Posts

Showing posts from May, 2021

जरा हटके, जरा बचके: अनलॉक में कहीं न हो जाए पहली लहर के बाद वाली गलती!

Image
अनलॉक की तरफ बढ़ चले राज्‍यों के लोग आज से थोड़ी राहत की सांस ले सकते हैं। दिल्‍ली, जम्‍मू और कश्‍मीर ने 31 मई से ही लॉकडाउन के नियमों में ढील देनी शुरू कर दी थी। यूपी, एमपी, हिमाचल प्रदेश, गुजरात समेत कई राज्‍यों में 1 जून से रियायतें दी जानी हैं। कहीं दुकानों के खुलने का वक्‍त बढ़ाया गया है तो कहीं दफ्तर पूरी क्षमता से खुल रहे हैं। कुछ जगह अलग-अलग पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी शुरू क‍िया गया है।कहां आज से रियायतें दी जा रही हैं, जानने के लिए क्लिक करेंअगर अनलॉक की प्रक्रिया को जारी रखना है तो जनता को भी सहयोग करना होगा। रियायत मिलने का मतलब यह नहीं कि उनका दुरुपयोग शुरू कर दिया जाए। कुछ सावधानियों का पालन करके ही हम कोविड-19 की तीसरी लहर को आने से रोक पाएंगे। जरूरी यह है कि हम पिछले लॉकडाउन में की गईं गलतियों से सबक लें और उन्‍हें न दोहराएं। Guidelines And Precautions Of Unlock In States: कोविड-19 की रफ्तार धीमी पड़ती देख मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, दिल्‍ली समेत कई राज्‍यों/केंद्रशासित प्रदेशों ने लॉकडाउन में ढील देनी शुरू कर दी है। ऐसे वक्‍त में जरूरत और ज्‍यादा सावधान रहने क...

अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: 85 मौतों से हाहाकार, क्या 'बड़े' अफसरों को बचाया जा रहा?

Image
अलीगढ़ अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब तक 85 लोगों की मौत की बात सामने आ रही है। वहीं 71 शवों का पोस्टमॉर्टम हो चुका है। इस बीच आबकारी आयुक्त पी. गुरुप्रसाद हटा दिए हैं तो वहीं आईएएस अधिकारी रिग्जियान सैंफिल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेकिन एसीएस आबकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अबतक 85 लोगों की हुई मौत अलीगढ़ जहरीली शराब कांड में संजय आर भूसरेड्डी ने शराब कांड के इस पूरे प्रकरण में आबकारी आयुक्त गुरु प्रसाद को भी तत्काल प्रभाव से हटाया दिया है। वहीं, रिग्जियान सैम्फिल आबकारी आयुक्त नियुक्त किया गया है। साथ ही आगरा जोन के संयुक्त आयुक्त और अलीगढ़ मंडल के उपायुक्त के अलावा पांच अन्य को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, अब तक 71 लोगों के शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है। जहरीली शराब से मरने वालों लोगों की संख्या 85 हो चुकी है। सोमवार को 14 लोगों की जान और गई है। इनमें से शहर में मरने वाले लोगों की संख्या सात है। ऐक्शन में अपर मुख्य सचिव आबकारी यूपी के अलीगढ़ में जहरीली देसी शराब के सेवन से गुरुवार की रात से जारी लोगों की मौत का सिलसिला सोमवार को भी...

क्या इंसान और धरती के लिए '5G' में छिपा है खतरा? जूही चावला का डर कितना सही है

Image
5G का विरोध करने वालों में बॉलिवुड की चुलबुली ऐक्‍ट्रेस जूही चावला का नाम भी जुड़ गया है। उन्हें भी लगता है कि 5G से धरती को बहुत नुकसान होगा। उन्‍होंने दिल्‍ली हाई कोर्ट में याचिका डाली है कि भारत में 5G वायरलेस नेटवर्क की शुरुआत न होने दी जाए। जूही कहती हैं कि 5G से नागरिकों, जानवरों, पेड़-पौधों को खतरा है। उनके मुताबिक, अगर 5G नेटवर्क आया तो धरती पर ऐसा कोई शख्‍स, जानवर, च‍िड़‍िया या पौधा नहीं होगा जो साल के 365 दिन रेडिएशन से बच पाए। जूही का दावा है कि तब रेडिएशन आज के मुकाबले 10 से 100 गुना ज्‍यादा होगा।क्‍या जूही की यह चिंता सही है? क्‍या वाकई 5G इतना घातक है? या फिर इन दावों में कोई सच्‍चाई नहीं है? भारत को 5G की कितनी जरूरत है? वैज्ञानिक 5G के सुरक्षित होने को लेकर क्‍या कहते हैं? आइए इन सब सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं। 5G Safe Or Dangerous: 5जी तकनीक का इंसानों और पर्यावरण पर क्‍या असर हो सकता है, इसे लेकर शुरुआत से ही बहस चलती रही है। अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) ने अदालत से भारत में 5जी नेटवर्क खड़ा करने पर रोक लगाने की मांग की है। याचिका पर 2 जून को सुनव...

स्वर्ण मंदिर में कंगना रनौत की अरदास , जानिए क्यों लग रहे हैं सियासी कयास

Image
अमृतसर बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत (kangana ranaut) अक्सर अपने अच्छे और विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोमवार को कंगना रनौत यहां स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) पहुंचीं। ऐसे में उनकी स्वर्ण मंदिर यात्रा को लेकर सियासी हलकों में अटकलें तेज हो गई हैं। कई लोगों ने उनकी यात्रा को विशुद्ध रूप से राजनीतिक कारणों वाला बताया है। वहीं अन्य का अनुमान है कि यह यात्रा उनकी आने वाली फिल्मों के प्रचार के लिए होगा। फिरोजी रंग का सूट और दुपट्टा पहने कंगना लगभग 7 बजे गोल्डन टेंपल पहुंचीं और उन्होंने मंदिर के गर्भगृह और अकाल तख्त में भी पूजा-अर्चना की। 'पंगा' गर्ल के नाम से चर्चा में रहने वाली बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना के गोल्डन टेंपल दौरे से बीजेपी के अंदर भी कयास लगाए जा रहे हैं। क्योंकि उनकी राजनीतिक संभावनाएं किसी से छिपी नहीं हैं। नाम न छापने की शर्त पर बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि कंगना रनौत के हिमाचल प्रदेश से राजनीति में आने की संभावना हो सकती है क्योंकि वह मंडी जिले से भी आती हैं, जहां लोकसभा उपचुनाव मौजूदा सांसद राम स्वरूप...

