दिल्लीवालो! डेन-टू से बचकर रहना है...ये है डेंगू का सबसे खतरनाक ‘डंक’
नई दिल्ली: 2021 के बाद एक बार फिर दिल्ली में डेंगू का खतरनाक स्ट्रेन माना जाने वाला डेन-टू का संक्रमण पाया गया है। दिल्ली सरकार द्वारा कराई गई जांच में यह खुलासा हुआ है। डॉक्टरों का मानना है कि देश में अब तक डेंगू के चार स्ट्रेन मिले हैं, उनमें से सबसे ज्यादा खतरनाक यही स्ट्रेन होता है। इस स्ट्रेन में हेमरेजिक फीवर और ब्लीडिंग का खतरा ज्यादा रहता है। इसमें मरीज बेहोशी की स्थिति में चला जाता है। लेकिन साथ में एक्सपर्ट का यह भी कहना है कि यह समस्या सबको नहीं होती है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। 2021 में भी यही स्ट्रेन था। जरूरत यह है कि लोग बचाव पर ज्यादा ध्यान दें और मच्छर पनपने न दें।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/bMVnpN5
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/bMVnpN5
Comments
Post a Comment