विदेशी मेहमान से लेकर अडानी-अंबानी भी... जानें राष्ट्रपति के डिनर में किसे न्योता, कौन है नाराज
नई दिल्लीः G20 समिट के लिए मेहमानों का दिल्ली पहुंचना शुरू हो गया है। शाम को अमेरिका का विशेष विमान अपने राष्ट्रपति जो बाइडन को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेगा। सम्मेलन कल से शुरू होगा और शाम को विदेशी मेहमानों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डिनर रखा है। भारत मंडपम में शनिवार को राष्ट्रपति के इस विशेष रात्रिभोज में जी20 देशों और विशेष आमंत्रित देशों के नेताओं के साथ-साथ मुकेश अंबानी और गौतम अडानी सहित भारत के रईस उद्योगपतियों, सभी मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी आमंत्रित किया गया है, हालांकि उनके कार्यालय ने पुष्टि की है कि वह तबीयत ठीक न होने के कारण शामिल नहीं हो पाएंगे। विपक्ष शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों को न्योता दिया गया है। हालांकि विपक्ष के कई सीएम के आने की संभावना नहीं है। इस डिनर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग समेत कई हस्तियां शामिल होंगी।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/gn0LFIq
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/gn0LFIq
Comments
Post a Comment