Posts

Showing posts from April, 2020

उद्धव के लिए गुड न्यूज, MLC चुनाव को हरी झंडी

Image
मुंबई महाराष्ट्र में कुर्सी बचाने की उधेड़बुन में लगे सीएम () को से बड़ी खुशखबरी मिली है। चुनाव आयोग () ने राज्य में एमएलसी चुनाव () के लिए इजाजत दे दी है। शिवसेना नेता संजय राउत ने इसके लिए केंद्र सरकार और चुनाव आयोग का आभार जताया। माना जा रहा है कि 27 मई से पहले राज्य में चुनाव हो सकते हैं। इससे पहले गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी () ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा था कि महाराष्ट्र विधान परिषद की खाली पड़ी 9 सीटों पर चुनाव कराए जाएं। चुनाव के दौरान कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए सेफ्टी गाइडलाइंस का ध्यान रखा जाएगा। पढ़ें: संजय राउत ने ट्वीट किया, 'भारत निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) के चुनाव कराने की अनुमति दी। मै आशा करता हूं जो अनिश्चितता का माहौल निर्माण हुआ था... वो खत्म हो जाएगा। मै केंद्र सरकार और देश के Election Commission का आभारी हूं। सत्यमेव जयते!' बता दें कि 27 मई को उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बने 6 महीने पूरे होने वाले हैं और नियम के अनुसार, उन्हें शपथ ग्रहण के छह महीने के भीतर यानी 28 मई से पहले विधानसभा या विधानपरिषद के सदस्य के रूप में निर्वाच...

दिल्ली: चिकन पर झगड़ा, कंटेनमेंट जोन में मर्डर

Image
नई दिल्ली कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच एक शख्स को चिकन की वजह से जान से मार दिया गया। यह मर्डर कोरोना वायरस रेड जोन के पास हुआ है। वह शख्स कथित रूप से लॉकडाउन में तय कीमत से ज्यादा में चिकन बेच रहा था, बस इतनी सी बात पर कहासुनी के बाद उसे जान से मार दिया गया। मामला दिल्ली के जहांगीरपुरी का है। यहां चार लोगों पर 35 साल के एक शख्स की जान लेने का आरोप है। इनके बीच चिकन की कीमत को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस के मुताबिक, मृत शख्स शिराज तय कीमत से 40 रुपये ज्यादा में चिकन बेच रहा था, इसपर झगड़े की शुरुआत हुई थी। यह मर्डर जहांगीरपुरी में हुआ। बता दें कि जहांगीरपुरी के कई ब्लॉक कोरोना वायरस की वजह से रेड जोन घोषित हैं। शिराज वैसे पश्चिम बंगाल का रहनेवाला था। फिलहाल यहीं रहकर काम कर रहा था। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी का नाम शाह आलम है। उसने अपने तीन साथियों (भाइयों) की मदद लेकर शिराज की हत्या की। पुलिस को पता चला है कि शिराज 120 की जगह 160 रुपये में चिकन बेच रहा था। फिलहाल पुलिस ने शाह आलम को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी भाइयों की तलाश है। from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines,...

उद्धव के लिए गुड न्यूज, MLC चुनाव को हरी झंडी

Image
मुंबई महाराष्ट्र में कुर्सी बचाने की उधेड़बुन में लगे सीएम उद्धव ठाकरे () को चुनाव आयोग से बड़ी खुशखबरी मिली है। चुनाव आयोग () ने राज्य में एमएलसी चुनाव () के लिए इजाजत दे दी है। शिवसेना नेता संजय राउत ने इसके लिए केंद्र सरकार और चुनाव आयोग का आभार जताया। माना जा रहा है कि 27 मई से पहले राज्य में चुनाव हो सकते हैं। इससे पहले गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी () ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा था कि महाराष्ट्र विधान परिषद की खाली पड़ी 9 सीटों पर चुनाव कराए जाएं। चुनाव के दौरान कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए सेफ्टी गाइडलाइंस का ध्यान रखा जाएगा। पढ़ें: संजय राउत ने ट्वीट किया, 'भारत निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) के चुनाव कराने की अनुमति दी। मै आशा करता हूं जो अनिश्चितता का माहौल निर्माण हुआ था... वो खत्म हो जाएगा। मै केंद्र सरकार और देश के Election Commission का आभारी हूं। सत्यमेव जयते!' बता दें कि 27 मई को उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बने 6 महीने पूरे होने वाले हैं और नियम के अनुसार, उन्हें शपथ ग्रहण के छह महीने के भीतर यानी 28 मई से पहले विधानसभा या विधानपरिषद के स...

दिल्ली: चिकन पर झगड़ा, कंटेनमेंट जोन में मर्डर

Image
नई दिल्ली कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच एक शख्स को चिकन की वजह से जान से मार दिया गया। यह मर्डर कोरोना वायरस रेड जोन के पास हुआ है। वह शख्स कथित रूप से लॉकडाउन में तय कीमत से ज्यादा में चिकन बेच रहा था, बस इतनी सी बात पर कहासुनी के बाद उसे जान से मार दिया गया। मामला दिल्ली के जहांगीरपुरी का है। यहां चार लोगों पर 35 साल के एक शख्स की जान लेने का आरोप है। इनके बीच चिकन की कीमत को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस के मुताबिक, मृत शख्स शिराज तय कीमत से 40 रुपये ज्यादा में चिकन बेच रहा था, इसपर झगड़े की शुरुआत हुई थी। यह मर्डर जहांगीरपुरी में हुआ। बता दें कि जहांगीरपुरी के कई ब्लॉक कोरोना वायरस की वजह से रेड जोन घोषित हैं। शिराज वैसे पश्चिम बंगाल का रहनेवाला था। फिलहाल यहीं रहकर काम कर रहा था। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी का नाम शाह आलम है। उसने अपने तीन साथियों (भाइयों) की मदद लेकर शिराज की हत्या की। पुलिस को पता चला है कि शिराज 120 की जगह 160 रुपये में चिकन बेच रहा था। फिलहाल पुलिस ने शाह आलम को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी भाइयों की तलाश है। from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines,...

उद्धव की कुर्सी का 'खेल', जानें MLC की शक्तियां

Image
मुंबई जिस प्रकार संसद को चलाने के लिए दो सदन होते हैं। ठीक उसी प्रकार कुछ राज्यों में भी दो सदन होते हैं:- विधानसभा और विधान परिषद (Legislative Council)। विधान परिषद को उच्च सदन कहा जाता है और विधानसभा को निचला सदन। महाराष्ट्र में इसी उच्च सदन की एक सीट अब यह तय करने वाली है कि (Uddhav Thackeray) सीएम बने रहेंगे या नहीं। दरअसल, उद्धव ठाकरे सीएम हैं लेकिन किसी सदन के सदस्य नहीं हैं। सीएम बनने के छह महीने के अंदर उन्हें निर्वाचित होना है लेकिन कोरोना के कारण कोई चुनाव नहीं बचा है। ऐसे में अब उद्धव ठाकरे तभी सीएम रह सकते हैं, जब राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी उन्हें विधान परिषद के लिए मनोनीत कर दें। उद्धव ठाकरे जनवरी में हुए विधान परिषद चुनावों में नहीं उतरे। उन्हें उम्मीद थी कि अप्रैल में होने वाले चुनाव में वह निर्वाचित हो जाएंगे। कोरोना के कारण विधान परिषद के चुनाव टल गए। ऐसे में अब उनके पास राज्यपाल का मनोनयन ही बचा है। कैबिनेट के प्रस्ताव के बावजूद अभी तक राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे को मनोनीत नहीं किया है, ऐसे में गठबंधन सरकार की सांसें अटकी हुई हैं। उद्धव ठाकरे इस संबंध में प्रधानमंत्री ...

उद्धव की कुर्सी का 'खेल', जानें MLC की शक्तियां

Image
मुंबई जिस प्रकार संसद को चलाने के लिए दो सदन होते हैं। ठीक उसी प्रकार कुछ राज्यों में भी दो सदन होते हैं:- विधानसभा और विधान परिषद (Legislative Council)। विधान परिषद को उच्च सदन कहा जाता है और विधानसभा को निचला सदन। महाराष्ट्र में इसी उच्च सदन की एक सीट अब यह तय करने वाली है कि (Uddhav Thackeray) सीएम बने रहेंगे या नहीं। दरअसल, उद्धव ठाकरे सीएम हैं लेकिन किसी सदन के सदस्य नहीं हैं। सीएम बनने के छह महीने के अंदर उन्हें निर्वाचित होना है लेकिन कोरोना के कारण कोई चुनाव नहीं बचा है। ऐसे में अब उद्धव ठाकरे तभी सीएम रह सकते हैं, जब राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी उन्हें विधान परिषद के लिए मनोनीत कर दें। उद्धव ठाकरे जनवरी में हुए विधान परिषद चुनावों में नहीं उतरे। उन्हें उम्मीद थी कि अप्रैल में होने वाले चुनाव में वह निर्वाचित हो जाएंगे। कोरोना के कारण विधान परिषद के चुनाव टल गए। ऐसे में अब उनके पास राज्यपाल का मनोनयन ही बचा है। कैबिनेट के प्रस्ताव के बावजूद अभी तक राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे को मनोनीत नहीं किया है, ऐसे में गठबंधन सरकार की सांसें अटकी हुई हैं। उद्धव ठाकरे इस संबंध में प्रधानमंत्री ...

उद्धव के लिए CM जैसी कीमती हुई MLC कुर्सी

Image
मुंबई महाराष्ट्र में कोरोना संकट के बीच नया संवैधानिक संकट खड़ा होता दिख रहा है। एक ओर जहां राज्यपाल कोटे से एमएलसी मनोनीत होने के लिए मुख्यमंत्री इंतजार कर रहे थे। वहीं गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने मामले में गेंद चुनाव आयोग के पाले में डाल दी है। उद्धव के लिए एमएलसी बनना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अगर उन्हें विधान परिषद की कुर्सी नहीं मिलती है तो आने वाली 27 मई को उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी भी छोड़नी पड़ेगी। उद्धव फिलहाल विधानमंडल के किसी सदन के सदस्य नहीं हैं। 28 नवंबर 2019 को उन्होंने सीएम की शपथ ली थी। लिहाजा उन्हें शपथ ग्रहण के छह महीने के भीतर यानी 28 मई से पहले विधानसभा या विधानपरिषद के सदस्य के रूप में निर्वाचित होना जरूरी है। गवर्नर कोश्यारी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र दरअसल गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एमएलसी नामित करने पर फैसला टाल दिया और गेंद चुनाव आयोग के पाले में डाल दी। जानकारी के मुताबिक, भगत सिंह कोश्यारी ने चुनाव आयोग को पत्र लिख चुनाव कराने की मांग की है। गवर्नर ने चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में कहा है कि वह जल्द से जल्द महाराष्ट्र विधान...

उद्धव के लिए CM जैसी कीमती हुई MLC कुर्सी

Image
मुंबई महाराष्ट्र में कोरोना संकट के बीच नया संवैधानिक संकट खड़ा होता दिख रहा है। एक ओर जहां राज्यपाल कोटे से एमएलसी मनोनीत होने के लिए मुख्यमंत्री इंतजार कर रहे थे। वहीं गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने मामले में गेंद चुनाव आयोग के पाले में डाल दी है। उद्धव के लिए एमएलसी बनना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अगर उन्हें विधान परिषद की कुर्सी नहीं मिलती है तो आने वाली 27 मई को उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी भी छोड़नी पड़ेगी। उद्धव फिलहाल विधानमंडल के किसी सदन के सदस्य नहीं हैं। 28 नवंबर 2019 को उन्होंने सीएम की शपथ ली थी। लिहाजा उन्हें शपथ ग्रहण के छह महीने के भीतर यानी 28 मई से पहले विधानसभा या विधानपरिषद के सदस्य के रूप में निर्वाचित होना जरूरी है। गवर्नर कोश्यारी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र दरअसल गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एमएलसी नामित करने पर फैसला टाल दिया और गेंद चुनाव आयोग के पाले में डाल दी। जानकारी के मुताबिक, भगत सिंह कोश्यारी ने चुनाव आयोग को पत्र लिख चुनाव कराने की मांग की है। गवर्नर ने चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में कहा है कि वह जल्द से जल्द महाराष्ट्र विधान...

लॉकडाउन के 1.5 महीने बाद यूपी सुरक्षित: योगी

Image
प्रवीण कुमार, लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) का कहना है कि प्रदेश सरकार के रेड जोन (Red Zone) और ऑरेंज जोन (Orange Zone) के लिए विस्तृत प्लान बना रही है। सीएम योगी के मुताबिक, कोरोना की चेन तोड़ने के लिए इन्फेक्शन रोकना जरूरी है, तभी हम आगे बढ़ सकते हैं। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए प्रवीण कुमार को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी ने यह भी माना कि अगले चरण में प्रवासियों (Migrant workers) को संभालना, उनकी टेस्टिंग (Covid-19 Test) करना और धीरे-धीरे काम-धंधे को पटरी पर लाना एक बड़ी चुनौती है। सवाल: लॉकडाउन के डेढ़ महीने और कोरोना के लगभग 2150 मामले सामने आने के बाद यूपी की हालत क्या है? क्या यहां कोरोना पीक पर पहुंच गया है या पहुंचने वाला है? जवाब: फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 1600 ऐक्टिव केस हैं। डेढ़ महीने तक लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के बाद हम कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश सुरक्षित है। प्रदेश में पहला केस आने के साथ ही हमने काम शुरू कर दिया था। 22 मार्च को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया तो यूपी के 16-17 जिले पह...

लॉकडाउन के 1.5 महीने बाद यूपी सुरक्षित: योगी

Image
प्रवीण कुमार, लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) का कहना है कि प्रदेश सरकार के रेड जोन (Red Zone) और ऑरेंज जोन (Orange Zone) के लिए विस्तृत प्लान बना रही है। सीएम योगी के मुताबिक, कोरोना की चेन तोड़ने के लिए इन्फेक्शन रोकना जरूरी है, तभी हम आगे बढ़ सकते हैं। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए प्रवीण कुमार को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी ने यह भी माना कि अगले चरण में प्रवासियों (Migrant workers) को संभालना, उनकी टेस्टिंग (Covid-19 Test) करना और धीरे-धीरे काम-धंधे को पटरी पर लाना एक बड़ी चुनौती है। सवाल: लॉकडाउन के डेढ़ महीने और कोरोना के लगभग 2150 मामले सामने आने के बाद यूपी की हालत क्या है? क्या यहां कोरोना पीक पर पहुंच गया है या पहुंचने वाला है? जवाब: फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 1600 ऐक्टिव केस हैं। डेढ़ महीने तक लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के बाद हम कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश सुरक्षित है। प्रदेश में पहला केस आने के साथ ही हमने काम शुरू कर दिया था। 22 मार्च को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया तो यूपी के 16-17 जिले पह...

लॉकडाउन: मुंबई में ₹900 किलो बिक रहा मटन

Image
मुंबई लॉकडाउन में आवश्यक परिवहनों को छोड़कर अन्य के आवागमन पर रोक है। जानवरों का ट्रांसपोर्टेशन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में मुंबई शहर में मटन 900 रुपये किलो बेचा जा रहा है। मुंबई में वॉटर बफैलो का मीट 400 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचा जा रहा है। मांस-विक्रेताओं के बीच लॉकडाउन का संकट तो है ही साथ ही देवनार का बूचड़खाना बंद होने से भी मीट सप्लाई की समस्या है। यहां पर चिकन की स्थानीय उपलब्धता है इसलिए विक्रेता चिकन ज्यादा बेच रहे हैं। राज्य सरकार ने आवश्यक वस्तुओं अधिनियम के तहत लॉकडाउन के दौरान मांस और मछली की दुकानों को संचालित करने की अनुमति दी है। मुंबई को गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से सप्ताह में दो बार लगभग 30,000 बकरियां मिलती हैं। उन्हें पश्चिमी भारत के सबसे बड़े बूचड़खानों में से एक देवनार में काटा जाता है। हालांकि, 25 मार्च से पूर्ण लॉकडाउन के बाद, बहुत कम जानवर दूसरे राज्यों से मुंबई आ रहे हैं, और चूंकि देवनार सीमा से बाहर है, इसलिए व्यापारी जानवरों को वहां ले जाने के लिए उत्सुक नहीं हैं। कारोबार में आई 50 फीसदी तक गिरावट मुंबई के उप ...

लॉकडाउन: मुंबई में ₹900 किलो बिक रहा मटन

Image
मुंबई लॉकडाउन में आवश्यक परिवहनों को छोड़कर अन्य के आवागमन पर रोक है। जानवरों का ट्रांसपोर्टेशन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में मुंबई शहर में मटन 900 रुपये किलो बेचा जा रहा है। मुंबई में वॉटर बफैलो का मीट 400 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचा जा रहा है। मांस-विक्रेताओं के बीच लॉकडाउन का संकट तो है ही साथ ही देवनार का बूचड़खाना बंद होने से भी मीट सप्लाई की समस्या है। यहां पर चिकन की स्थानीय उपलब्धता है इसलिए विक्रेता चिकन ज्यादा बेच रहे हैं। राज्य सरकार ने आवश्यक वस्तुओं अधिनियम के तहत लॉकडाउन के दौरान मांस और मछली की दुकानों को संचालित करने की अनुमति दी है। मुंबई को गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से सप्ताह में दो बार लगभग 30,000 बकरियां मिलती हैं। उन्हें पश्चिमी भारत के सबसे बड़े बूचड़खानों में से एक देवनार में काटा जाता है। हालांकि, 25 मार्च से पूर्ण लॉकडाउन के बाद, बहुत कम जानवर दूसरे राज्यों से मुंबई आ रहे हैं, और चूंकि देवनार सीमा से बाहर है, इसलिए व्यापारी जानवरों को वहां ले जाने के लिए उत्सुक नहीं हैं। कारोबार में आई 50 फीसदी तक गिरावट मुंबई के उप ...

उद्धव की सख्त गाइडलाइन, आसान नहीं होगी लोगों की 'घर वापसी'

Image
मुंबई केंद्र और राज्य सरकार ने भले ही यहां-वहां फंसे प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, विद्यार्थियों और अन्य लोगों को उनके गांव जाने देने की प्रक्रिया शुरू कर दी हो, लेकिन उनके लिए लॉकडाउन के दौरान एक जगह से दूसरी जगह जाना आसान नहीं होगा। ने अपने यहां फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गांव भेजने और दूसरे राज्यों में फंसे महाराष्ट्र के लोगों को वापस लाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार जो प्रक्रिया तय की है, उसके मुताबिक लोगों को यहां से जाने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ेंगे। राज्य सरकार ने तय किया है कि हर जिले का कलेक्टर इस मामले में नोडल ऑफिसर की भूमिका निभाएगा। वह अपने जिले में फंसे प्रवासी मजदूरों, धार्मिक यात्रियों, विद्यार्थियों और अन्य लोगों की सूची तैयार करेगा। इसके बाद उन राज्यों से संपर्क किया जाएगा, जिनमें इन लोगों को भेजा जाना है। अगर वे राज्य अपने यहां के लोगों को वापस लेने को तैयार होंगे, तभी उन्हें यहां से रवाना किया जाएगा। महाराष्ट्र से दूसरे राज्यों के लिए रवाना होने से पहले जिला कलेक्टर या स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के डायरेक्टर द्वारा जारी पत्र ...

उद्धव की सख्त गाइडलाइन, आसान नहीं होगी लोगों की 'घर वापसी'

Image
मुंबई केंद्र और राज्य सरकार ने भले ही यहां-वहां फंसे प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, विद्यार्थियों और अन्य लोगों को उनके गांव जाने देने की प्रक्रिया शुरू कर दी हो, लेकिन उनके लिए लॉकडाउन के दौरान एक जगह से दूसरी जगह जाना आसान नहीं होगा। ने अपने यहां फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गांव भेजने और दूसरे राज्यों में फंसे महाराष्ट्र के लोगों को वापस लाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार जो प्रक्रिया तय की है, उसके मुताबिक लोगों को यहां से जाने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ेंगे। राज्य सरकार ने तय किया है कि हर जिले का कलेक्टर इस मामले में नोडल ऑफिसर की भूमिका निभाएगा। वह अपने जिले में फंसे प्रवासी मजदूरों, धार्मिक यात्रियों, विद्यार्थियों और अन्य लोगों की सूची तैयार करेगा। इसके बाद उन राज्यों से संपर्क किया जाएगा, जिनमें इन लोगों को भेजा जाना है। अगर वे राज्य अपने यहां के लोगों को वापस लेने को तैयार होंगे, तभी उन्हें यहां से रवाना किया जाएगा। महाराष्ट्र से दूसरे राज्यों के लिए रवाना होने से पहले जिला कलेक्टर या स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के डायरेक्टर द्वारा जारी पत्र ...

प्रतिभा के पावरहाउस, PM की ऋषि को श्रद्धांजलि

Image
नई दिल्ली दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी शोक व्यक्त किया है। पीएम ने ट्वीट कर कहा दिवंगत अभिनेता को बहुआयामी और जीवंत बताया। पीएम ने ऋषि के साथ अपनी मुलाकात को भी याद किया। पीएम ने ट्वीट कर कहा, 'बहुआयामी, प्रिय और जीवंत ऋषि कपूर जी। वह प्रतिभा के पावरहाउस थे। मैं हमेशा उनके साथ मुलाकात को याद करूंगा। फिल्मों और देश की प्रगति के लिए उनमें पैशन था। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।' ऋषि कपूर का आज सुबह कैंसर से लंंबी लड़ाई के बाद सुबह पौने नौ बजे निधन हो गया था। पिछले दो साल से ऋषि कैंसर से लड़ रहे थे। वह एक साल तक अमेरिका के न्यूयॉर्क में इलाज कराकर पिछले साल भारत लौटे थे। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2KI8KJ3

राहुल ने राजन का 'इंटरव्यू' ले मोदी को घेरा

Image
नई दिल्ली कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ बातचीत की अपनी श्रृंखला शुरू की है। इस श्रृंखला के तहत उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। राहुल ने राजन से कोविड-19 के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर से लेकर सत्ता के केंद्रीयकरण को लेकर राजन से सवाल पूछा। कांग्रेस नेता ने राजन के जवाब से पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों पर सवाल भी खड़े किए। राहुल ने राजन से उन सवालों के जवाब पूछे जिसके जरिए कांग्रेस लगातार पीएम मोदी को घेर रही है। केंद्रीयकरण पर राजन के जवाब से मोदी को घेरा राहुल ने पूछा सरकार में केंद्रीयकरण के मुद्दे पर राजन से सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि इसके कारण जनता से सीधे बातचीत रुक गई है। इसपर राजन ने कहा कि विकेंद्रीकरण बेहद अहम है। इससे लोगों को ताकत मिलती है। फैसला कहीं और से लिया जाएगा तो फिर चीजें सही दिशा में आगे नहीं बढ़ेंगी। आज पंचायत जैसी संस्थाओं को कम ताकत है। राजन ने कहा कि केंद्रीयकरण की वजह से चीजें जल्दी से आगे नहीं बढ़ पाती हैं। लॉकडाउन, सामाजिक...

गवर्नर के 'जेबी वीटो' से खतरे में उद्धव की कुर्सी!

Image
मुंबई (Uddhav Thackeray) महाराष्ट्र के सीएम हैं। हालांकि, वह विधानमंडल के सदस्य नहीं हैं। उद्धव ठाकरे का विधानमंडल का सदस्य ना होना ही उनकी सरकार के खतरा बन गया है। 28 मई तक अगर उद्धव ठाकरे विधानमंडल के सदस्य नहीं बनते हैं तो उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। उद्धव ठाकरे को विधान परिषद का सदस्य मनोनीत करने के लिए राज्य की कैबिनेट ने राज्यपाल () से अपील की। अब सबकुछ राज्यपाल के हाथ में है। यहां भगत सिंह कोश्यारी जेबी वीटो () का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। इस वीटो के तहत गवर्नर प्रस्ताव को अपने पास लंबित रखते हैं और उसपर कोई जवाब नहीं देते हैं। गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी की ओर से कोई जवाब मिलता ना देखकर उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की है। उद्धव ने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करके इसे जल्द से जल्द हल कराने का प्रयास करें। महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार का तर्क है कोरोना के इस संकट के समय उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राज्य सरकार पर कोई संकट ना आए। कैबिनेट ने भी गवर्नर को भेजा प्रस्ताव उद्धव ठाकरे की निगाहें अप्रैल महीने में होने वाल...

कोरोना: पुरी में टूटेगी 284 सालों की परंपरा?

Image
पुरी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच देश को लॉकडाउन किया गया है। लेकिन अगर 3 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाया जाता है और हालात ठीक नहीं होते हैं तो ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पर भी ग्रहण लग सकता है। हालांकि अभी इन विकल्पों पर विचार किया जा रहा है कि बिना परंपराओं को तोड़े कोरोना के खतरे से बचकर किस तरह से रथयात्रा निकाली जाए। पुरी के जगन्नाथ मंदिर के सेवायतों के संगठन दइतापति निजोग ने लॉकडाउन के बीच रथयात्रा कराने का निवेदन किया है। पत्र ने जरिए दइतापति निजोग ने कहा है कि देश में अनेकों बार महामारी हुई है, लेकिन कभी भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा बंद नहीं हुई। ऐसे में पुराने इतिहास को ध्यान में रखकर इस साल भी कोरोना वायरस के चलते जारी प्रतिबंध के बीच रथयात्रा की इजाजत मिलनी चाहिए। उन्होंने इस बात का भी प्रस्ताव दिया है कि पुरी की सभी सीमाओं को सील करके रथयात्रा कराई जा सकती है। मंदिर में चल रही रथ निर्माण की तैयारी पत्र में कहा गया है कि रथयात्रा में बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जाएगा। दइतापति निजोग ने सचिव दुर्गादास महापात...

मुंबई का 'वुहान' बना भायखला, बढ़ गई टेंशन

Image
मुंबई बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के लगातार तमाम प्रयासों के बाद महाराष्ट्र () के सबसे ज्यादा कोरोना वायरस प्रभावित मुंबई के हॉटस्पॉट में कुछ राहत दिखने लगी है। बीएमसी ने वर्ली कोलोवाड़ और धारावी में स्थिति नियंत्रित कर ली है। हालांकि बीएमसी अधिकारियों के सामने एक और बड़ी चुनौती आ गई है। यह है भायखला (Byculla)। भायखला ईस्ट में कोरोना वायरस () के पॉजिटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं और इसके साथ ही बीएमसी अधिकारियों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि बायखला सबसे ज्यादा परेशान करने वाला इलाका है। वर्ली के जी साउथ में 16 अप्रैल को 390 और ई वॉर्ड में 162 पॉजिटिव केस मिले थे। हालांकि, बीएमसी की 27 अप्रैल को यहां ई वॉर्ड में 475 और जी-साउथ में 628 केस मिले। भायखला के ई वॉर्ड से मिल रहे कई मामले अधिकारियों ने कहा, 'वर्ली-कोलीवाड़ा और धारावी (Dharavi) बहुत भीड़भाड़ वाला इलाका है। कठिन स्थिति के बावजूद, हम यहां संक्रमण को नियंत्रण में रखने में कामयाब रहे हैं। जो मामले हमें मिल रहे हैं, वे ज्यादातर कंटेनमेंट जोन से हैं और हमारी उम्मीद के मुताबिक हैं। हालांकि, हमें ई वॉर्ड ...

15 माह की बेटी की डेथ, डॉ. पिता करते रहे ड्यूटी

Image
होशंगाबाद। कोरोना से जंग में डॉक्टर फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे हैं। परिवार से ज्यादा वह अपनी ड्यूटी को तवज्जो दे रहे हैं। कोरोना काल में पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों की ड्यूटी को भुलाया नहीं जा सकता है। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है, जिसे जानकर आप कहेंगे कि डॉक्टर इससे बड़ा त्याग और क्या कर सकते हैं। दरअसल, होशंगाबाद के रहने वाले डॉक्टर देवेंद्र मेहरा 15 महीने की बीमार बेटी को छोड़कर इंदौर में ड्यूटी कर रहे थे। बेटी की स्थिति नाजुक बनी हुई थी, बीच वह उसे देखने भी गए थे। उन्होंने कहा कि उसकी हालत को देखकर लौटने का मन नहीं कर रहा था। लेकिन ड्यूटी जरूरी था। इसलिए इंदौर वापस काम पर लौट आया। देवेंद्र मेहरा इंदौर में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं। 15 महीने की डॉक्टर देवेंद्र मेहरा जब इंदौर में ड्यूटी पर तैनात थे, तभी घर से यह मनहूस खबर आई है कि अब बेटी नहीं रही। उसके बाद उन्होंने अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी। एडीएम ने फिर उन्हें इंदौर से होशंगाबाद जाने के लिए परमिशन दी। डॉ देवेंद्र मेहरा बुधवार को अपने घर होशंगाबाद पहुंच गए।...

मेरठ में आखिर 2 दिन से क्यों मर रहे हैं चमगादड़?

Image
प्रेमदेव शर्मा, मेरठ महामारी के बीच उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार को तालाब के पास मरे हुए 3 चमगादड़ मिलने से गांव में दहशत फैल गई। जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम और पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के बाद चमगादड़ों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए बरेली भेज दिए गए। गांववालों की मानें तो मंगलवार को भी गांव में चमगादड़ मरे मिले थे। लगातार दो दिनों से चमगादड़ों के शव मिलने को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है। इनकी मौत को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। मेरठ की डीएफओ अदिति शर्मा ने बताया कि चमगादड़ के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बरेली स्थित इंडियन वैटेनरी रीसर्च इंस्टिट्यूट में भेज दिया है। वहां से रिपोर्ट आने का इंतजार है। क्या कोरोना के खौफ में किसी ने इनकी हत्या की है? इस सवाल पर अदिति शर्मा ने कहा कि ये फल खाने वाले चमगादड़ थे। इन दिनों किसान फलों के पेड़ पर केमिकल का स्प्रे कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि पेस्टिसाइड्स के स्प्रे वाला फल खाने से इनके मौत की संभावना हो सकती है। उन्होंने आशंका जताई कि कुछ शरारती तत्वों ने लोगों में दहशत फैलाने के लिए भी इनकी हत्या कर तालाब के क...

फर्जी ऐप से 'नापाक जासूसी', सेना का अलर्ट

Image
नई दिल्ली केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने और पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों को से सतर्क रहने की सलाह दी है। सुरक्षा एजेंसियों ने सैनिकों और अर्द्धसैनिक बलों को पाकिस्तानी एजेंसियों की किसी साजिश के तहत ‘आरोग्य सेतु ऐप’ से मिलता-जुलता मोबाइल ऐप लाए जाने के प्रति आगाह करते हुए कहा है कि ऐसे ऐप्लिकेशन के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां संवेदनशील जानकारियों की चोरी कर सकती हैं। अधिकारियों ने बुधवार को जारी एक गाइडलाइन में कहा कि यह फर्जी ऐप यूजर्स को वॉट्सऐप, एसएमएस, ई-मेल या इंटरनेट आधारित सोशल मीडिया के किसी लिंक के जरिए मिल सकता है। ऐसे में जवानों को यह सुझाव दिया गया है कि उन्हें अधिकृत वेबसाइट माईजीओवी डॉट इन से ही ऐप डाउनलोड करना चाहिए। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, डाउनलोड किए जाने के दौरान फर्जी ऐप उपयोगकर्ता से इंटरनेट का इस्तेमाल करने और अतिरिक्त ऐप्लीकेशन पैकेज इंस्टॉल करने की इजाजत देने को कहता है। इसके बाद, यह लिंक फेस डॉट एपीके, आईएमओ डॉट एपीके, नॉर्मल डॉट एपीके, ट्रूसी डॉट एपीके, स्नैप डॉट एपीके और वाइबर डॉट एपीके को फोन में इंस्टॉल कर देता है। वायरस के जरिए हैकिंग...

