NEET, JEE के रिजल्ट में छात्रों का 'खेल', फंसे पैरंट्स
नई दिल्ली परफॉर्मेंस के दबाव और पैरंट्स के गुस्से से बचने के लिए छात्रों की ओर से और प्रवेश परीक्षा की फर्जी मार्कशीट बनाए जाने का मामला सामने आया है। नैशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इन मामलों की पुलिस शिकायत करने का फैसला लिया है। दरअसल कई छात्रों ने पैरंट्स को अपने अधिक नंबर दिखाने के लिए मार्कशीट ही फर्जी तैयार कर ली और असली नतीजे की बजाय नकली दिखाया। यही नहीं इस पूरे फ्रॉड को छात्रों ने बेहद स्मार्ट तरीके से अंजाम दिया और परिजनों को अथॉरिटीज से शिकायत करने को राजी कर लिया। करीब 30 छात्रों के पैरंट्स ने बच्चों पर भरोसा कर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और नैशनल टेस्टिंग एजेंसी को शिकायत भी कर दी। एजेंसियों ने इन मामलों की जब जांच की तो अपनी प्रक्रिया में किसी खामी की बजाय छात्रों की मार्कशीट को ही फर्जी पाया, जिसके आधार पर पैरंट्स ने अधिक नंबर का दावा किया था। अब ऐसे मामलों को एनटीए ने पुलिस को सौंपने का फैसला लिया है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को मिले दस्तावेजों के मुताबिक यह फ्रॉड बेहद स्मार्ट तरीके से किया गया। इसके चलते एनटीए को अपनी उत्तर पुस्तिकाओं को ए...