दिल्ली-नोएडा में बारिश रुठ कर बैठी, उमस भरी गर्मी छुड़ा रही पसीना, देखिए क्या है मौसम का अलर्ट
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश से एक-दो दिन हल्की राहत रही, लेकिन एक बार फिर से उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त के अंतिम दिनों में गर्मी सारे रेकॉर्ड तोड़ सकती है। तापमान 39 डिग्री तक जा सकता है। वहीं, सितंबर की शुरुआत 40 डिग्री के साथ हो सकती है। 14 दिन का हाल बताने वाली कुछ वेबसाइट के अनुसार 4 से 8 सितंबर यानी जी-20 समिट के आसपास तापमान 40 से 42 डिग्री रह सकता है। हालांकि मौसम विभाग ने अभी सिर्फ 31 अगस्त तक का ही आउटलुक जारी किया है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/eL62uZc
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/eL62uZc
Comments
Post a Comment