तलाक और टूटती शादियों से टेंशन में गोवा सरकार, उठाने जा रही ये बड़ा कदम

Image
पणजी गोवा में टूटती शादियों और तलाक की बढ़ती घटनाओं को लेकर राज्य सरकार चिंतित है। ऐसे में गोवा सरकार ने तलाक के मामलों को रोकने के लिए विवाह से पहले शादी वाले जोड़े की काउंसलिंग कराने का फैसला किया है। जो कि विवाह के रजिस्ट्रेशन और शादी से करीब 15 दिनों के बीच होगा। (Nilesh Cabral) ने सोमवार को इस बात की घोषणा की। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कानून मंत्री नीलेश काब्राल ने कहा कि विवाह का टूटना चिंता का विषय है। दो-चार महीने, एक साल या तीन साल में कई शादियां टूट रही हैं। इसको लेकर कानून विभाग और हम चिंतित थे। काब्राल ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि तलाक की संख्या या विवाह के टूटने के आधिकारिक आंकड़े विभाग की ओर से जुटाए गए थे, लेकिन यह तुरंत उपलब्ध नहीं था। प्री काउंसलिंग सेशन करने का फैसला कानून मंत्री नीलेश काब्राल ने कहा कि विवाद के टूटने को नोटिफाइड किया जाना चाहिए। यदि आप गोवा के गजेटियर में जाते हैं, तो आप देखेंगे कि हर 15 दिनों में कम से कम 10-15 शादियां टूट जाती हैं। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन विभाग ने सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में विवाह से पहले प्री काउंसलि...

'जो डरते हैं, वो मरते हैं'...शोले का डायलॉग बोलकर ममता का मोदी पर अटैक, तानाशाहों से तुलना

Image
कोलकाता 'जो डरते हैं, वो मरते हैं' ... पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हल्ला बोला। ममता ने देश के सभी विपक्षी मुख्यमंत्रियों और सीनियर नेताओं से केंद्र के 'तानाशाही रवैये' के खिलाफ बिना डरे आवाज बुलंद करने की अपील करते हुए बॉलिवुड की मशहूर फिल्म 'शोले' के डायलॉग का इस्तेमाल किया। ममता ने मुख्य सचिव को लेकर जारी तनातनी के मसले पर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर संघीय व्यवस्था और ब्यूरोक्रेसी को तबाह करने की कोशिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। बंगाल ने कभी हारना नहीं सीखा है। हम हमेशा सिर ऊंचा करके ही चलेंगे।' उन्होंने देश के प्रमुख विपक्षी नेताओं से अपील करते हुए कहा, 'मैं विपक्षी मुख्यमंत्रियों और सीनियर नेताओं से एक साथ आकर आवाज उठाने की अपील करती हूं। केंद्र और राज्य के बीच हमेशा से ही एक लक्ष्मण रेखा रही है। जवाहरलाल नेहरू और बी.आर. आंबेडकर ने इस पर जोर दिया था। सरकारिया आयोग के बाद सुप्रीम कोर्ट की तरफ से भी हरी ...

ब्लैक फंगस: दर्द से तड़पती रही मां, पहले आवाज चली गई और फिर जान

Image
फरीदाबाद ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला की फरीदाबाद में मौत हो गई। उनका परिवार और जानकार पिछले कई दिनों से ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की गुहार लगा रहे थे। इस बीच किडनी फेल हो गई और उनकी दर्दनाक तरीके से मौत हुई। यह परिवार और उनके शुभचिंतक एक सप्ताह से इंजेक्शन के लिए सोशल मीडिया पर गुहार लगा रहे थे। इसके लिए डीसी से लेकर मुख्यमंत्री तक को ट्वीट किए थे। उनकी मौत के बाद व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि सरकार और प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद जिले में ब्लैक फंगस के मरीजों की दिक्कतें दूर नहीं हो रही हैं। जिले के अधिकारियों की ओर से दावा किया जा रहा है कि मांग के आधार पर दवा मंगा रहे हैं, लेकिन हकीकत ये है कि लोग इनके लिए गुहार लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी गुहार लगाई जा रही है जो अधिकारियों के दावों की चुगली कर रहे हैं। इस बीमारी के इलाज में प्रयोग होने वाले इंजेक्शन के लिए लोग अभिनेता सोनू सूद से लेकर प्रधानमंत्री तक से गुहार लगा रहे हैं। इस बीच जिले में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने जिले में ब्लैक फंगस मरीजों के बेड की संख्या 40 से बढ़ाकर 150 कर दी है। केस...

पहलवान मर्डर केस: बीते 8 दिन से ज्यादा, नहीं मिले सुशील कुमार के मोबाइल-कपड़े

Image
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट को पुलिस कस्टडी में आठ दिन बीत चुके हैं। शातिर और आदतन अपराधियों से सच उगलवाने का दावा करने वाली जांच एजेंसी पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पहलवान के आगे असहाय नजर आ रही है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच पंजाब और हरियाणा के बाद अब उत्तराखंड की खाक भी छानकर आ गई है। पहलवान का मोबाइल फोन और वारदात के समय पहने कपड़े बरामद नहीं कर सकी है। अब तक की पूछताछ में सुशील हत्या की साजिश से इनकार कर रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुशील कुमार और उसके करीबी अजय सहरावत को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम सोमवार को उत्तराखंड गई। हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर छानबीन की। पूछताछ में सुशील ने बताया था कि उसने अपना मोबाइल हर की पौड़ी के पास फेंक दिया था। वारदात के समय पहने कपड़े भी बरामद नहीं हो सके, जिनके जलाए जाने की आशंका है। सुशील पहले तो हरिद्वार में कपड़े होने की बात कर रहा था, लेकिन बाद में जला देने की बात कहने लगा। सुशील को हरिद्वार में किन-किन लोगों का सहयोग मिला था, इसके बारे में पुलिस पता लगाने में जुटी है। सुशील को ऋषिकेश भी ले जाया गया। पुलिस ने कुछ लोगों से...

Sagar Murder Case: बीते 8 दिन से ज्यादा, नहीं मिले सुशील कुमार के मोबाइल-कपड़े

Image
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट को पुलिस कस्टडी में आठ दिन बीत चुके हैं। शातिर और आदतन अपराधियों से सच उगलवाने का दावा करने वाली जांच एजेंसी पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पहलवान के आगे असहाय नजर आ रही है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच पंजाब और हरियाणा के बाद अब उत्तराखंड की खाक भी छानकर आ गई है। पहलवान का मोबाइल फोन और वारदात के समय पहने कपड़े बरामद नहीं कर सकी है। अब तक की पूछताछ में सुशील हत्या की साजिश से इनकार कर रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुशील कुमार और उसके करीबी अजय सहरावत को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम सोमवार को उत्तराखंड गई। हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर छानबीन की। पूछताछ में सुशील ने बताया था कि उसने अपना मोबाइल हर की पौड़ी के पास फेंक दिया था। वारदात के समय पहने कपड़े भी बरामद नहीं हो सके, जिनके जलाए जाने की आशंका है। सुशील पहले तो हरिद्वार में कपड़े होने की बात कर रहा था, लेकिन बाद में जला देने की बात कहने लगा। सुशील को हरिद्वार में किन-किन लोगों का सहयोग मिला था, इसके बारे में पुलिस पता लगाने में जुटी है। सुशील को ऋषिकेश भी ले जाया गया। पुलिस ने कुछ लोगों से...

