Sharad Pawar News: सत्ता का मोह या कुछ... परिवार और पॉलिटिक्स, दो नावों पर सफर कर रहे शरद पवार क्या चाहते हैं?

एनसीपी में अजित पवार की बागवत के इतने दिनों बाद भी कोई दावे के साथ यह कहने की स्थिति में नहीं है कि शरद पवार के साथ कितने और अजित पवार के साथ एनसीपी के कितने सांसद और विधायक हैं। विधानसभा और लोकसभा के मॉनसून अधिवेशन में ऐसे कई मौके आए जब इस बारे में दूध का दूध और पानी का पानी हो सकता था। दोनों ही तरफ से ऐसा कुछ होने नहीं दिया गया। जाहिर है कि परिवार और पॉलिटिक्स इन दो नावों पर पैर रखकर शरद पवार सफर कर रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह सत्ता का मोह है। देश और राज्य में सत्ता चाहे किसी की भी हो, पवार परिवार और उनकी पार्टी एनसीपी की कोशिश अपना हिस्सा रिजर्व रखने की है। पवार खुद विपक्ष में धुरी बने रहना चाहते हैं और 2024 में बीजेपी के सत्ता में आने की स्थिति में अपने परिवार और पार्टी के लिए सत्ता का दरवाजा भी खुला रखना चाहते हैं।

from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/zZ5MuQA

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी