दिल्ली-एनसीआर में अभी से गर्मी का अहसास होने लगा है। अधिकांश घरों में पंखे चलना शुरू हो गए हैं। रजाई ओढ़ने पर भयंकर गर्मी हो रही है, वहीं रजाई न ओढ़ने पर हल्की-हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है। सुबह में घने कोहरे से कोहराम और दोपहर में पसीने से हालत खराब है। दिल्ली-एनसीआर के लोगों का कहना है कि जो मौसम अप्रैल में होता था, वह फरवरी में देखने को मिल रहा है। वहीं सड़कों पर गन्ने के रस के ठेले भी लगने लगे हैं, जबकि आमतौर पर मार्च महीने में होली के बाद गन्ने के रस के ठेले और अन्य पेय पदार्थ की दुकानें देखने को मिलती थी। मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम तामपान 31.5 डिग्री रहा, जो इस मौसम के औसत से 7 डिग्री अधिक है और दो साल में फरवरी का सर्वाधिक तापमान है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 11.4 डिग्री रहा। यह सामान्य है। हवा में नमी का स्तर 42 से 96 प्रतिशत रहा। सुबह के समय मध्य दर्जे का कोहरा भी दिखाई दिया। दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर तापमान 30 डिग्री से अधिक रहा। पालम का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री, लोदी रोड का 31.2 डिग्री, रिज का 30.8 डिग्री, आया नगर का 30.5 डिग्री, गुरुग्राम...