Sagar Murder Case: बीते 8 दिन से ज्यादा, नहीं मिले सुशील कुमार के मोबाइल-कपड़े

Image
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट को पुलिस कस्टडी में आठ दिन बीत चुके हैं। शातिर और आदतन अपराधियों से सच उगलवाने का दावा करने वाली जांच एजेंसी पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पहलवान के आगे असहाय नजर आ रही है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच पंजाब और हरियाणा के बाद अब उत्तराखंड की खाक भी छानकर आ गई है। पहलवान का मोबाइल फोन और वारदात के समय पहने कपड़े बरामद नहीं कर सकी है। अब तक की पूछताछ में सुशील हत्या की साजिश से इनकार कर रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुशील कुमार और उसके करीबी अजय सहरावत को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम सोमवार को उत्तराखंड गई। हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर छानबीन की। पूछताछ में सुशील ने बताया था कि उसने अपना मोबाइल हर की पौड़ी के पास फेंक दिया था। वारदात के समय पहने कपड़े भी बरामद नहीं हो सके, जिनके जलाए जाने की आशंका है। सुशील पहले तो हरिद्वार में कपड़े होने की बात कर रहा था, लेकिन बाद में जला देने की बात कहने लगा। सुशील को हरिद्वार में किन-किन लोगों का सहयोग मिला था, इसके बारे में पुलिस पता लगाने में जुटी है। सुशील को ऋषिकेश भी ले जाया गया। पुलिस ने कुछ लोगों से...

नहीं थम रहा एलोपैथी विवाद, बाबा रामदेव के खिलाफ आज डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन

Image
नई दिल्ली एलोपैथी चिकित्सा और डॉक्टरों को लेकर योग गुरू बाबा रामदेव के दिए बयान पर विवाद दिन ब दिन गहराता जा रहा है। बाबा रामदेव ने इस मामले पर अपनी तरफ से सफाई देने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टर्स उनकी सफाई से संतुष्ट नहीं है। अब एलोपैथी से जुड़े देशभर के डॉक्टर्स कर रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले रेजिडेंट डॉक्टरों ने भी इस प्रोटेस्ट का समर्थन किया है। जानकारी के मुताबिक, फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA), इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और FEMA समेत कई संगठनों ने बाबा रामदेव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। इनमें उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत रेजीडेंट डॉक्टर्स भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। डॉ. हर्षवर्धन के दखल के बाद भी नहीं थमा विवाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस मामले पर बाबा रामदेव को लेटर पत्र एलोपैथी और डॉक्टरों के खिलाफ अपना बयान वापस लेने की बात कही थी। इसके तुरंत बाद ही बाबा रामदेव ने अपना बयान वापस ले लिया था। हालांकि IMA और डॉक्टर्स बाबा...

ऐशो-आराम की जिंदगी के लिए बने बंटी-बबली, जूलर को लगाया 2.2 करोड़ रुपए का चूना

Image
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली ऐशो-आराम से जीना और महंगे होटलों में जाना उनका शौक था। ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियों में घूमा करते थे। ज्यादा पैसे की चाहत हुई तो सट्टा खेलने लगे। सारी रकम गंवा दी। पैसा बनाने के लिए 'बंटी-बबली' बनकर कारोबारियों को ठगने लगे। करोल बाग के मशहूर जूलर्स का भरोसा जीतकर 2.2 करोड़ रुपये का गोल्ड लेकर फरार हो गए। पुलिस ने दंपती को दो महीने की कड़ी मशक्कत के बाद गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया। इनकी शिनाख्त ऋषभ सूरी (26) और तान्या सूरी (22) के तौर पर हुई है। दोनों की डेढ़ साल की बच्ची है। पुलिस के मुताबिक, करोल बाग स्थित पीपी जूलर्स के मैनेजर नवीन मल्होत्रा ने 26 मार्च को थाने में आकर शिकायत दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि डोरी वालान के रहने वाले ऋषभ सूरी और तान्या सूरी के अलावा रोहिणी के विजय वर्मा गोल्ड के कारोबार के लिए उनसे मिले। अलग-अलग मौकों पर तीनों फैमिली फंक्शन के नाम पर जूलरी ले गए। करीब 2.2 करोड़ रुपये का 4.82 किग्रा सोना ले चुके थे। इसके बाद पैसे देने के बजाय तीनों ने फोन उठाने बंद कर दिए। तीनों फरार हो गए। एसीपी के. बी. विदुषी कौशिक और एसएचओ मनि...

ऐशो-आराम की जिंदगी के लिए बने बंटी-बबली, जूलर को लगाया 2.2 करोड़ रुपए का चूना

Image
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली ऐशो-आराम से जीना और महंगे होटलों में जाना उनका शौक था। ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियों में घूमा करते थे। ज्यादा पैसे की चाहत हुई तो सट्टा खेलने लगे। सारी रकम गंवा दी। पैसा बनाने के लिए 'बंटी-बबली' बनकर कारोबारियों को ठगने लगे। करोल बाग के मशहूर जूलर्स का भरोसा जीतकर 2.2 करोड़ रुपये का गोल्ड लेकर फरार हो गए। पुलिस ने दंपती को दो महीने की कड़ी मशक्कत के बाद गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया। इनकी शिनाख्त ऋषभ सूरी (26) और तान्या सूरी (22) के तौर पर हुई है। दोनों की डेढ़ साल की बच्ची है। पुलिस के मुताबिक, करोल बाग स्थित पीपी जूलर्स के मैनेजर नवीन मल्होत्रा ने 26 मार्च को थाने में आकर शिकायत दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि डोरी वालान के रहने वाले ऋषभ सूरी और तान्या सूरी के अलावा रोहिणी के विजय वर्मा गोल्ड के कारोबार के लिए उनसे मिले। अलग-अलग मौकों पर तीनों फैमिली फंक्शन के नाम पर जूलरी ले गए। करीब 2.2 करोड़ रुपये का 4.82 किग्रा सोना ले चुके थे। इसके बाद पैसे देने के बजाय तीनों ने फोन उठाने बंद कर दिए। तीनों फरार हो गए। एसीपी के. बी. विदुषी कौशिक और एसएचओ मनि...

