अंडरग्राउंड होगी मेट्रो तब भी नहीं कटेगा फोन, जानें दिल्ली के 69 स्टेशनों पर क्या बदल रहा

दिल्‍ली मेट्रो के किसी भी रूट पर आगे मोबाइल नेटवर्क की दिक्‍कत नहीं होगी। सभी 69 अंडरग्राउंड स्‍टेशन पर 5G कवरेज देने की तैयारी है। अभी अंडरग्राउंड नेटवर्क से गुजरने पर कॉल ड्रॉप की समस्‍या आम है। दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बुनियादी ढांचे को मजबूत करना शुरू किया है। DMRC के अनुसार, 29 अंडरग्राउंड स्‍टेशनों पर काम पूरा हो चुका है। बाकी 40 पर काम चल रहा है। अधिकारियों के अनुसार, इसके अच्छे नतीजे भी देखने को मिल रहे हैं और नेटवर्क प्रॉब्लम से जुड़ी शिकायतें भी अब काफी कम हो गई हैं। डीएमआरसी का दावा है कि न सिर्फ एलिवेटेड सेक्शंस पर, बल्कि अंडरग्राउंड मेट्रो लाइनों पर भी नेटवर्क कनेक्टिविटी में अब काफी सुधार हुआ है, जिससे यात्रियों को भी काफी सुविधा हो रही है। इतना ही नहीं, आने वाले समय की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अब मेट्रो नेटवर्क के ज्यादातर हिस्से में 5जी कनेक्टविटी मुहैया कराने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/40YFsmW

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी