Posts

Showing posts from September, 2021

लखनऊ में हर हफ्ते 5 दिन प्रवास, यूपी की चुनावी बिसात पर प्रियंका ने कसी कमर

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अभियान तेज कर दिया है। यूपी में अस्तित्व खोती जा रही कांग्रेस ने वापस अपनी जगह वापस पाने के लिए महासचिव प्रियंका गांधी को कमान सौंपी है। यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी ने कमर कस ली है। अब वह हर हफ्ते में पांच दिन यूपी में ही बिताएंगी। इधर कांग्रेस ने अभियान के लिए रणनीति भी तय कर ली है। कांग्रेस के मिशन यूपी के तहर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी अब हर हफ्ते 5 दिन यूपी में ही गुजारेंगी। वह सोमवार से शुक्रवार तक यहां रहेंगी और वीकेंड पर वापस जाएंगी। पांच दिन रुककर करेंगी ये काम हर हफ्ते में पांच दिन के प्रवास के दौरान प्रियंका गांधी यूपी में चुनावी तैयारियों को परखेंगी। वह बैठकें, रैलियां और जनसंपर्क करेंगी। कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए जो रणनीति तैयार की है उस पर वह हर पल नजर रखेंगी। वाराणसी से होगा चुनावी प्रतिज्ञाओं का ऐलान 10 अक्टूबर को वाराणसी में बड़ी रैली करके कांग्रेस की 'चुनावी प्रतिज्ञा' का ऐलान करेंगी। वाराणसी की रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ...

योगी सरकार के लिए नई 'चुनौती' यूपी पुलिस, ये 5 मामले बन सकते हैं चुनावी मुद्दा

Image
लखनऊ यूपी सरकार के लिए विकास का माहौल बनाने वाली पुलिस ने कई अहम मौकों पर सरकार की जमकर किरकिरी कराई है। खासतौर से महिला अपराध से जुड़े मामलों में पुलिस की यह कारगुजारियां सरकार पर भारी पड़ रही हैं। विधानसभा चुनावों के नजदीक होने के चलते विपक्षियों को भी सरकार को घेरने का मौका मिल रहा है। ताजा मामला गोरखपुर में कानपुर के युवक मनीष गुप्ता की पुलिस क्रूरता के चलते हुई मौत से जुड़ा है। इस मामले में भी गोरखपुर के पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए उन्हें बचाने की कोशिश की। जिसके चलते आज सरकार की खासी किरकिरी हो रही है। पीड़िता के पिता की मौत, फिर जागी सरकार उन्नाव रेप कांड बीजेपी सरकार के सत्ता संभालने के बाद यह पहला मामला था। बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के दबाव में पुलिस ने रेप पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की। रेप पीड़िता के पिता को गांव में बांधकर पीटा गया। फिर फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया गया। पीड़ित परिवार लखनऊ तक आला अफसरों से गुहार लगाने आया। पीड़िता के चाचा ने डीजीपी से लेकर हर बड़े अफसर को मदद के लिए फोन किए ले...

3 साल में सबसे साफ रहा सितंबर, दिल्ली को 27 दिन मिली साफ हवा

Image
नई दिल्ली: प्रदूषण के लिहाज से सितंबर पिछले तीन साल से साफ रहा है, लेकिन अक्टूबर नई चुनौतियां लेकर आने वाला है। इस बार सितंबर में 27 दिन संतोषजनक स्थिति के रहे। एयर क्वॉलिटी सिस्टम आने के बाद यह अब तक का सबसे साफ सितंबर साबित हुआ है। इसकी वजह रेकॉर्ड तोड़ बारिश को माना जा रहा है, जिसकी वजह से प्रदूषकों को हवा में बने रहने की जरा भी जगह नहीं मिली। आकड़ों पर नजर डालें, तो इस साल सितंबर में महज 3 दिन सामान्य स्थिति का प्रदूषण रहा है। अन्य 27 दिन हवा में प्रदूषण का स्तर संतोषकजनक स्थिति में रहा। यही वजह है कि इस साल सितंबर का औसत महज 78.5 रहा है। इससे पहले सितंबर 2019 में एक्यूआई 98 रहा था। अन्य मौकों पर औसत एक्यूआई 100 से अधिक ही रहा है। इसके बावजूद अक्टूबर नई चुनौतियों के साथ खड़ा है। एक्सपर्ट के अनुसार, अब मॉनसून अपने अंतिम चरण में है। दिल्ली और आसपास बारिश होने की संभावना कम है। अगले 10 से 12 दिनों में मौसम में बदलाव होंगे। तापमान कम होंगे। पंजाब, हरियाणा और यूपी में पराली जलने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। अक्टूबर 15 के बाद पराली के मामलों में इस बार काफी तेजी आने की संभावना भी जताई...

अब टिल्लू ताजपुरिया उगलेगा गैंगस्टर गोगी मर्डर की पूरी साजिश को किस तरह अंजाम दिया गया था

Image
नई दिल्लीः रोहिणी कोर्ट में जज की मौजूदगी में हुए शूटआउट के मुख्य साजिशकर्ता गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया को क्राइम ब्रांच ने तीन दिन की रिमांड पर ले लिया है। पुलिस की एक टीम टिल्लू को गुरुवार शाम कड़ी सुरक्षा के बीच मंडोली जेल से रोहिणी स्थित अपने ऑफिस ले आई। पुलिस शुक्रवार को कोर्ट रूम में गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी के मर्डर की जांच कर रही है। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले शार्पशूटर राहुल उर्फ नितिन और जगदीप उर्फ जग्गा को पुलिस ने उसी समय जवाबी कार्रवाई में मार गिराया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रोहिणी कोर्ट के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद हत्यारों की मदद करने वाले उमंग और विनय को पकड़ा गया था। दोनों ने पूछताछ में कबूल किया कि हत्याकांड को मकोका के तहत मंडोली जेल में बंद के इशारे पर अंजाम दिया गया है। लिहाजा क्राइम ब्रांच ने कोर्ट से गुरुवार को टिल्लू की पांच दिन की प्रॉडक्शन रिमांड मांगी थी, जिसे तीन दिन की रिमांड मिली। सूत्रों ने बताया कि गुरुवार दोपहर को उमंग और विनय को रोहिणी कोर्ट ले जाया गया। वहां हत्याकांड का सीन री-क्रिएट किया गया। दोनों आरोपियो...

चीन की खुराफात फिर शुरू, जानें लेह-लद्दाख से अरुणाचल तक LAC पर क्या-क्या हो रहा

Image
नई दिल्ली चीन के साथ एलएसी पर जारी तनाव के बीच आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे लद्दाख सेक्टर के दो दिन की यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान वह सुरक्षा हालात और ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा करेंगे। आर्मी चीफ का यह दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब चीन लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर फिर से खुराफात कर रहा है। पिछले कुछ समय से चीन की हरकतों पर नजर डालें तो उसके नापाक मंसूबों का साफ-साफ पता चलता है। उसकी हरकतें बताती हैं कि वह पूर्वी लद्दाख में तनाव कम करने और सैनिकों को पीछे हटाने के मूड में नहीं है। चीन की उकसावे वाली हरकतें पूर्वी लद्दाख समेत एलएसी के करीब तेजी से निर्माण, सैनिकों के लिए मॉड्युलर कंटेनर शेल्टर, आधुनिक हथियारों की तैनाती, एयरबेसों का अपग्रेडेशन, उत्तराखंड में भारतीय क्षेत्र में घुसकर पुल को क्षतिग्रस्त करना, पूर्वी लद्दाख में मौजूदा गतिरोध के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराना... ये चीन की कुछ ऐसी हरकतें हैं जो उसके मंसूबों पर शक पैदा करती हैं। चीन की फितरत ही धोखे की रही है। कहीं उसकी ये हरकतें किसी बड़ी साजिश का तो इशारा नहीं? उसकी हरकतों और तैयारियों को देखकर लगता है जैसे वह जंग की तैया...

क्या रूस भाग गए मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह? तलाश में ताबड़तोड़ छापे

Image
मुंबई मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच का सामना कर रहे मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह इस समय कहां हैं इसका पता नहीं चल पा रहा है। ऐसी खबरें सामने आईं हैं कि वह देश छोड़कर रूस भाग गए हैं। इस मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि जांच एजेंसियों को परमबीर सिंह के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। परमबीर सिंह के रूस भाग जाने के सवाल पर पाटिल ने कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ-साथ हम भी उनके बारे में पता लगा रहे हैं। मैंने भी उनके देश छोड़ कर जाने की बात सुनी है। लेकिन एक सरकारी अधिकारी के तौर पर वह बिना सरकार से हरी झंडी मिले विदेश नहीं जा सकते हैं।' पाटिल ने कहा कि हमने एक लुकआउट नोटिस जारी है और अगर वह चले गए हैं तो यह ठीक नहीं है। चार एफआईआर की गई हैं दर्ज परमबीर सिंह के खिलाफ जबरन वसूली की कम से कम चार एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर पुलिस अधिकारियों से होटल और बार मालिकों से रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। देशमुख ने इस आरोप से इनकार किया था और बाद में इस्तीफा दे दिया था। केंद्र पर मदद का आरोप...

कांग्रेस में छिड़ा 'गृहयुद्ध', कोई सीधे तीर चला रहा, कोई आंखें दिखा रहा, कैसे संभालेंगे राहुल-प्रियंका

Image
नई दिल्ली राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से सोनिया गांधी ही कांग्रेस की कमान संभाल रही हैं, पर हालात बता रहे हैं कि कुछ भी संभल नहीं पा रहा है। पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और झारखंड को छोड़कर आज पूरे देश में पार्टी सत्ता से बाहर है। महाराष्ट्र और झारखंड में भी पार्टी की भूमिका नंबर तीन और नंबर दो की है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें यूपी भी शामिल हैं। सबसे बड़े राज्य के बारे में कहा जाता है कि दिल्ली की कुर्सी का रास्ता यहीं से होकर जाता है। ऐसे में लोगों के मन में भी यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि क्या कांग्रेस ऐसी स्थिति में है कि वह यूपी, उत्तराखंड समेत चुनावी राज्यों में बीजेपी को टक्कर दे सके। चुनाव में तो अभी वक्त है मौजूदा हालात में कांग्रेस की स्थिति क्या है, आइए टटोलने की कोशिश करते हैं। कहा जाता है कि अगर आपके घर में एकजुटता हो तो विरोधियों से मोर्चा लेना आसान हो जाता है। कांग्रेस पार्टी पर नजर डालें तो सब कुछ बिखरा सा दिखता है। जिन भी राज्यों में वह सत्ता में है, आंतरिक गुटबाजी और मतभेदों के चलते गलत संदेश जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस में...

सीएम चन्नी से हो गई सुलह, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे नवजोत सिद्धू!

Image
चंडीगढ़ पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद और हाई कमान के बीच सुलह के फॉर्म्युले पर बात बनती दिख रही है। सिद्धू को मनाने के लिए कांग्रेस में समन्वय समिति के गठन का आश्वासन दिया गया है जिसके बाद सिद्धू ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए हामी दी है। सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि पंजाब सरकार की ओर से कोई भी बड़ा फैसला लिए जाने से पहले एक समन्वय समिति गठित की जाएगी। इससे पहले गुरुवार को चंडीगढ़ में चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच दो घंटे तक बैठक चली थी। समन्वय समिति में कौन-कौन होगा सूत्रों के अनुसार, सिद्धू पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बने रहने के लिए मान गए हैं। पार्टी ने उन्हें आगे के फैसलों के लिए समन्वय समिति के गठन का फैसला लिया है। इस पैनल में मुख्यमंत्री चन्नी, सिद्धू और कांग्रेस का एक प्रतिनिधि होगा। नियुक्ति से नाराज थे सिद्धू दो दिन पहले नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद सीएम चन्नी ने उन्हें सुलह के लिए ब...

