यात्रीगण ध्यान दें! VIP मूवमेंट के चलते दिल्ली मेट्रो के इन स्टेशनों पर होगी पाबंदियां

नई दिल्ली : दिल्ली की सड़कों पर जी-20 समिट से जुड़े प्रतिबंध लागू होने के साथ ही आज से सड़क मार्ग से लोगों की आवाजाही भी थोड़ी मुश्किल हो जाएगी। खासकर, जिन लोगों को नई दिल्ली से होकर गुजरना है या नई दिल्ली में कहीं जाना है, उनके लिए सफर आसान नहीं रहने वाला है। हालांकि, मेट्रो को लेकर दावा किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट को छोड़कर बाकी सारे मेट्रो स्टेशंस और उनके सारे गेट्स खुले रहेंगे। सभी लाइनों पर मेट्रो की सर्विस भी सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगी। कहा गया है कि अगर किसी को नई दिल्ली में भी कहीं जाना है, तो वो मेट्रो से आ-जा सकेगा, लेकिन दिल्ली पुलिस के इस दावे के इतर जमीनी हकीकत कुछ अलग रहने वाली है। दिल्ली पुलिस ने अपनी प्रेस वार्ताओं में भले ही यह दावा किया हो कि नई दिल्ली के सभी धार्मिक स्थल खुले रहेंगे और मेट्रो से वहां तक आने-जाने पर कोई पाबंदी भी नहीं रहेगी, लेकिन असल में हर जगह मेट्रो से आवाजाही भी एकदम स्मूद नहीं रहने वाली है। ऐसे में मेट्रो से सफर करने वालों को भी थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ेगी।

from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/Adn1NO7

Comments

Popular posts from this blog

फडणवीस की पत्नी ने पुकारा तो कंधे पर बैठ गया दुर्लभ 'टाइगर', यूं मिली नई जिंदगी!

चाय की जगह काढ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग...UP असेंबली का बदला सा नजारा

वर्ल्ड किडनी डेः किडनी की बीमारी अब युवाओं पर पड़ रही भारी