नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाइट हाउस में अमेरिकी पत्रकार के सवाल पर जिस अंदाज में जवाब दिया था, वही कांग्रेस में भी दिखा। अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने 14 बार 'लोकतंत्र' शब्द का इस्तेमाल किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उन्होंने बार-बार 'लोकतंत्र' शब्द पर जोर दिया था। भारत ने अमेरिका और अन्य पश्चिमी लोकतंत्रों के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए बार-बार अपनी लोकतांत्रिक साख का प्रदर्शन किया है। साफ है कि अधिकारों और स्वतंत्रता में कमी के आरोप को दरकिनार करते हुए मोदी ने उसी भाव को फिर पेश किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 'लोकतांत्रिक भावना के विकास में, भारत लोकतंत्र की जननी है।' पीएम ने कहा, 'पिछले साल, हमने किसी न किसी रूप में एक हजार साल के विदेशी शासन के बाद, आजादी के 75 साल से अधिक की उल्लेखनीय यात्रा का जश्न मनाया। यह सिर्फ लोकतंत्र का ही नहीं, बल्कि विविधता का भी उत्सव था।' from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/3E79cjF