लखनऊ में अजब मामला, वैक्सीन लगवाने पर भी नहीं बनी ऐंटीबॉडी! थाने पहुंच गया शख्स

Image
लखनऊ लखनऊ के रहने वाले एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि कोविशील्ड की पहली डोज लगवाने के बाद भी उनके शरीर में ऐंटीबॉडी डिवेलप नहीं हुईं। आशियाना निवासी प्रताप चंद्र गुप्ता ने कहा कि यह लोगों के साथ धोखा है, इसलिए इसे तैयार करने वाली कंपनी और उसे मंजूरी देने वाली संस्थानों के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस शख्स ने कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया और उसे मंजूरी देने वाली आईसीएमआर व डब्लूएचओ पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए आशियाना कोतवाली में लिखित शिकायत की है। सीएमओ ने कहा नहीं आई शिकायत पीड़ित को सीएमओ ऑफिस भेज दिया गया था। सीएमओ डॉक्टर संजय भटनागर का कहना है कि अभी इस तरह किसी भी मामले की कोई भी शिकायत सीएमओ ऑफिस नहीं आई है। अगर आती है तो उसे देखा जाएगा। वहीं थाने के इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता का कहना है कि कोई भी तहरीर नहीं मिली है। न ही कोई एफआईआर दर्ज हुई है। एक्सपर्ट बोलीं, 28% लोगों में कम ऐंटीबॉडी बनती हैं विशेषज्ञों और डॉक्टर्स के मुताबिक अगर वैक्सीन लगवाने के बाद भी ऐंटीबॉडी नहीं बनतीं तो घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। वैक्सीन कंपनियां ...

कोविड और 2022 पर चिंतन, योगी सरकार अब कोरोना पीड़ितों के द्वार...कब कैबिनेट विस्तार?

Image
लखनऊ बीते कई दिनों से यूपी में कैबिनेट विस्तार और बीजेपी संगठन में बदलाव की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है। 2017 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद पहली बार प्रदेश में इस तरह की चर्चा हो रही है। इस बीच सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष लखनऊ पहुंचे और मंत्रियों व पार्टी नेताओं के साथ एक-एक करके बैठक की। इसके बाद उन्होंने सीएम आवास में योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने सरकार के मंत्रियों, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से कोरोना काल में किए काम का फीडबैक लिया। कोरोना काल में कई सारी दिक्कतों से जनता में नाराजगी की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने कहा कि मंत्री, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी कोरोना पीड़ितों के घर जाएं, उनसे मिलें, विश्वास दिलाएं कि बीजेपी और सरकार उनके साथ खड़ी है, अगर उन्हें कोई दिक्कत है तो तत्काल उसका समाधान किया जाए। पंचायत चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन पर सवाल बीएल संतोष का यह दो दिन का दौरा उस वक्त हो रहा है जब कोविड की दूसरी लहर से निपटने को लेकर संगठन में कयासबाजी तेज है। बीते दिनों बीजेपी क...

लखनऊ में अजब मामला, वैक्सीन लगवाने पर भी नहीं बनी ऐंटीबॉडी! थाने पहुंच गया शख्स

Image
लखनऊ लखनऊ के रहने वाले एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि कोविशील्ड की पहली डोज लगवाने के बाद भी उनके शरीर में ऐंटीबॉडी डिवेलप नहीं हुईं। आशियाना निवासी प्रताप चंद्र गुप्ता ने कहा कि यह लोगों के साथ धोखा है, इसलिए इसे तैयार करने वाली कंपनी और उसे मंजूरी देने वाली संस्थानों के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस शख्स ने कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया और उसे मंजूरी देने वाली आईसीएमआर व डब्लूएचओ पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए आशियाना कोतवाली में लिखित शिकायत की है। सीएमओ ने कहा नहीं आई शिकायत पीड़ित को सीएमओ ऑफिस भेज दिया गया था। सीएमओ डॉक्टर संजय भटनागर का कहना है कि अभी इस तरह किसी भी मामले की कोई भी शिकायत सीएमओ ऑफिस नहीं आई है। अगर आती है तो उसे देखा जाएगा। वहीं थाने के इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता का कहना है कि कोई भी तहरीर नहीं मिली है। न ही कोई एफआईआर दर्ज हुई है। एक्सपर्ट बोलीं, 28% लोगों में कम ऐंटीबॉडी बनती हैं विशेषज्ञों और डॉक्टर्स के मुताबिक अगर वैक्सीन लगवाने के बाद भी ऐंटीबॉडी नहीं बनतीं तो घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। वैक्सीन कंपनियां ...

कोविड और 2022 पर चिंतन, योगी सरकार अब कोरोना पीड़ितों के द्वार...कब कैबिनेट विस्तार?

Image
लखनऊ बीते कई दिनों से यूपी में कैबिनेट विस्तार और बीजेपी संगठन में बदलाव की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है। 2017 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद पहली बार प्रदेश में इस तरह की चर्चा हो रही है। इस बीच सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष लखनऊ पहुंचे और मंत्रियों व पार्टी नेताओं के साथ एक-एक करके बैठक की। इसके बाद उन्होंने सीएम आवास में योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने सरकार के मंत्रियों, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से कोरोना काल में किए काम का फीडबैक लिया। कोरोना काल में कई सारी दिक्कतों से जनता में नाराजगी की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने कहा कि मंत्री, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी कोरोना पीड़ितों के घर जाएं, उनसे मिलें, विश्वास दिलाएं कि बीजेपी और सरकार उनके साथ खड़ी है, अगर उन्हें कोई दिक्कत है तो तत्काल उसका समाधान किया जाए। पंचायत चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन पर सवाल बीएल संतोष का यह दो दिन का दौरा उस वक्त हो रहा है जब कोविड की दूसरी लहर से निपटने को लेकर संगठन में कयासबाजी तेज है। बीते दिनों बीजेपी क...