वह दिन: लालकृष्ण आडवाणी कैंटीन में थे, तभी खोजते हुए पहुंच गई थी पुलिस

Image
लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व उप प्रधानमंत्रीगुरुवार, 26 जून, 1975, बंगलौर: सुबह के करीब 7.30 बजे हैं। टेलिफोन की घंटी बजने लगी। श्यामनंदन मिश्र, जिनके साथ मैं विधायक निवास की पहली मंजिल के कमरे में ठहरा हुआ हूं, उन्होंने रिसीवर उठाया, लेकिन तुरंत ही यह कहते हुए कि ‘फोन आपके लिए है’, रिसीवर मेरी तरफ बढ़ा दिया। हम लोग यहां कल संसद की संयुक्त प्रवर समिति की बैठक में भाग लेने आए थे। फोन स्थानीय जनसंघ कार्यालय से आया है। मेरे लिए दिल्ली से कोई अविलंब संदेश है। जनसंघ के एक सचिव रामभाऊ गोडबोले ने प्रातः 3.30 के करीब यह कहला भेजा था कि जयप्रकाश नारायण गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तारियां जारी हैं। संदेश में कहा गया था कि पुलिस अटल बिहारी वाजपेयी और मेरे लिए आ ही रही होगी। अटलजी भी प्रवर समिति के सदस्य हैं और वह हमसे दो दिन पहले यहां आ गए हैं। मैंने यह संदेश श्याम बाबू को बताया और अटलजी को बताने के लिए उनके कमरे की तरफ गया। हमने आपस में विचार किया कि हममें से किसी को भी गिरफ्तारी से कतराना नहीं चाहिए। वे आएं और जहां चाहें, पकड़कर ले जाएं। अपने कमरे में लौटकर मैंने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के एन. बालू को फो...

भिंड में बस और डंपर में जोरदार टक्कर, सात की मौत, 15 घायल

Image
भिंड एमपी के भिंड जिले में बस और डंपर (Bus And Dumper Collision) में जोरदार टक्कर हुई है। घटना गोहद चौराहे के पास की है। इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई है। वहीं, 15 लोग घायल हुए हैं। हादसा शुक्रवार की सुबह हुआ है। ग्वालियर से बरेली जाने वाली यात्री बस जब गोहद चौराहे पर पहुंची तो भिंड की तरफ से आ रही डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के वक्त घटना स्थल पर कोहराम मच गया है। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है, इसमें एक महिला भी शामिल है। वहीं, 15 लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। चार घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी मृतकों का शव गोहद अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह पहुंच गए हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है। साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। यात्रियों की पहचान की जा रही है कि वह कहां के रहने वाले हैं। दूसरे अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही जिन लोगों की प...

न मेले, न झूले, बिना फूड स्टॉल के होंगी रामलीलाएं, देखें DDMA की त्योहारों के लिए पूरी गाइडलाइंस

Image
नई दिल्ली: फेस्टिवल सीजन के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (डीडीएमए) ने गुरुवार को गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। रामलीला, दशहरा और दुर्गा पूजा मनाने के लिए नियमों में ढील दी गई है। अभी तक दिल्ली में सभी तरह की सोशल, कल्चरल, धार्मिक और त्योहारों से जुड़े कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक थी, लेकिन आने वाले त्योहारों को मनाने के लिए 15 नवंबर तक नियमों में ढील दी गई है। 15 नवंबर तक रामलीला, दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली समेत कई पर्व मनाए जाएंगे। इन त्योहारों पर होने वाले आयोजनों के लिए शर्तें तय की गई हैं। आयोजकों की भी जिम्मेदारी तय की गई है। जिला प्रशासन और पुलिस की भी यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होगी कि आयोजन स्थल पर कोविड नियमों का उल्लंघन न हो। हालांकि कोरोना संकट को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा नहीं हो सकेगी। दिल्ली में पटाखों पर पहले से ही बैन लगा हुआ है। मेले और झूले नहीं दिखेंगे डीडीएमए की ओर से जारी किए गए आदेश में दिल्ली में रामलीला मंचन और दुर्गा पूजा की इजाजत दी गई है। किसी भी जगह पर मेले और झूले लगाने पर बैन है। खाने-पीने का कोई स्टॉल नहीं ल...

दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहली कटऑफ आज, 100% पर पहुंचेंगे कुछ कोर्स

Image
नई दिल्ली दिल्ली यूनिवर्सिटी की अंडरग्रैजुएट कोर्सेज की कटऑफ आज स्टूडेंट्स के सामने होगी। ओवर एडमिशन के डर से पिछले साल के मुकाबले कॉलेजों ने अपनी पहली कटऑफ को काफी ऊपर रखा है। .25% से लेकर 7% तक कटऑफ ऊपर गई है, औसतन बढ़ोतरी 2 से 4% ऊपर है। कुछ कॉलेजों में कुछ कोर्स की कटऑफ 100% पर पहुंच सकती है। हालांकि, कॉलेजों का कहना है कि पहले कटऑफ में एडमिशन के अंदाजे के बाद दूसरी कटऑफ ज्यादा नीचे भी जा सकती है। प्रिंसिपल्स का कहना है कि इस बार दूसरी कटऑफ ज्यादा वास्तविक होगी।डीयू का एडमिशन ब्रांच पहली कटऑफ 1 अक्टूबर यानी आज जारी करेगा। स्कोरर्स बढ़े, कटऑफ में उछाल कोविड-19 के बीच 12वीं का बढ़िया रिजल्ट कॉलेजों के लिए उलझन लेकर आया है। अलग-अलग बोर्ड के रिजल्ट अलग-अलग असेसमेंट स्कीम पर बने और कई स्कोरर्स भी मिले। सिर्फ सीबीएसई में इस साल 95% और इससे ऊपर स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 70004 हैं, पिछले साल यह संख्या 38686 थी। वहीं, 90% और 95% के बीच स्कोर पाने वाले 150152 स्टूडेंट्स हैं। इसी तरह अलग-अलग स्टेट बोर्ड में भी स्कोरर्स काफी ज्यादा हैं। इस वजह से डीयू के कुछ कॉलेज रामजस, एलएसआर,...