कर्नाटक: कैमरामैन पॉजिटिव, 4 मंत्री क्वारंटाइन में

Image
चेन्नै कर्नाटक के कन्नड़ समाचार चैनल के एक कैमरामैन में कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला था। पत्रकार के संपर्क में आए पांच मंत्रियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। बुधवार को चार मंत्रियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। चारों मंत्री अब सेल्फ क्वारंटाइन में हैं। इस मामले में हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर छापी थी कि पांच मंत्री पत्रकार के सीधे संपर्क में आए थे, लेकिन वे होम क्वारंटाइन प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके बाद मंत्रियों ने खुद को क्वारंटाइन किया है। डेप्युटी सीएम सीएन अश्वथ नारायण, गृह मंत्री बसवराज बोम्मई और कन्नड़ एवं संस्कृति मंत्री सीटी रवि सहित चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने ट्वीट किया कि चार मंत्रियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और वे घर में सेल्फ क्वारंटाइन में हैं। अश्वथ नारायण ने एक ट्वीट में कहा, 'एक कोविड-19 प्रभावित व्यक्ति के संपर्क में आने की सूचना मिलने के बाद मैं घर पर ही हूं। मेरी रिपोर्ट में संक्रमण नहीं मिला है, लेकिन सतर्क रहना और सभी आवश्यक सावधानी बरतना जारी रखूंगा।' ट्विटर पर दी जानकारी बोम्मई ने कहा, उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव निकली है।...

कोरोना नेगेटिव मां-बाप न दे सके बच्चे को 'विदाई'

Image
मुंबई उन मां-बाप के लिए इससे बड़ी बदनसीबी क्या होगी, जो इलाज के लिए अस्पताल में हैं, लेकिन उनका 9 महीने का बच्चा दुनिया छोड़कर चला गया और वे उसका क्रियाकर्म भी न कर सकें। आरपीएफ में काम करने वाले इस बदनसीब बाप, फिर बच्चे और बाद में मां, तीनों को कोरोना के लक्षण देखते हुए अस्पताल में भर्ती किया गया था। बाद में तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन बच्चे ने दम तोड़ दिया। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, बांद्रा रेलवे कॉलोनी में रहने वाले पश्चिम रेलवे के आरपीएफ जवान को 25 अप्रैल को जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें खांसी और बुखार था। कोरोना लक्षण के चलते उनका टेस्ट किया गया। रिपोर्ट आने से पहले ही उनके 9 महीने के बच्चे को लगातार दस्त की शिकायत हुई। उसे भी 27 अप्रैल को अस्पताल लाया गया। बच्चे का भी टेस्ट हुआ। बाप और बेटे में लक्षण होने के कारण मां को भी अस्पताल लाया गया और उनका भी टेस्ट हुआ। इसी बीच बच्चे की हालत बिगड़ गई और 28 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। नेगेटिव आई रिपोर्ट मां-बाप, दोनों अस्पताल में थे। इसीलिए उनके 9 महीने के मासूम बच्चे का क्रियाकर्म करने वाला कोई नहीं था। ऐसे मे...

बिहार सरकार ने तोड़ा था ऋषि कपूर का दिल

Image
पटना महान बॉलीवुड ऐक्टर (Rishi kapoor) का निधन हो गया है। 67 वर्षीय अभिनेता ने गुरुवार को अंतिम सांस ली। अभिनय की दुनिया में तो ऋषि कपूर (Rishi kapoor) ने खूब नाम कमाया ही था। इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते थे। वे अपने ट्वीट के जरिए देश के सम-सामायिक मुद्दों पर अपनी अपनी राय रखते रहते थे। ऋषि कपूर (Rishi kapoor) में बिहार (Bihar) सरकार की ओर से पूर्ण शराबबंदी लागू होने के फैसले पर सवाल उठाया था। ऋषि कपूर (Rishi kapoor) ने अपने ट्वीट में कहा था, 'बिहार (Bihar) सरकार शराब की तस्करी और अवैध शराब को बढ़ावा देने वाला कदम उठाई है। दुनियाभर में शराब पर प्रतिबंध असफल रहा है। जाग जाओ। बिहार (Bihar) तुम्हें 3,000 करोड़ रुपये के राजस्व का भी नुकसान होगा।' ये भी पढ़ें-: उन्होंने एक और ट्वीट में कहा था, 'शराब के लिए 10 साल की जेल, अवैध तरीके से हथियार रखने पर पांच साल? वाह CM नीतीश! मैं बिहार (Bihar) नहीं आ रहा! 2016 में आप इतने अदूरदर्शी कैसे हो गए?' इस ट्वीट के साथ ऋषि कपूर (Rishi kapoor) ने 1983 में आई फिल्म 'कुली' की अपनी एक फोटो भी शेयर की थी। उन्हो...

हिमालय की गोद में बच्‍चे का डांस जगा रहा उम्‍मीद

Image
इस्‍लामाबाद महामारी से जूझ रहे पाकिस्‍तान में इस महामारी से अब तक 343 लोगों की मौत हो गई और 15 हजार से ज्‍यादा लोग इससे संक्रमित हैं। इस महासंकट के बीच गिलगित-बाल्टिस्तान के बच्‍चे का वीडियो खौफ और गम में जी रहे लोगों के दिल को काफी सूकून दे रहा है। वर्ल्‍ड डांस डे पर संयुक्‍त राष्‍ट्र की संस्‍था यूनिसेफ ने इस विडियो को शेयर किया है। यूनिसेफ ने बताया क‍ि इस बच्‍चे का नाम मोहम्‍मद है। बताया जा रहा है कि यह बच्‍चा पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले भारतीय इलाके गिलगिट और बाल्टिस्‍तान का रहने वाला है। य‍ह वीडियो हिमालय की खूबसूरत वादियों के बीच शूट किया गया है। भारी बर्फ के बीच मोहम्‍मद एक गाने पर डांस कर रहे हैं। पूरी वीडियो इतना खूबसूरत लग रहा है कि सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। यूनिसेफ के विडियो को ही अब तक करीब पौने चार लाख बार देखा गया है। यही नहीं 2900 लोगों ने इस वीडियो को ट्विटर पर रीट्वीट किया है और करीब 10 हजार लोगों ने इस लाइक किया है। बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बुधवार को 15,000 के आंकड़े को पार कर गई, जबकि इस महामारी से मरने वाले लोग...

उद्धव की कुर्सी हिलाना होगी BJP की बड़ी चूक!

Image
मार्कंड गाडगिल/चैतन्य मरपकवार, मुंबई महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सीएम कुर्सी बचेगी या जाएगी यह अब एक फैसले पर टिका है। विधान परिषद की सीट के लिए उद्धव को मनोनीत करने पर गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को मुहर लगानी है। लेकिन अब तक राज भवन की तरफ से कोई फैसला नहीं लिया गया है। राज्यपाल की तरफ से हो रही देरी के बाद अगर उद्धव को पद छोड़ना पड़ा तो बीजेपी पर इसका क्या असर पड़ सकता है, एक विश्लेषण: उद्धव हासिल कर सकते हैं सहानुभूति! बीजेपी के बहुत से समर्थकों को भी लगता है कि अगर कोरोना संकट के बीच उद्धव को सीएम पद से हटना पड़ा तो इससे वह सहानुभूति हासिल कर सकते हैं। मई का महीना सीएम ठाकरे के भविष्य के लिए अहम है। संवैधानिक बाध्यता के तहत अगर राज्यपाल कोटे से उद्धव को एमएलसी बनाने पर निर्णय नहीं होता है तो 27 मई के बाद उन्हें पद त्यागना पड़ेगा। बतौर सीएम उनका छह महीने का कार्यकाल 27 मई तक ही है। यानी इस तारीख से पहले उन्हें विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य बनना जरूरी है। महा विकास अघाड़ी के नेताओं ने दो दिन पहले राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात करते हुए इस मुद्दे पर जल्द फैसला लेने की अपील की थी...

कोरोना नेगेटिव मां-बाप...बच्चे को न दे सके 'विदाई'

Image
मुंबई उन मां-बाप के लिए इससे बड़ी बदनसीबी क्या होगी, जो इलाज के लिए अस्पताल में हैं, लेकिन उनका 9 महीने का बच्चा दुनिया छोड़कर चला गया और वे उसका क्रियाकर्म भी न कर सकें। आरपीएफ में काम करने वाले इस बदनसीब बाप, फिर बच्चे और बाद में मां, तीनों को कोरोना के लक्षण देखते हुए अस्पताल में भर्ती किया गया था। बाद में तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन बच्चे ने दम तोड़ दिया। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, बांद्रा रेलवे कॉलोनी में रहने वाले पश्चिम रेलवे के आरपीएफ जवान को 25 अप्रैल को जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें खांसी और बुखार था। कोरोना लक्षण के चलते उनका टेस्ट किया गया। रिपोर्ट आने से पहले ही उनके 9 महीने के बच्चे को लगातार दस्त की शिकायत हुई। उसे भी 27 अप्रैल को अस्पताल लाया गया। बच्चे का भी टेस्ट हुआ। बाप और बेटे में लक्षण होने के कारण मां को भी अस्पताल लाया गया और उनका भी टेस्ट हुआ। इसी बीच बच्चे की हालत बिगड़ गई और 28 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। नेगेटिव आई रिपोर्ट मां-बाप, दोनों अस्पताल में थे। इसीलिए उनके 9 महीने के मासूम बच्चे का क्रियाकर्म करने वाला कोई नहीं था। ऐसे मे...

कोरोना नेगेटिव मां-बाप...बच्चे को न दे सके 'विदाई'

Image
मुंबई उन मां-बाप के लिए इससे बड़ी बदनसीबी क्या होगी, जो इलाज के लिए अस्पताल में हैं, लेकिन उनका 9 महीने का बच्चा दुनिया छोड़कर चला गया और वे उसका क्रियाकर्म भी न कर सकें। आरपीएफ में काम करने वाले इस बदनसीब बाप, फिर बच्चे और बाद में मां, तीनों को कोरोना के लक्षण देखते हुए अस्पताल में भर्ती किया गया था। बाद में तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन बच्चे ने दम तोड़ दिया। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, बांद्रा रेलवे कॉलोनी में रहने वाले पश्चिम रेलवे के आरपीएफ जवान को 25 अप्रैल को जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें खांसी और बुखार था। कोरोना लक्षण के चलते उनका टेस्ट किया गया। रिपोर्ट आने से पहले ही उनके 9 महीने के बच्चे को लगातार दस्त की शिकायत हुई। उसे भी 27 अप्रैल को अस्पताल लाया गया। बच्चे का भी टेस्ट हुआ। बाप और बेटे में लक्षण होने के कारण मां को भी अस्पताल लाया गया और उनका भी टेस्ट हुआ। इसी बीच बच्चे की हालत बिगड़ गई और 28 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। नेगेटिव आई रिपोर्ट मां-बाप, दोनों अस्पताल में थे। इसीलिए उनके 9 महीने के मासूम बच्चे का क्रियाकर्म करने वाला कोई नहीं था। ऐसे मे...

असली पुलिस की गिरफ्त में आया नकली MLA

Image
मुंबई लॉकडाउन में पुलिस को चकमा देकर खाली सड़कों पर घूमने वाले शौकीनों पर मुंबई पुलिस विशेष नजर रख रही है। इसके बावजूद सिरफिरे लोग इन दिनों गाड़ियों पर विधायक, सांसद, पत्रकार और अतिआवश्यक सेवा का पोस्टर, स्टिकर चिपकाकर बेखौफ फर्राटे भर रहे हैं, जिसे पुलिस रोक पाने में नाकामयाब हो रही है। हालांकि, हर समय इनका नसीब साथ नहीं देता है और ये कानून की गिरफ्त में आखिरकार कहीं न कहीं फंस ही जाते हैं। पुलिस ने ऐसे ही एक नकली विधायक को पकड़ा है। ताजा उदाहरण माटुंगा में सामने आया है, जहां माहेश्वरी सर्कल पर ट्रैफिक पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक विधायक जी की कार को रोका। होंडा सिटी क्रमांक एमएच 01 सीपी 5036 गाड़ी में 54 साल के कमलेश शाह अपने 28 वर्षीय बेटा तनिष शाह के साथ बैठे हुए थे। बाप-बेटे खुद महाराष्ट्र विधानसभा का सदस्य यानी विधायक का विशेष स्टिकर लगाकर गाड़ी चलाते थे। इसकी भनक पुलिस को लग गई थी। माहेश्वरी सर्कल पर जैसे ही इनकी गाड़ी को पुलिसकर्मियों ने देखा, रोककर पूछताछ की। इनकी गाड़ी पर लगे स्टिकर की जांच की गई तो वह जेरॉक्स किया हुआ स्टिकर मिला। पिता-पुत्र पर केस दर्ज पुलिस ने जब दोनों बाप-ब...