'नॉन पॉलिटिकल लोगों से काम नहीं चलेगा प्रियंका को सौंपनी होगी पार्टी की कमान'

Image
की सलाहकार कमेटी के मेंबर और कांग्रेस के सीनियर लीडर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार मामला उनके इस बयान का है कि बीजेपी जिस पिच पर बोलिंग कर रही है, कांग्रेस ने अगर उससे कोई सबक नहीं लिया तो 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी ही आएंगे। उनका कहना है कि बीजेपी और संघ की कोशिश है कांग्रेस 'मुस्लिम पार्टी' साबित हो जाए। दुर्भाग्य यह कि कांग्रेस पार्टी ऐसा साबित करती जा रही है। एनबीटी के नैशनल पॉलिटिकल एडिटर नदीम ने आचार्य प्रमोद कृष्णम से बात कर जानने की कोशिश की कि कांग्रेस को क्या सबक लेना चाहिए और कांग्रेस चूक कहां कर रही है। प्रस्तुत हैं बातचीत के मुख्य अंश : आपका एक बयान आया है कि कांग्रेस ने अगर सबक नहीं लिया तो 2024 में भी नरेंद्र मोदी ही आएंगे। वह सबक क्या है? 'धर्म' का नशा अफीम से भी ज्यादा होता है। मोदी सरकार अपने सात साल के कार्यकाल में सभी मोर्चों पर फेल साबित हुई है। लेकिन बीजेपी ने लोगों को धर्म का नशा ऐसा चटा रखा है कि कोई भी उसकी नाकामी की तरफ देखना ही नहीं चाहता। देश में धर्म का ऐसा ज्वालामुखी धधक रहा है, कोई भी मुद्दा लेकर आइए, उसमें उसका स्वाहा हो जाना तय ...

ब्लॉगः 50 अरब डॉलर में हो सकती है कोरोना महामारी की छुट्टी

दुनिया भर में तबाही मचा रही कोरोना महामारी को वैश्विक स्तर पर जल्दी खत्म करने और आम जनजीवन, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 50 अरब डॉलर (लगभग 3.7 खरब रुपये) तुरंत खर्च करने की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ और शोधकर्ता रुचिर अग्रवाल ने पिछले दिनों जारी एक स्टाफ नोट में कहा है कि अगर सभी देश, खासकर अमीर-विकसित देश और अन्य बहुपक्षीय एजेंसियां तुरंत 50 अरब डॉलर जुटाने और उसे व्यापक टीकाकरण, टेस्टिंग, निगरानी और इलाज पर खर्च करने के लिए तैयार हों तो महामारी को काबू में किया जा सकता है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3ieehZw

वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम में बड़ा हादसा, मकान गिरने से 2 मजदूरों की मौत

Image
अभिषेक जायसवाल, वाराणसी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में तड़के दो मंजिला भवन गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि घटना में 7 मजदूर घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में वाराणसी के शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में घायल सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, भोर करीब साढ़े तीन कॉरिडोर परिसर स्थित दो मंजिला भवन जिसमें अस्थायी रूप से कॉरिडोर के निर्माण में लगे मजदूर रहते हैं, वह अचानक भरभरा कर गिर गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मची तो अफसरों के साथ पुलिस और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ ने किया रेस्क्यू एनडीआरएफ के जवानों ने घटनास्थल से रेस्क्यू कर घायल मजदूरों को मलवे से बाहर निकाला और फिर ऐम्बुलेंस की मदद से उन्हें शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय असप्ताल में भर्ती कराया गया। एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में दशाश्वमेघ थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया की हादसे में अमीनुल मोमिन और एबाउल मोमिन नाम के 2 मजदूरों की मौत हो गई। ये दोनों मजदूर पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले हैं।...

दिल्ली से जा रहे थे इजरायल, फ्लाइट में चढ़ने से पहले 38 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

Image
नई दिल्ली 38 लोग मणिपुर से दिल्ली पहुंचे इजरायल जाने के लिए। करोल बाग के एक होटल में रहने के लिए कमरे लिए। फ्लाइट से एक दिन पहले इन सभी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है। प्रशासन को कॉल किया गया और सभी को गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में बने श्री गुरु तेगबहादुर कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। इनमें 2 छोटे बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, ये सभी नौकरी के लिए इजरायल जा रहे थे। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के मेंबर और श्री गुरु तेगबहादुर कोविड केयर सेंटर के इंचार्ज भूपिंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि डीएम के आदेशों पर इन सभी को यहां एडमिट किया गया है। भुल्लर ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी को नौकरी के लिए इजरायल जाना था। जाने की पूरी तैयारी थी। लॉकडाउन के चलते ये लोग काफी दिन पहले ही दिल्ली आ गए थे और करोल बाग के एक होटल में रह रहे थे। एंबेसी या एयरलाइन वालों ने इनका 28 मई को टेस्ट कराया था। 30 मई रविवार को जब ये लोग चेकआउट कर इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट रवाना होने की तैयारी कर रहे थे, तभी इनकी रिपोर्ट आई, जो पॉजिटिव थी। इसके बाद दिल...

दिल्ली से जा रहे थे इजरायल, फ्लाइट में चढ़ने से पहले 38 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

Image
नई दिल्ली 38 लोग मणिपुर से दिल्ली पहुंचे इजरायल जाने के लिए। करोल बाग के एक होटल में रहने के लिए कमरे लिए। फ्लाइट से एक दिन पहले इन सभी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है। प्रशासन को कॉल किया गया और सभी को गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में बने श्री गुरु तेगबहादुर कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। इनमें 2 छोटे बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, ये सभी नौकरी के लिए इजरायल जा रहे थे। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के मेंबर और श्री गुरु तेगबहादुर कोविड केयर सेंटर के इंचार्ज भूपिंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि डीएम के आदेशों पर इन सभी को यहां एडमिट किया गया है। भुल्लर ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी को नौकरी के लिए इजरायल जाना था। जाने की पूरी तैयारी थी। लॉकडाउन के चलते ये लोग काफी दिन पहले ही दिल्ली आ गए थे और करोल बाग के एक होटल में रह रहे थे। एंबेसी या एयरलाइन वालों ने इनका 28 मई को टेस्ट कराया था। 30 मई रविवार को जब ये लोग चेकआउट कर इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट रवाना होने की तैयारी कर रहे थे, तभी इनकी रिपोर्ट आई, जो पॉजिटिव थी। इसके बाद दिल...

'12वीं की बोर्ड परीक्षाएं होनी चाहिए', RSS से जुड़े निकाय ने 'घर से परीक्षा' समेत सुझाए ये विकल्प

Image
नई दिल्ली शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध एक निकाय ने सोमवार को लिखकर आग्रह किया कि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराई जानी चाहिए। साथ ही, छात्रों को वैकल्पिक प्रश्न देने और उन्हें घर से परीक्षा देने की अनुमति प्रदान करने या केवल दो-तीन विषयों की परीक्षा लेने जैसे कई विकल्प सुझाए। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास (SSUN) के संगठन सचिव अतुल कोठारी ने मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर संबंधित स्कूलों में विभिन्न पालियों में परीक्षाएं कराने और इसके लिए बाहर से शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का पक्ष लिया। ओपन बुक परीक्षा पर हो विचार कोविड-19 की वजह से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होने की बात रेखांकित करते हुए कोठारी ने कहा कि उन्हें एक साल के अंतराल की अनुमति दी जानी चाहिए या परीक्षा दो बार कराई जानी चाहिए। उन्होंने उनसे ‘ओपन बुक’ परीक्षा पर विचार करने को भी कहा। छात्रों को घर से परीक्षा की मिले अनुमति 12वीं कक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कोठारी ने कहा, 'छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बारहवीं कक्षा की बो...

