from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/nd4Nmsj

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी