दिल्ली में मौसम की आंखमिचौली, कभी बादल छाए तो कभी धूप, आज से लौटेगी बूंदाबांदी
नई दिल्ली: बीते दो दिनों से हवाओं की वजह से सुबह और शाम लोगों को गर्मी से राहत मिली। अब गुरुवार से यह राहत छिन जाएगी। हल्की बूंदाबांदी होगी। इसकी वजह से नमी का स्तर एक बार फिर लोगों को काफी ज्यादा परेशान कर सकता है। पिछले तीन दिनों से हवाओं की वजह से तापमान सामान्य बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी बादल छाए रहेंगे। एक दो जगहों पर बूंदाबांदी की संभावना है। इसकी वजह से अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रह सकता है। दिल्ली में इस साल अब तक 762 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसत वार्षिक वर्षा 774 मिमी का लगभग 99 प्रतिशत है। पिछले चार महीनों में दिल्ली में सामान्य से अधिक बारिश हुई।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/EFjwlR6
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/EFjwlR6
Comments
Post a Comment