न मेले, न झूले, बिना फूड स्टॉल के होंगी रामलीलाएं, देखें DDMA की त्योहारों के लिए पूरी गाइडलाइंस

Image
नई दिल्ली: फेस्टिवल सीजन के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (डीडीएमए) ने गुरुवार को गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। रामलीला, दशहरा और दुर्गा पूजा मनाने के लिए नियमों में ढील दी गई है। अभी तक दिल्ली में सभी तरह की सोशल, कल्चरल, धार्मिक और त्योहारों से जुड़े कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक थी, लेकिन आने वाले त्योहारों को मनाने के लिए 15 नवंबर तक नियमों में ढील दी गई है। 15 नवंबर तक रामलीला, दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली समेत कई पर्व मनाए जाएंगे। इन त्योहारों पर होने वाले आयोजनों के लिए शर्तें तय की गई हैं। आयोजकों की भी जिम्मेदारी तय की गई है। जिला प्रशासन और पुलिस की भी यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होगी कि आयोजन स्थल पर कोविड नियमों का उल्लंघन न हो। हालांकि कोरोना संकट को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा नहीं हो सकेगी। दिल्ली में पटाखों पर पहले से ही बैन लगा हुआ है। मेले और झूले नहीं दिखेंगे डीडीएमए की ओर से जारी किए गए आदेश में दिल्ली में रामलीला मंचन और दुर्गा पूजा की इजाजत दी गई है। किसी भी जगह पर मेले और झूले लगाने पर बैन है। खाने-पीने का कोई स्टॉल नहीं ल...

दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहली कटऑफ आज, 100% पर पहुंचेंगे कुछ कोर्स

Image
नई दिल्ली दिल्ली यूनिवर्सिटी की अंडरग्रैजुएट कोर्सेज की कटऑफ आज स्टूडेंट्स के सामने होगी। ओवर एडमिशन के डर से पिछले साल के मुकाबले कॉलेजों ने अपनी पहली कटऑफ को काफी ऊपर रखा है। .25% से लेकर 7% तक कटऑफ ऊपर गई है, औसतन बढ़ोतरी 2 से 4% ऊपर है। कुछ कॉलेजों में कुछ कोर्स की कटऑफ 100% पर पहुंच सकती है। हालांकि, कॉलेजों का कहना है कि पहले कटऑफ में एडमिशन के अंदाजे के बाद दूसरी कटऑफ ज्यादा नीचे भी जा सकती है। प्रिंसिपल्स का कहना है कि इस बार दूसरी कटऑफ ज्यादा वास्तविक होगी।डीयू का एडमिशन ब्रांच पहली कटऑफ 1 अक्टूबर यानी आज जारी करेगा। स्कोरर्स बढ़े, कटऑफ में उछाल कोविड-19 के बीच 12वीं का बढ़िया रिजल्ट कॉलेजों के लिए उलझन लेकर आया है। अलग-अलग बोर्ड के रिजल्ट अलग-अलग असेसमेंट स्कीम पर बने और कई स्कोरर्स भी मिले। सिर्फ सीबीएसई में इस साल 95% और इससे ऊपर स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 70004 हैं, पिछले साल यह संख्या 38686 थी। वहीं, 90% और 95% के बीच स्कोर पाने वाले 150152 स्टूडेंट्स हैं। इसी तरह अलग-अलग स्टेट बोर्ड में भी स्कोरर्स काफी ज्यादा हैं। इस वजह से डीयू के कुछ कॉलेज रामजस, एलएसआर,...

महाराष्ट्र: 5 हजार रेजिडेंट डॉक्टर बेमियादी हड़ताल पर, जानें क्या है मांग

Image
मुंबई कोरोना काल में दिन-रात सेवाएं देनेवाले राज्य सरकार के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के 5 हजार से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर्स शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। सरकार की ओर से शैक्षणिक फीस माफ न किए जाने पर रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। हालांकि सामूहिक अवकाश पर जाने के दौरान रेजिडेंट डॉक्टर कोविड वॉर्ड, इमरजेंसी वॉर्ड और आईसीयू वॉर्ड्स में अपनी सेवाएं देते रहेंगे। मरीजों को कोई परेशानी न हो, इसलिए ओपीडी में अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर्स अपनी सेवाएं देंगे। सेंट्रल मार्ड के उपाध्यक्ष प्रणव जाधव ने बताया, 'मार्ड से जुड़े तकरीबन 5,200 से अधिक निवासी डॉक्टर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। महाराष्ट्र के सारे डॉक्टर डेढ़ साल से कोविड में सेवा दे रहे हैं और इसी वजह से उनका अकैडमिक नुकसान हुआ था। उन्हें सिखाने वाले टीचर भी कोविड में काम कर रहे थे। हमने दो मीटिंग रखी थी राज्य के मेडिकल शिक्षा मंत्री के साथ, वह हमारी कई मांगों के पूरा होने पर आश्वासन दिया था लेकिन कोई पॉजिटिव आउटकम नहीं आया।' स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री ने दिया था आश्वासन प्रणव ने...

क्या विदेश भाग गए मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह? तलाश में ताबड़तोड़ छापे

Image
मुंबई मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच का सामना कर रहे मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह इस समय कहां हैं इसका पता नहीं चल पा रहा है। ऐसी खबरें सामने आईं हैं कि वह देश छोड़कर रूस भाग गए हैं। इस मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि जांच एजेंसियों को परमबीर सिंह के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। परमबीर सिंह के रूस भाग जाने के सवाल पर पाटिल ने कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ-साथ हम भी उनके बारे में पता लगा रहे हैं। मैंने भी उनके देश छोड़ कर जाने की बात सुनी है। लेकिन एक सरकारी अधिकारी के तौर पर वह बिना सरकार से हरी झंडी मिले विदेश नहीं जा सकते हैं।' पाटिल ने कहा कि हमने एक लुकआउट नोटिस जारी है और अगर वह चले गए हैं तो यह ठीक नहीं है। चार एफआईआर की गई हैं दर्ज परमबीर सिंह के खिलाफ जबरन वसूली की कम से कम चार एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर पुलिस अधिकारियों से होटल और बार मालिकों से रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। देशमुख ने इस आरोप से इनकार किया था और बाद में इस्तीफा दे दिया था। केंद्र पर मदद का आरोप...

महाराष्ट्र: 5 हजार रेजिडेंट डॉक्टर बेमियादी हड़ताल पर, जानें क्या है मांग

Image
मुंबई कोरोना काल में दिन-रात सेवाएं देनेवाले राज्य सरकार के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के 5 हजार से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर्स शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। सरकार की ओर से शैक्षणिक फीस माफ न किए जाने पर रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। हालांकि सामूहिक अवकाश पर जाने के दौरान रेजिडेंट डॉक्टर कोविड वॉर्ड, इमरजेंसी वॉर्ड और आईसीयू वॉर्ड्स में अपनी सेवाएं देते रहेंगे। मरीजों को कोई परेशानी न हो, इसलिए ओपीडी में अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर्स अपनी सेवाएं देंगे। सेंट्रल मार्ड के उपाध्यक्ष प्रणव जाधव ने बताया, 'मार्ड से जुड़े तकरीबन 5,200 से अधिक निवासी डॉक्टर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। महाराष्ट्र के सारे डॉक्टर डेढ़ साल से कोविड में सेवा दे रहे हैं और इसी वजह से उनका अकैडमिक नुकसान हुआ था। उन्हें सिखाने वाले टीचर भी कोविड में काम कर रहे थे। हमने दो मीटिंग रखी थी राज्य के मेडिकल शिक्षा मंत्री के साथ, वह हमारी कई मांगों के पूरा होने पर आश्वासन दिया था लेकिन कोई पॉजिटिव आउटकम नहीं आया।' स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री ने दिया था आश्वासन प्रणव ने...

क्या विदेश भाग गए मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह? तलाश में ताबड़तोड़ छापे

Image
मुंबई मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच का सामना कर रहे मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह इस समय कहां हैं इसका पता नहीं चल पा रहा है। ऐसी खबरें सामने आईं हैं कि वह देश छोड़कर रूस भाग गए हैं। इस मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि जांच एजेंसियों को परमबीर सिंह के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। परमबीर सिंह के रूस भाग जाने के सवाल पर पाटिल ने कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ-साथ हम भी उनके बारे में पता लगा रहे हैं। मैंने भी उनके देश छोड़ कर जाने की बात सुनी है। लेकिन एक सरकारी अधिकारी के तौर पर वह बिना सरकार से हरी झंडी मिले विदेश नहीं जा सकते हैं।' पाटिल ने कहा कि हमने एक लुकआउट नोटिस जारी है और अगर वह चले गए हैं तो यह ठीक नहीं है। चार एफआईआर की गई हैं दर्ज परमबीर सिंह के खिलाफ जबरन वसूली की कम से कम चार एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर पुलिस अधिकारियों से होटल और बार मालिकों से रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। देशमुख ने इस आरोप से इनकार किया था और बाद में इस्तीफा दे दिया था। केंद्र पर मदद का आरोप...

पीएम के जन्मदिन पर मृतकों को वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट जारी होने पर उठे थे सवाल, सरकार ने दी सफाई

Image
नई दिल्ली सरकार ने गुरुवार को इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मृत लोगों को वैक्‍सीन सर्टिफिकेट जारी किए गए। सरकार ने साफ किया कि मध्य प्रदेश में एक मामला हुआ जिसमें टीका लगाने वाले से गलती हुई। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को देश में कोविड टीकों की ढाई करोड़ खुराक लगाई गईं और रिकॉर्ड बनाया गया। कुछ राज्यों में मृत लोगों को टीका प्रमाणपत्र दिए जाने के सवाल पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘मध्य प्रदेश में एक घटना घटी और हमने पाया कि टीका लगवाने के लिए पंजीकरण उस समय कराया गया जब व्यक्ति जीवित था और जिस दिन उन्हें टीका लगवाने के लिए आना था, दुर्भाग्य से उनकी मृत्यु हो गई।’ उन्होंने कहा, ‘टीका लगवाने वाले ने गलती से उस नाम के आगे का बटन दबा दिया। हालांकि, बाद में गलती को सुधार लिया गया।’ प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर लंबित डेटा एंट्री के आंकड़ों को संख्या में जोड़ने के आरोपों को भी बेबुनियाद बताते हुए भूषण ने कहा, ‘बिहार के संबंध में इस तरह के आरोप सामने आए। हमने जांच की और इन्हें पूरी तरह बेबुनियाद पाय...

