दिल्‍ली में मौसम की बदली चाल, पछुवा हवा ने तापमान पर लगाया ब्रेक

Weather Update: तेज गति से चल रही पश्चिमी हवाओं ने तापमान को बढ़ने से रोक रखा है। दो दिनों से तापमान सामान्य चल रहा है। हवाओं की वजह से उमस भरी गर्मी में भी लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को भी पश्चिमी हवाएं यूं ही चलेंगी। इसके बाद गुरुवार से हल्की बारिश वापसी कर सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भी 26.6 डिग्री रहा। हवा में नमी का स्तर 61 से 80 प्रतिशत तक रहा। वहीं पश्चिमी हवाएं तेज गति से चली। इसकी वजह से सुबह के समय मौसम काफी खुशनुमा रहा। क्लाइमेट चेंज की वजह से मौसम विभाग का दावा है कि 1980 से 2022 तक के औसत अधिकतम सालाना तापमान में भी इजाफा हो रहा है। नासा के गोडार्ड इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस स्टडीज के अनुसार, वैश्विक स्तर पर 1975 के बाद अधिक तेजी से गर्मी बढ़ रही है। राजधानी का आकलन भी यही बता रहा है।

from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/f1slrH8

Comments

Popular posts from this blog

34 मुसाफिरों समेत बस हाईजैक, कहानी में आया नया ट्विस्ट

किसान संगठन ने सुप्रीम कोर्ट से की मांग, बदले जाएं मध्यस्थता कमिटी के सदस्य

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!