कभी बारिश, कभी उमस भरी गर्मी, दिल्ली-नोएडा में मौसम ले रहा फिरकी, पढ़िए IMD का अपडेट
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अगस्त के महीने में लोगों ने उमस भरी गर्मी का सामना किया। एकाध दिन छिटपुट बारिश हुई लेकिन वो बेअसर ही रही। पिछले साल की तरह इस बार भी अगस्त में मॉनसून की बारिश ने मायूस किया है। अब अगस्त के अंत तक बारिश होने की संभावना भी नहीं है। बारिश के अभाव में आज से उमस भरी गर्मी परेशान करेगी। 30 अगस्त तक अब मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। अगस्त में 100 एमएम बारिश भी नहीं हो पाई है जबकि राजधानी में सबसे अधिक बारिश अगस्त में ही होती है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/fu8yECF
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/fu8yECF
Comments
Post a Comment