स्कूल, ऑफिस, मॉल... G20 के दौरान दिल्ली में सब कुछ रहेगा बंद, ट्रैफिक को लेकर भी लगी पाबंदियां
नई दिल्ली: जी-20 समिट के दौरान ट्रैफिक से जुड़ी पाबंदियों को लेकर लोग खासे चिंतित हैं। पाबंदियां कब से लेकर कब तक लागू रहेंगी, किन-किन रास्तों पर ट्रैफिक मूवमेंट प्रतिबंधित रहेगा, कौन से रास्ते खुले रहेंगे और कैसे लोग एक जगह से दूसरी जगह आ-जा सकेंगे, इसको लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि लोगों का मूवमेंट बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं होगा, क्योंकि समिट के मद्देनजर 8, 9 और 10 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाएगा, जो शुक्रवार, शनिवार और रविवार के दिन लागू रहेगा। ऐसे में स्कूल, कॉलेज, दफ्तर आदि बंद रहने से लोगों को ज्यादा समस्या नहीं होगी। नई दिल्ली के एरिया को छोड़कर बाकी जगहों पर ट्रैफिक भी उतना ज्यादा प्रभावित नहीं होगा। केवल वीआईपी मूवमेंट के दौरान डायवर्जन किया जाएगा। अन्य जगहों पर रास्ते पूरी तरह बंद नहीं किए जाएंगे। ऐसे में लोग अपनी जरूरत के मुताबिक वैकल्पिक रास्तों से होकर ट्रैवल कर सकेंगे।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/YZTMhpl
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/YZTMhpl
Comments
Post a Comment