बपरजय न दलल-नएड क भगय आज भ हग बरश घर स नकलन स पहल पढ ल मसम क अपडट

नई दिल्ली: बिपरजॉय के लैंडफॉल के बाद शुक्रवार दोपहर से इसका असर राजधानी दिल्ली में भी दिखाई दिया। सुबह से छाई धूप के बाद दोपहर में घने-काले बादल छा गए। ठंडी हवाओं के झोंके चलने से लोगों को राहत भी मिली। इसके बाद देखते ही देखते बारिश भी शुरू हो गई। इससे पहले मई 2021 में गुजरात में तौकते तूफान के टकराने के बाद राजधानी में महज 24 घंटे के दौरान 100 एमएम से अधिक बारिश हो गई थी। हालांकि इस बार उस तरह की बारिश से इनकार किया जा रहा है। हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पिछले कई दिनों से गर्मी से परेशान लोगों को इस बदले मौसम ने राहत दी। मौसम विभाग के अनुसार, 18 व 19 जून को मौसम सबसे अधिक सुहावना रहेगा। अधिकतम तापमान महज 34 और 35 डिग्री तक गिर सकता है। अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री रहा। यह सामान्य है। हवा में नमी का स्तर 42 से 87 प्रतिशत तक रहा।

from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/EA9YPKL

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी