उद्धव के लिए गुड न्यूज, MLC चुनाव को हरी झंडी
मुंबई महाराष्ट्र में कुर्सी बचाने की उधेड़बुन में लगे सीएम () को से बड़ी खुशखबरी मिली है। चुनाव आयोग () ने राज्य में एमएलसी चुनाव () के लिए इजाजत दे दी है। शिवसेना नेता संजय राउत ने इसके लिए केंद्र सरकार और चुनाव आयोग का आभार जताया। माना जा रहा है कि 27 मई से पहले राज्य में चुनाव हो सकते हैं। इससे पहले गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी () ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा था कि महाराष्ट्र विधान परिषद की खाली पड़ी 9 सीटों पर चुनाव कराए जाएं। चुनाव के दौरान कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए सेफ्टी गाइडलाइंस का ध्यान रखा जाएगा। पढ़ें: संजय राउत ने ट्वीट किया, 'भारत निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) के चुनाव कराने की अनुमति दी। मै आशा करता हूं जो अनिश्चितता का माहौल निर्माण हुआ था... वो खत्म हो जाएगा। मै केंद्र सरकार और देश के Election Commission का आभारी हूं। सत्यमेव जयते!' बता दें कि 27 मई को उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बने 6 महीने पूरे होने वाले हैं और नियम के अनुसार, उन्हें शपथ ग्रहण के छह महीने के भीतर यानी 28 मई से पहले विधानसभा या विधानपरिषद के सदस्य के रूप में निर्वाच...