दिल्ली में आज और कल बारिश का येलो अलर्ट, घर से निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल
नई दिल्ली: राजधानी में गर्मी का प्रकोप मंगलवार को भी बना रहा। दोपहर तक तेज धूप की वजह से लोग बेहाल रहे। नजफगढ़ में लगातार तीसरे दिन अधिकतम तापमान 46 डिग्री से अधिक रहा। लेकिन दोपहर बाद करीब चार बजे के आसपास बादल दिखाई देने लगे। हवाओं की गति भी सात बजे तक तेज हो गई। कुछ जगहों पर हल्की आंधी चली। उम्मीद है कि बुधवार को आंधी और बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा हो जाएगा। बारिश और आंधी को देखते हुए 24 और 25 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/kiOpLq7
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/kiOpLq7
Comments
Post a Comment