बच्‍चे बनेंगे फिट... सभी स्कूलों में 'पोषण वाटिका' बनाने की तैयारी, स्थानीय आहार पर होगा जोर

Image
नई दिल्ली सरकार ने बच्‍चों फिट और हेल्‍दी बनाने का रास्‍ता खोजा है। इसकी शुरुआत स्‍कूलों से होगी। वह स्कूलों में छात्रों को पौष्टिक भोजन देने के क्रम में स्थानीय खाद्य पदार्थ अपनाने पर जोर देगी। इस उद्देश्य से देश के करीब सात लाख सरकारी स्कूलों में एक-दो वर्ष में 'पोषण वाटिका' स्थापित करने की तैयारी है। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी। वही, ने बताया कि सरकार बच्चों को प्रकृति और बागवानी का प्रत्यक्ष अनुभव देने के लिए स्कूलों में स्कूल पोषण उद्यानों के विकास को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा, ‘केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'पीएम पोषण शक्ति निर्माण' योजना को मंजूरी दी है। इसमें खासतौर पर ‘पोषण उद्यान’ स्थापित करने और बच्चों को पोषक भोजन प्रदान करने पर जोर दिया गया है।’ मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, देश में अभी तक तीन लाख स्कूलों (सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त) में किचन/पोषण वाटिका है जो छात्रों के लिए ताजा सब्जियों के स्रोत हैं। सूत्रों ने बताया, ‘सरकार आने वाले एक-दो वर्ष में करीब सात लाख स्कूलों में पोषण उद्यान/वाटिका स्थापित करना चाहती है ताकि छात्रों को पौष्टि...

कोरोना वै‍क्‍सीनेशन अभियान में जल्द शामिल होगी ZyCov-D, सरकार की चल रही है कीमत पर बातचीत

Image
नई दिल्ली सरकार ने गुरुवार को कहा कि जायडस कैडिला के टीके को बहुत जल्द वैक्‍सीनेशन अभियान में शामिल किया जाएगा। यह स्वदेशी रूप से विकसित सुई-मुक्त कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन है। वर्तमान में उपयोग किए जा रहे टीकों की तुलना में इसका अलग मूल्य होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि जहां तक इसके खरीद मूल्य का सवाल है, तो उसे लेकर सरकार निर्माता के साथ बातचीत कर रही है। उन्होंने कहा, 'जहां तक वैक्सीन की कीमत का सवाल है, जिस पर इसे खरीदा जाएगा, हम निर्माता के साथ बातचीत कर रहे हैं। चूंकि यह तीन-खुराक वाला टीका है और एक सुई रहित वितरण प्रणाली के साथ आता है, इसलिए इसकी कीमत में मौजूदा समय में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में उपयोग किए जा रहे टीकों की कीमत से अंतर होगा।' भूषण ने कहा, 'इसे बहुत जल्द कोविड टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाएगा।' कोवैक्सीन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मंजूरी के संबंध में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा, 'हम जानते हैं कि वैज्ञानिक आंकड़ा, सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी विचार और अंतरराष्‍ट...

कचरा मुक्‍त होंगे शहर... पीएम मोदी करेंगे स्वच्छ भारत मिशन-शहरी और अटल मिशन के दूसरे चरण का शुभारंभ

Image
नई दिल्ली शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन-शहरी और कायाकल्प एवं शहरी सुधार के लिए अटल मिशन के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। कहा कि प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप स्वच्छ भारत मिशन और अटल मिशन को सभी शहरों को कचरा मुक्त करने और जल संरक्षण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए तैयार किया गया है। इस अवसर पर आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी विकास मंत्री भी मौजूद रहेंगे। पीएमओ ने कहा, ‘स्वच्छ भारत मिशन और अटल मिशन भारत में तेजी से शहरीकरण की चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ने का संकेत देने के साथ-साथ सतत विकास लक्ष्य 2030 की उपलब्धि में योगदान करने में भी मददगार होंगे।’ स्वच्छ भारत मिशन सभी शहरों को 'कचरा मुक्त' बनाने और अटल मिशन के अंतर्गत आने वाले शहरों के अलावा अन्य सभी शहरों में धूसर और काले पानी के प्रबंधन को सुनिश्चित करने, सभी शहरी स्थानीय निकायों को शौच से मुक्त और एक लाख से कम जनसंख्या वाले को शौच से मुक्त करने की परिकल्पना करता है। इससे ...

'स्किन टू स्किन टच' वाले बॉम्बे हाई कोर्ट का आदेश होगा खारिज? सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

Image
नई दिल्ली ने 'स्किन टू स्किन टच' मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के दिए फैसले के खिलाफ दाखिल अपील पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि वो स्किन टू स्किन टच मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को खारिज कर दे। उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी अलग से अर्जी दाखिल कर बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा था कि नाबालिग के अंदरूनी अंग को बिना कपड़े हटाए छूना सेक्सुअल असॉल्ट नहीं है। उसने अपने फैसले में कहा कि जब तक स्किन से स्किन का टच न हो, तब तक यौन दुराचार नहीं माना जा सकता है। इस फैसले के खिलाफ दाखिल अपील पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच ने 27 जनवरी को हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस यूयू ललित की अगुवाई वाली बेंच ने मामले में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखते हुए कहा है कि संबंधित पक्षकार इस मामले में तीन दिनों में लिखित दलील पेश कर सकते हैं। मामले की सुनवाई के दौरान गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलील पेश करते ...

चौतरफा हमले के बाद दबाव में आया कांग्रेस आलाकमान, जल्‍द बुलाई जाएगी CWC की बैठक

Image
नई दिल्‍ली जी-23 नेताओं के चौतरफा हमले से कांग्रेस आलाकमान लगता है कि दबाव में आ गया है। उसने कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक जल्द बुलाने का ऐलान किया है। जी-23 नेता पार्टी में संगठनात्मक चुनाव की मांग कर रहे हैं। पिछले साल अगस्त के पहले हफ्ते में ही कांग्रेस के 23 सीनियर नेताओं ने पार्टी की कार्यशैली, संस्कृति व हाइकमान को लेकर सवाल उठाते हुए एक चिठ्ठी लिखी थी। इन नेताओं में गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, भूपेंद्र हुड्डा, पृथ्‍वीराज चव्हाण, शशि थरूर सरीखे दिग्‍गज नेता शामिल थे। सियासी गलियारे में इन्‍हें ही जी-23 कहा जाता है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया। उन्‍होंने कहा कि जी-23 नेता पार्टी में संगठनात्मक चुनाव की मांग कर रहे हैं। इस मांग को देखते हुए कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक जल्द बुलाई जाएगी। तीखा हो गया है जी-23 का हमला कांग्रेस की ओर से यह ऐलान ऐसे समय किया गया है जब बुधवार को कपिल सिब्‍बल ने पार्टी आलाकमान पर तीखा हमला किया था। मीडिया के सामने जी-23 के नेताओं का एजेंडा रखा था। उन्‍होंने कहा था, ...

