क्या आपकी दिल्ली के किसी स्टेशन से ट्रेन है, इन रास्तों से बिना जाम में फंसे पहुंच पाएंगे
नई दिल्ली: आज से राजधानी दिल्ली में जी20 समिट का आगाज हो रहा है। दुनियाभर के VVIP मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली तैयार है। लेकिन समिट के दौरान लगी पाबंदियों से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नई दिल्ली एरिया में बिना परमिशन किसी भी वाहन की एंट्री बंद है तो वहीं बसों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। नई दिल्ली एरिया में तो ऑटो और टैक्सी पर भी पाबंदी है। हालांकि जरूरी सेवाएं और खास कारण वाले लोगों को आने-जाने दिया जा रहा है। ऐसे में जिन लोगों की 8 से 10 सितंबर के बीच ट्रेन है, उनके मन में कई तरह की शंकाएं हैं। अगर आपकी भी समिट के दौरान दिल्ली के किसी स्टेशन से ट्रेन है तो ये खबर आपके लिए ही है। हम आपको नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली समेत स्टेशन तक पहुंचने का रास्ता बता रहे हैं, जहां आप बिना जाम में फंसे स्टेशन पहुंच पाएंगे।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/jKZsnTg
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/jKZsnTg
Comments
Post a Comment