Parambir Singh News: दिलीप छाबरिया ने लिखा सीएम को पत्र, कहा- परमबीर सिंह के इशारे पर वसूली करते थे वझे

Image
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के इशारे पर बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वझे वसूली किया करते थे। कार डिजाइनर दिलीप छाबरिया ने यह गंभीर आरोप लगाया है। छाबरिया ने यह भी आरोप लगाया है कि परमबीर सिंह की छत्रछाया में सचिन वझे, रियाज काजी एक्सटॉर्शन रैकेट चलाते थे। आपको बता दें कि 4 महीने सलाखों के पीछे गुजारने के बाद फिलहाल छाबरिया जमानत पर बाहर आए हैं। वझे ने छाबरिया से मांगे 25 करोड़ छाबरिया ने कहा कि मेरी डीसीपीडीएल कंपनी में 52% की हिस्सेदारी वाले किरण कुमार, इंद्रमल रामानी और सीआईयू यूनिट के पुलिस अधिकारी परमबीर सिंह के इशारे पर मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करने की धमकी दे रहे थे। ऐसा न करने के एवज में उन्होंने मुझसे 25 करोड़ का एक्सटॉर्शन मांगा था। छाबरिया ने कहा कि रुपए न देने पर उन्होंने 15 से ज्यादा मामलों में फंसाने की धमकी दी थी। छाबरिया ने कहा कि परमबीर सिंह के मार्गदर्शन में चल रहे इस एक्सटॉर्शन रैकेट में सीआईयू यूनिट के अंतर्गत आने वाले मामलों की दोबारा छानबीन की जानी चाहिए। फिलहाल मुकेश अंबानी के एंटीलिया विस्फोटक मामले में सचिन वझे और रियाज़ काजी एनआईए की गिरफ्त में ह...

Parambir Singh News: दिलीप छाबरिया ने लिखा सीएम को पत्र, कहा- परमबीर सिंह के इशारे पर वसूली करते थे वझे

Image
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के इशारे पर बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वझे वसूली किया करते थे। कार डिजाइनर दिलीप छाबरिया ने यह गंभीर आरोप लगाया है। छाबरिया ने यह भी आरोप लगाया है कि परमबीर सिंह की छत्रछाया में सचिन वझे, रियाज काजी एक्सटॉर्शन रैकेट चलाते थे। आपको बता दें कि 4 महीने सलाखों के पीछे गुजारने के बाद फिलहाल छाबरिया जमानत पर बाहर आए हैं। वझे ने छाबरिया से मांगे 25 करोड़ छाबरिया ने कहा कि मेरी डीसीपीडीएल कंपनी में 52% की हिस्सेदारी वाले किरण कुमार, इंद्रमल रामानी और सीआईयू यूनिट के पुलिस अधिकारी परमबीर सिंह के इशारे पर मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करने की धमकी दे रहे थे। ऐसा न करने के एवज में उन्होंने मुझसे 25 करोड़ का एक्सटॉर्शन मांगा था। छाबरिया ने कहा कि रुपए न देने पर उन्होंने 15 से ज्यादा मामलों में फंसाने की धमकी दी थी। छाबरिया ने कहा कि परमबीर सिंह के मार्गदर्शन में चल रहे इस एक्सटॉर्शन रैकेट में सीआईयू यूनिट के अंतर्गत आने वाले मामलों की दोबारा छानबीन की जानी चाहिए। फिलहाल मुकेश अंबानी के एंटीलिया विस्फोटक मामले में सचिन वझे और रियाज़ काजी एनआईए की गिरफ्त में ह...

यूपी को लेकर BJP के अंदर बढ़ गई फिक्र, क्या कुछ बड़ा बदलाव होने वाला है?

Image
लखनऊ अगले साल के शुरुआती महीनों में जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं, उसमें यूपी को लेकर बीजेपी सबसे ज्यादा फिक्रमंद है। उसकी यह फिक्र हाल के कुछ महीनों के दरम्यान बढ़ी भी है। पिछले दिनों में दिल्ली में संघ और बीजेपी के बड़े नेताओं के बीच एक बैठक भी हुई, जिसमें यूपी को लेकर बहुत सारी बातों पर विमर्श हुआ। बहुत सारे बदलाव भी 'पाइप लाइन' में बताए जा रहे हैं। अगर राजनीतिक गलियारों में इन दिनों यूपी को लेकर जो 'किस्से' सुने-सुनाए जा रहे हैं, अगर उन पर कान दे दिया जाए तो ऐसा लगता है कि वहां 'बड़ी सर्जरी' होने वाली है लेकिन अधिकारिक तौर पर अभी उनकी पुष्टि नहीं हो पा रही है। हालांकि बदलाव के दृष्टिगत घबराहट तो राज्य बीजेपी के बड़े नेताओं तक में है। दिल्ली की हर आहट पर वे चौंक जा रहे हैं। कुछ नेताओं ने तो अपनी सक्रियता भी बढ़ा दी है ताकि आने वाले किसी 'तूफान' से अपने का सुरक्षित रख सकें। संगठन और सरकार के बीच और बेहतर समन्वय बनाने पर जोर दिया जा रहा है। फिक्र बढ़ने की क्या हैं वजहें मिसमैनेजमेंट का डेंट कोविड की पहली लहर में यूपी में जितना सब कुछ व्यवस्थित...

BJP का यूपी पर फोकस, लखनऊ पहुंच रहे बीएल संतोष और राधा मोहन, जानें क्या होगा खास

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष 31 मई को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच रहे हैं। वह सोमवार और मंगलवार दो दिनों के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान पार्टी के कार्यों की समीक्षा होगी। पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह 31 मई और 1 जून को लखनऊ में प्रवास करेंगे। राधा मोहन सिंह यूपी के प्रभारी भी हैं। होगी समीक्षा गोविंद नारायण ने बताया कि प्रवास के दौरान प्रदेश में कोरोना काल में प्रारंभ की गई हेल्प डेस्क तथा अन्य सेवा कार्यों की समीक्षा के साथ संगठन के विगत कार्यक्रम एवं अभियानों की समीक्षा करने के बाद दोनों पदाधिकारी पार्टी का मार्गदर्शन करेंगे। पंचायत चुनाव की परफॉर्मेंस ने बढ़ाई चिंता उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। कहा जा रहा है कि चुनाव से पहले पार्टी तैयारियों में जुट गई है। लगातार बैठकों का सिलसि...

यूपी को लेकर BJP के अंदर बढ़ गई फिक्र, क्या कुछ बड़ा बदलाव होने वाला है?

Image
लखनऊ अगले साल के शुरुआती महीनों में जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं, उसमें यूपी को लेकर बीजेपी सबसे ज्यादा फिक्रमंद है। उसकी यह फिक्र हाल के कुछ महीनों के दरम्यान बढ़ी भी है। पिछले दिनों में दिल्ली में संघ और बीजेपी के बड़े नेताओं के बीच एक बैठक भी हुई, जिसमें यूपी को लेकर बहुत सारी बातों पर विमर्श हुआ। बहुत सारे बदलाव भी 'पाइप लाइन' में बताए जा रहे हैं। अगर राजनीतिक गलियारों में इन दिनों यूपी को लेकर जो 'किस्से' सुने-सुनाए जा रहे हैं, अगर उन पर कान दे दिया जाए तो ऐसा लगता है कि वहां 'बड़ी सर्जरी' होने वाली है लेकिन अधिकारिक तौर पर अभी उनकी पुष्टि नहीं हो पा रही है। हालांकि बदलाव के दृष्टिगत घबराहट तो राज्य बीजेपी के बड़े नेताओं तक में है। दिल्ली की हर आहट पर वे चौंक जा रहे हैं। कुछ नेताओं ने तो अपनी सक्रियता भी बढ़ा दी है ताकि आने वाले किसी 'तूफान' से अपने का सुरक्षित रख सकें। संगठन और सरकार के बीच और बेहतर समन्वय बनाने पर जोर दिया जा रहा है। फिक्र बढ़ने की क्या हैं वजहें मिसमैनेजमेंट का डेंट कोविड की पहली लहर में यूपी में जितना सब कुछ व्यवस्थित...

BJP का यूपी पर फोकस, लखनऊ पहुंच रहे बीएल संतोष और राधा मोहन, जानें क्या होगा खास

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष 31 मई को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच रहे हैं। वह सोमवार और मंगलवार दो दिनों के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान पार्टी के कार्यों की समीक्षा होगी। पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह 31 मई और 1 जून को लखनऊ में प्रवास करेंगे। राधा मोहन सिंह यूपी के प्रभारी भी हैं। होगी समीक्षा गोविंद नारायण ने बताया कि प्रवास के दौरान प्रदेश में कोरोना काल में प्रारंभ की गई हेल्प डेस्क तथा अन्य सेवा कार्यों की समीक्षा के साथ संगठन के विगत कार्यक्रम एवं अभियानों की समीक्षा करने के बाद दोनों पदाधिकारी पार्टी का मार्गदर्शन करेंगे। पंचायत चुनाव की परफॉर्मेंस ने बढ़ाई चिंता उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। कहा जा रहा है कि चुनाव से पहले पार्टी तैयारियों में जुट गई है। लगातार बैठकों का सिलसि...

7 साल के रूद्र ने खुशनुमा बना दिया था कोविड सेंटर का माहौल, फिट होकर गया घर

Image
नई दिल्ली: 7 साल का रूद्र सिंह। गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में बने श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर की रौनक था वो...16 मई को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भर्ती हुआ और रविवार को एक दम फिट होकर सिर पर पगड़ी बांधकर वह अपने घर लौट गया है। टेंशन भरे माहौल और महामारी के खौफ में उसने यहां सबको अपना फैन बना लिया। रूद्र का मतलब हुआ जो आपकी सारी समस्याएं और चिंताओं का नाश कर दे। बस ऐसा ही है वो...जब दिल्ली में कोरोना के मामले कहर मचा रहे थे, बड़े-बड़े हौसले हारने लगे तब इस छोटे लिटिल चैंप ने सेंटर में मौजूद कई लोगों को अपनी स्माइल और जज्बे से हिम्मत नहीं हारने दी। सेंटर में कोविड नियमों का पालन करना, जो खाने में मिला बच्चों वाले नखरे न कर सबकुछ टाइम पर खाया...डॉक्टरों और नर्स की हर छोटी-बड़ी बात मानी और दवा टाइम पर ली। 15 दिन कड़े रूटीन को फॉलो कर रूद्र ने को हरा दिया और घर जाते वक्त सभी को वादा कर गया कि वह बड़े होकर अब डॉक्टर बनेगा। दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के मेंबर और कोविड सेंटर के इंचार्ज भूपिंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि रूद्र का हमारे साथ एक अलग ही अटैचमेंट हो गया। इसलिए उसको फिट...

7 साल के रूद्र ने खुशनुमा बना दिया था कोविड सेंटर का माहौल, फिट होकर गया घर

Image
नई दिल्ली: 7 साल का रूद्र सिंह। गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में बने श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर की रौनक था वो...16 मई को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भर्ती हुआ और रविवार को एक दम फिट होकर सिर पर पगड़ी बांधकर वह अपने घर लौट गया है। टेंशन भरे माहौल और महामारी के खौफ में उसने यहां सबको अपना फैन बना लिया। रूद्र का मतलब हुआ जो आपकी सारी समस्याएं और चिंताओं का नाश कर दे। बस ऐसा ही है वो...जब दिल्ली में कोरोना के मामले कहर मचा रहे थे, बड़े-बड़े हौसले हारने लगे तब इस छोटे लिटिल चैंप ने सेंटर में मौजूद कई लोगों को अपनी स्माइल और जज्बे से हिम्मत नहीं हारने दी। सेंटर में कोविड नियमों का पालन करना, जो खाने में मिला बच्चों वाले नखरे न कर सबकुछ टाइम पर खाया...डॉक्टरों और नर्स की हर छोटी-बड़ी बात मानी और दवा टाइम पर ली। 15 दिन कड़े रूटीन को फॉलो कर रूद्र ने को हरा दिया और घर जाते वक्त सभी को वादा कर गया कि वह बड़े होकर अब डॉक्टर बनेगा। दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के मेंबर और कोविड सेंटर के इंचार्ज भूपिंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि रूद्र का हमारे साथ एक अलग ही अटैचमेंट हो गया। इसलिए उसको फिट...

लखनऊ में ठेला हटाने को कहा तो सब्जीवाले ने पुलिस पर बांट से कर दिया हमला

Image
लखनऊ लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक सब्जीवाले ने पुलिसकर्मियों पर बांट से हमला कर दिया। इसमें एक सिपाही के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची फोर्स ने सिपाहियों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल है। रविवार देर शाम, पुलिस लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए चिनहट थाना क्षेत्र में पहुंची थी। यहां रात 8 बजे के बाद भी एक सब्जी विक्रेता ठेला लगाए हुए था।पुलिसकर्मियों ने उसे हटाने के लिए कहा तो उसने पुलिस पर बांट से हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक चिनहट कमता में सामुदायिक केंद्र के पास कुछ सब्जी दुकानदार ठेला लगाते हैं। गश्त पर निकले थे दो सिपाही रात करीब नौ बजे पॉलीगॉन पर तैनात थाने के दो सिपाही गश्त पर निकले। लॉकडाउन के बावजूद ठेला लगा देख सब्जी बेच रहे रामेश्वर और अन्य को हटने के लिए कहा। इससे भड़के सब्जी विक्रेताओं ने अभद्रता के साथ मारपीट शुरू कर दी। बात बढ़ने पर कुर्सी और बांट से हमला कर दिया। इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडेय ने बताया कि हमले में सिपाही उमेश चौधर...

यूपी में 1 जून से अनलॉक, क्या खुला, क्या बंद, किसे छूट...जानिए पूरी गाइडलाइंस

Image
लखनऊ यूपी में कोरोना के मामलों में आ रही कमी के बाद एक जून से राहत देने का फैसला हुआ है। अभी प्रदेश के 75 में से 55 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से छूट मिली है। इन जिलों में कोरोना के ऐक्टिव केस 600 से कम हैं। अब इन जिलों में कंटेनमेंट जोन के बाहर बाजार और दुकानें सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुल सकेंगी। वहीं 600 से ज्यादा केस वाले लखनऊ समेत 20 जिलों में पहले की तरह की आंशिक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुआई में हुई टीम-9 की बैठक के बाद अनलॉक की गाइडलाइंस जारी कर दी गईं। आइए जानते हैं गाइडलाइंस की खास बातें... 600 से कम केस तो जिला अनलॉक गाइडलाइंस के मुताबिक, पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू यानी वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा। जिन जिलों में ऐक्टिव मरीजों की संख्या 600 से कम होगी, वहां पाबंदियां अपने आप हट जाएंगी। वहीं मरीज 600 से ज्यादा होने पर कोरोना कर्फ्यू फिर से प्रभावी हो जाएगा। कोरोना कर्फ्यू में छूट के दौरान सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इन 20 जिलों में रहेगी सख्ती मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली,...

लखनऊ में ठेला हटाने को कहा तो सब्जीवाले ने पुलिस पर बांट से कर दिया हमला

Image
लखनऊ लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक सब्जीवाले ने पुलिसकर्मियों पर बांट से हमला कर दिया। इसमें एक सिपाही के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची फोर्स ने सिपाहियों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल है। रविवार देर शाम, पुलिस लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए चिनहट थाना क्षेत्र में पहुंची थी। यहां रात 8 बजे के बाद भी एक सब्जी विक्रेता ठेला लगाए हुए था।पुलिसकर्मियों ने उसे हटाने के लिए कहा तो उसने पुलिस पर बांट से हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक चिनहट कमता में सामुदायिक केंद्र के पास कुछ सब्जी दुकानदार ठेला लगाते हैं। गश्त पर निकले थे दो सिपाही रात करीब नौ बजे पॉलीगॉन पर तैनात थाने के दो सिपाही गश्त पर निकले। लॉकडाउन के बावजूद ठेला लगा देख सब्जी बेच रहे रामेश्वर और अन्य को हटने के लिए कहा। इससे भड़के सब्जी विक्रेताओं ने अभद्रता के साथ मारपीट शुरू कर दी। बात बढ़ने पर कुर्सी और बांट से हमला कर दिया। इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडेय ने बताया कि हमले में सिपाही उमेश चौधर...

ब्लॉगः भारत के राष्ट्रीय हित और राष्ट्रीय कानून से ऊपर नहीं है सोशल मीडिया

सोशल मीडिया 20वीं सदी के अंत में अस्तित्व में आया और 21वीं सदी की शुरुआत में बिना निगरानी वाला व्यापक जनसंचार माध्यम बन गया। अखबार जैसे पारंपरिक मीडिया प्लैटफॉर्म के उलट यहां कोई 'संपादक' नहीं होता, जो तय करे कि क्या चीज प्रकाशित की जाए और क्या नहीं। संपादक परंपरागत रूप से न सिर्फ निगरानी रखते हैं, बल्कि अपने प्लैटफॉर्म पर किसी शख्स द्वारा लिखी बातों के लिए कानूनी तौर पर जिम्मेदार भी होते हैं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/2R5vB7Z

ब्लॉगः लॉकडाउन से फिर बढ़ाया रोजगार संकट, अप्रैल में 70 लाख लोगों का काम-धंधा छिना

पिछले दिनों बरेली के बारादरी इलाके में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के जवान बेटे ने खुदकुशी कर ली। बेरोजगारी के चलते वह डिप्रेशन में चला गया था। उज्जैन के नागझिरी में भी ऐसा ही वाकया हुआ। वहां भी लॉकडाउन की वजह से एक युवक का रोजगार छिन गया था और उसने खुदकुशी कर ली। नोएडा के सेक्टर 66 में भी यही कहानी दोहराई गई। मुंबई स्थित थिंक टैंक सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (सीएमआईई) के मुताबिक मई में एक करोड़ लोगों की नौकरी पर कैंची चली है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3c45XYL

यूपी में 1 जून से अनलॉक, क्या खुला, क्या बंद, किसे छूट...जानिए पूरी गाइडलाइंस

Image
लखनऊ यूपी में कोरोना के मामलों में आ रही कमी के बाद एक जून से राहत देने का फैसला हुआ है। अभी प्रदेश के 75 में से 55 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से छूट मिली है। इन जिलों में कोरोना के ऐक्टिव केस 600 से कम हैं। अब इन जिलों में कंटेनमेंट जोन के बाहर बाजार और दुकानें सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुल सकेंगी। वहीं 600 से ज्यादा केस वाले लखनऊ समेत 20 जिलों में पहले की तरह की आंशिक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुआई में हुई टीम-9 की बैठक के बाद अनलॉक की गाइडलाइंस जारी कर दी गईं। आइए जानते हैं गाइडलाइंस की खास बातें... 600 से कम केस तो जिला अनलॉक गाइडलाइंस के मुताबिक, पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू यानी वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा। जिन जिलों में ऐक्टिव मरीजों की संख्या 600 से कम होगी, वहां पाबंदियां अपने आप हट जाएंगी। वहीं मरीज 600 से ज्यादा होने पर कोरोना कर्फ्यू फिर से प्रभावी हो जाएगा। कोरोना कर्फ्यू में छूट के दौरान सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इन 20 जिलों में रहेगी सख्ती मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली,...