रेप के बाद महिला अधिकारी का टू-फिंगर टेस्‍ट... क्‍यों मचा है बवाल, क्‍या है Two Finger Test?

Image
नई दिल्‍ली दोबारा चर्चा में है। कोयंबटूर में एक महिला अधिकारी से रेप की घटना के बाद यह सुर्खियों में है। मामला भारतीय वायुसेना से जुड़ा है। इसमें इंडियन एयर फोर्स (IAF) की एक महिला अधिकारी ने अपने सहयोगी फ्लाइट लेफ्टिनेंट पर रेप का आरोप लगाया है। महिला अधिकारी की शिकायत पर छत्तीसगढ़ के रहने वाले फ्लाइट लेफ्टिनेंट अमितेश हरमुख पुलिस की गिरफ्त में हैं। लेडी ऑफिसर का दावा है कि उन्‍होंने वायुसेना अधिकारियों को शिकायत की थी। इस पर कार्रवाई नहीं होने के बाद उन्‍होंने पुलिस में शिकायत की। ऑफिसर ने एक और बड़ा खुलासा किया है। उन्‍होंने कहा है कि रेप की पुष्टि के लिए उनका टू-फिंगर टेस्‍ट (Two Finger Test) कराया गया। इससे उन्‍हें गहरा सदमा लगा है। मामले में जांच जारी है। हालांकि, सवाल यह है कि आखिर यह टेस्‍ट क्‍यों किया गया जबकि इस पर रोक लगी हुई है। आइए, यहां जानते हैं कि आखिर , यह कैसे होता है और क्‍यों इस पर बैन लगा हुआ है। सुप्रीम ने लगाई थी रोक लिलु राजेश बनाम हरियाणा राज्‍य के मामले (2013) में सुप्रीम कोर्ट ने टू-फिंगर टेस्‍ट को असंवैधानिक करार दिया था। कोर्ट ने इस टेस्‍ट पर सख्‍त टिप्...

VR Chaudhari ने भारतीय वायु सेना के नए चीफ के तौर पर संभाली कमान, IAF के 27वें प्रमुख बने

Image
नई दिल्‍ली एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने (IAF) के 27वें प्रमुख के तौर पर कमान संभाल ली है। गुरुवार को उन्‍होंने एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया की जगह ली। आज ही के दिन भदौरिया रिटायर हुए। अभी तक चौधरी इंडियन एयर फोर्स के वाइस चीफ थे। बतौर डिप्‍टी चीफ चौधरी राफेल प्रोग्राम से करीब से जुड़े थे। वह फ्रांस में फाइटर जेट प्रोजेक्‍ट की प्रगति की निगरानी करने वाले द्विपक्षीय उच्च स्तरीय समूह के प्रमुख थे। चौधरी नेशनल डिफेंस अकैडमी (NDA) के छात्र रहे हैं। वह डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से भी ग्रेजुएट हैं। उनका पूरा नाम विवेक राम चौधरी है। वह 1 जुलाई 2021 को एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा के स्थान पर 45वें वाइस चीफ ऑफ एयर स्‍टाफ बने थे। चौधरी को 29 दिसंबर 1982 को एक फाइटर पायलट के रूप में भारतीय वायु सेना में कमीशन किया गया था। वह एक योग्य फ्लाइट इंस्‍ट्रक्‍टर हैं। उन्हें मिग-21, मिग-23एमएफ, मिग-29 और सुखोई-30 एमकेआई सहित विभिन्न लड़ाकू विमानों पर 3800 घंटे से ज्‍यादा का उड़ान का अनुभव है। चौधरी ने मिग-29 स्क्वाड्रन की कमान, फॉरवर्ड बेस की कमान और बाद में वायु सेना स्टेशन पुणे की कमान सहित तमाम फ...

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 4 हाई कोर्टों में न्यायाधीशों के लिए 16 नामों पर लगाई मुहर, यहां देखिए पूरी लिस्‍ट

Image
नई दिल्ली भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) एन वी रमण की अध्यक्षता वाले ने बंबई, गुजरात, ओडिशा और पंजाब-हरियाणा के हाई कोर्टों में न्यायाधीशों के तौर पर पदोन्नति के लिए 16 नामों की सिफारिश की है। बुधवार को हुई बैठक में कॉलेजियम ने इन चार उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के तौर पर पदोन्नति के लिए 16 नामों के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसमें छह न्यायिक अधिकारी और 10 अधिवक्ता हैं। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर गुरुवार को अपलोड किए गए बयानों के अनुसार, कॉलेजियम ने चार न्यायिक अधिकारियों ए एल पंसारे, एस सी मोरे, यू एस जोशी फाल्के और बी पी देशपांडे की बंबई हाई कोर्ट के न्यायाधीशों के तौर पर पदोन्नति के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसी तरह कॉलेजियम ने वकील आदित्य कुमार महापात्रा और मृगंक शेखर साहू तथा न्यायिक अधिकारी राधा कृष्ण पटनायक और शशिकांत मिश्रा को ओडिशा हाई कोर्ट का न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश की है। कॉलेजियम ने गुजरात हाई कोर्ट के लिए सात वकीलों एम. मनीष भट, समीर जे दवे, हेमंत एम प्रच्छाक, संदीप एन भट, अनिरुद्ध प्रद्युम्न मायी, नीरल रश्मिकांत मेहता और निशा महेंद्रभाई ठाकुर को न्यायाधीश के तौर प...

