जालना में प्रदर्शनकारियों का बाल भी बांका हुआ तो पूरे महाराष्ट्र को लाकर खड़ा कर दूंगा, उद्धव ठाकरे ने श‍िंदे सरकार को ललकारा

मुंबई\जालना: महाराष्ट्र के जालना जिले में मराठा आरक्षण के लिए प्रदर्शन के दौरान हुई लाठी चार्ज की घटना के बाद राजनीत‍िक सरगर्मी तेज हो गई है। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के बाद श‍िवसेना बालासाहेब ठाकरे पार्टी के मुख‍िया और महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे, कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण और विधायक राजेश टोपे शन‍िवार शाम अंतरवाली सराती गांव पहुंचे। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा क‍ि महाविकास अघाड़ी सरकार के दौरान मुंबई के आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन हुआ था, लेकिन उस समय लाठियां नहीं उठाई गई थीं। मराठा संगठनों ने जब इसकी मांग की थी तो उन्होंने इस पर चर्चा की थी। उद्धव ने एकनाथ श‍िंदे पर हमला बोलते हुए कहा क‍ि यह सरकार मूर्ख सरकार है। मराठा समाज के भाइयों का अपराध क्या है? मराठा समाज के भाइयों पर गोलियां चलाई गई हैं।

from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/cuWd7IH

Comments

Popular posts from this blog

34 मुसाफिरों समेत बस हाईजैक, कहानी में आया नया ट्विस्ट

किसान संगठन ने सुप्रीम कोर्ट से की मांग, बदले जाएं मध्यस्थता कमिटी के सदस्य

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!