... तो क्‍या भारत-चीन सीमा पर फिर हो सकती है पिछले साल जैसी हिंसक झड़प? थल सेना प्रमुख नरवणे ने दिए संकेत

Image
नई दिल्ली थल सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे ने गुरुवार को कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा पर घटनाएं तब तक होती रहेंगी, जब तक कि दोनों देशों के बीच सीमा समझौता नहीं हो जाता। उन्होंने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री में एक सभा को संबोधित करते हुए इसके संकेत दिए हैं। उन्‍होंने कहा कि अफगानिस्तान में हालिया घटनाक्रम पर भारतीय थल सेना ने 'निश्चित रूप से ध्यान केंद्रित' किया है। वह खतरे का आकलन करने के साथ ही रणनीति की तैयारी में जुटी हुई है। चीन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, 'हमारे पास सीमा का एक लंबित मुद्दा है। हम फिर से किसी भी दुस्साहस का सामना करने के लिए तैयार हैं, जैसा कि हमने अतीत में प्रदर्शित किया है।' उन्होंने उद्योग संगठन की वार्षिक सत्र बैठक के दौरान कहा, 'इस तरह की घटनाएं तब तक होती रहेंगी, जब तक कि एक दीर्घकालिक समाधान नहीं हो जाता और वह है सीमा समझौता। और यह हमारे प्रयासों के केंद्र में होना चाहिए, ताकि हमारी उत्तरी (चीन) सीमा पर स्थायी शांति हो।' अफगानिस्तान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय थल सेना या सशस्त्र बल खतरे की आशंकाओं का सम...

ग्रुप ऑफ 23 : पंजाब संकट के बाद सोनिया-राहुल गांधी के खिलाफ खिंची तलवारें...क्या टूट जाएगी कांग्रेस?

Image
नई दिल्ली कांग्रेस इस समय जबरदस्त अंदरूनी संकट से जूझ रही है। पंजाब में वह नेताओं की आपसी खींचतान को जितना सुलझाने की कोशिश कर रही है, मामला उतना ही उलझ जा रहा। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीजेपी में जाने को लेकर अटकलें तेज हैं। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी पार्टी जैसे किसी सोए हुए ज्वालामुखी पर बैठी हो जिसमें कभी भी विस्फोट हो सकता है। ऐसे नाजुक वक्त में कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के G-23 गुट ने सीधे हाई कमान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ तलवारें खींच ली है। G-23 ने खोला मोर्चा राज्यों में पार्टी की बढ़ती अंदरूनी कलह, एक-एक कर बड़े नेताओं के दूसरी पार्टियों में जाने और पंजाब में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच G-23 नेता इसे अपनी आवाज बुलंद करने का सबसे सही वक्त के तौर पर देख रहे हैं। वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी को खत लिखकर जल्द से कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक बुलाने की मांग की है। कपिल सिब्बल ने तो यह कहकर सीधे-सीधे नेतृत्व को ही कठघरे में खड़ा कर दिया कि किसी को नहीं पता कि पार्टी...

बिहार में कन्हैया से क्यों 'कांप' रहे तेजस्वी यादव? रिएक्शन देने से भी RJD नेताओं को मनाही

Image
पटना बिहार के 'सियासी राजकुमारों' (तेजस्वी-चिराग) के सामने कन्हैया कुमार बड़ी चुनौती बननेवाले हैं। इसका अभास 'भावी मुख्यमंत्री' माननेवालों को भी है। तेजस्वी और कन्हैया ने कभी मंच साझा नहीं किया। पूरे देश में कन्हैया की पहचान एंटी मोदी को लेकर रही है। कांग्रेस में उनकी एंट्री ने आरजेडी के पेशानी पर बल ला दिया है। कन्हैया कुमार से तेजस्वी को किस बात का डर? बिहार में कन्हैया कुमार से आरजेडी 'कांप' रही है। आलम ये है कि पार्टी नेता पहचानने से भी इनकार कर रहे हैं। पत्रकारों से ही सवाल करने लगते हैं कि कौन हैं कन्हैया कुमार? किसी भी सवाल का जवाब देने से बचना चाहते हैं। रिपोर्टों के मुताबिक कन्हैया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने अपने प्रवक्ताओं और सभी नेताओं को फरमान जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि कन्हैया के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी जाए। पार्टी के सीनियर नेता और विधायक भाई वीरेंद्र से जब कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कौन है कन्हैया कुमार? मैं इन्हें नह...

भूपेश बघेल के 15 'वफादार' विधायक दिल्ली में कर रहे कैंप, 'बाबा' भी हुए मुखर

Image
रायपुर पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी संकट गहरा रहा है। ढाई-ढाई साल वाले फॉर्म्युले पर रार थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीएम भूपेश बघेल के खेमे के विधायक एक बार फिर से दिल्ली पहुंच गए हैं। बघेल खेमे के 15 विधायक दिल्ली में कैंप किए हुए हैं। वहीं, विधायकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वह अपने क्षेत्र में राहुल गांधी के दौरे की मांग को लेकर मिलने आए हैं। नवभारत टाइम्स.कॉम से फोन पर बात करते हुए कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा है कि हम लोग 15-16 विधायक दिल्ली में हैं। यहां पर आलाकमान से मिलने आए हैं। उन्होंने साफ किया है कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार अच्छी चल रही है। 60 विधायकों का शपथ पत्र है। हम लोग अपने क्षेत्र में दौरे को लेकर आलाकमान से मिलने आए हैं। बीजेपी के लोग छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। मगर शरगुजा महाराज बहुत समझदार हैं। वह कुछ ऐसा नहीं करेंगे। बृहस्पत सिंह ने यह भी कहा है कि टीएस सिंह देव साफ कर दें कि राहुल गांधी ने हमें सीएम बनाने के लिए कहा है और हम इस तारीख शपथ ले रहे हैं। वह खुलकर बोल दें। साथ ही विधायकों को...