टीबी की दवा से कोरोना का इलाज! तैयारी शुरू

Image
मुंबई कोरोना (Corona) से बुरी तरह जूझ रहे महाराष्ट्र के वैज्ञानिक और डॉक्टर भी इसका इलाज ढूंढने में जुटे हुए हैं। राज्य में प्लाज्मा थेरपी (plasma therapy) का ट्रायल सफल होने के बाद अब एक और तरीके पर काम जारी है। हॉफकिन रिसर्च इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिक महाराष्ट्र के मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट (एमईडी) के साथ मिलकर टीबी की दवा (Bacillus Calmette-Guerin) से कोरोना के इलाज के क्लिनिकल ट्रायल की तैयारी कर रहे हैं। वैश्विक स्तर पर मल्टिपल ट्रायल की तैयारी के साथ ही भारत में इंडियन काउंसिल मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) भी कोरोना के खिलाफ इस वैक्सीन की क्षमता को जांचने की तैयारी कर रहा है। इस ट्रायल के जरिए यह पता लगाया जाएगा कि क्या इससे कोरोना के इन्फेक्शन को ठीक किया जा सकता है? छोटे बैच और कम संक्रमित लोगों पर होगा ट्रायल 121 साल पुराने हॉफकिन रिसर्च इंस्टिट्यूट यह ट्रायल कोरोना से थोड़ा कम संक्रमित लोगों के छोटे बैच पर यह ट्रायल करेगा। राज्य के उन्हीं सरकारी मेडिकल कॉलेजों में यह ट्रायल किया जाएगा, जिसकी अनुमति राज्य सरकार और इंस्टिट्यूशलन एथिक्स कमिटी ने दे दी है। इसकी पुष्टि करते हुए एमईड...

असली पुलिस की गिरफ्त में आया नकली MLA

Image
मुंबई लॉकडाउन में पुलिस को चकमा देकर खाली सड़कों पर घूमने वाले शौकीनों पर मुंबई पुलिस विशेष नजर रख रही है। इसके बावजूद सिरफिरे लोग इन दिनों गाड़ियों पर विधायक, सांसद, पत्रकार और अतिआवश्यक सेवा का पोस्टर, स्टिकर चिपकाकर बेखौफ फर्राटे भर रहे हैं, जिसे पुलिस रोक पाने में नाकामयाब हो रही है। हालांकि, हर समय इनका नसीब साथ नहीं देता है और ये कानून की गिरफ्त में आखिरकार कहीं न कहीं फंस ही जाते हैं। पुलिस ने ऐसे ही एक नकली विधायक को पकड़ा है। ताजा उदाहरण माटुंगा में सामने आया है, जहां माहेश्वरी सर्कल पर ट्रैफिक पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक विधायक जी की कार को रोका। होंडा सिटी क्रमांक एमएच 01 सीपी 5036 गाड़ी में 54 साल के कमलेश शाह अपने 28 वर्षीय बेटा तनिष शाह के साथ बैठे हुए थे। बाप-बेटे खुद महाराष्ट्र विधानसभा का सदस्य यानी विधायक का विशेष स्टिकर लगाकर गाड़ी चलाते थे। इसकी भनक पुलिस को लग गई थी। माहेश्वरी सर्कल पर जैसे ही इनकी गाड़ी को पुलिसकर्मियों ने देखा, रोककर पूछताछ की। इनकी गाड़ी पर लगे स्टिकर की जांच की गई तो वह जेरॉक्स किया हुआ स्टिकर मिला। पिता-पुत्र पर केस दर्ज पुलिस ने जब दोनों बाप-ब...

टीबी की दवा से कोरोना का इलाज! तैयारी शुरू

Image
मुंबई कोरोना से बुरी तरह जूझ रहे महाराष्ट्र के वैज्ञानिक और डॉक्टर भी इसका इलाज ढूंढने में जुटे हुए हैं। राज्य में प्लाज्मा थेरपी का ट्रायल सफल होने के बाद अब एक और तरीके पर काम जारी है। हॉफकिन रिसर्च इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिक महाराष्ट्र के मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट (एमईडी) के साथ मिलकर टीबी की दवा (Bacillus Calmette-Guerin) से कोरोना के इलाज के क्लिनिकल ट्रायल की तैयारी कर रहे हैं। वैश्विक स्तर पर मल्टिपल ट्रायल की तैयारी के साथ ही भारत में इंडियन काउंसिल मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) भी कोरोना के खिलाफ इस वैक्सीन की क्षमता को जांचने की तैयारी कर रहा है। इस ट्रायल के जरिए यह पता लगाया जाएगा कि क्या इससे कोरोना के इन्फेक्शन को ठीक किया जा सकता है? छोटे बैच और कम संक्रमित लोगों पर होगा ट्रायल 121 साल पुराने हॉफकिन रिसर्च इंस्टिट्यूट यह ट्रायल कोरोना से थोड़ा कम संक्रमित लोगों के छोटे बैच पर यह ट्रायल करेगा। राज्य के उन्हीं सरकारी मेडिकल कॉलेजों में यह ट्रायल किया जाएगा, जिसकी अनुमति राज्य सरकार और इंस्टिट्यूशलन एथिक्स कमिटी ने दे दी है। इसकी पुष्टि करते हुए एमईडी के सेक्रेटरी डॉ. संजय मु...

मुंबई का 'वुहान' बना भायखला, बढ़ गई टेंशन

Image
मुंबई बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के लगातार तमाम प्रयासों के बाद महाराष्ट्र () के सबसे ज्यादा कोरोना वायरस प्रभावित मुंबई के हॉटस्पॉट में कुछ राहत दिखने लगी है। बीएमसी ने वर्ली कोलोवाड़ और धारावी में स्थिति नियंत्रित कर ली है। हालांकि बीएमसी अधिकारियों के सामने एक और बड़ी चुनौती आ गई है। यह है भायखला ()। भायखला ईस्ट में कोरोना वायरस () के पॉजिटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं और इसके साथ ही बीएमसी अधिकारियों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि बायखला सबसे ज्यादा परेशान करने वाला इलाका है। वर्ली के जी साउथ में 16 अप्रैल को 390 और ई वॉर्ड में 162 पॉजिटिव केस मिले थे। हालांकि, बीएमसी की 27 अप्रैल को यहां ई वॉर्ड में 475 और जी-साउथ में 628 केस मिले। भायखला के ई वॉर्ड से मिल रहे कई मामले अधिकारियों ने कहा, 'वर्ली-कोलीवाड़ा और धारावी (Dharavi) बहुत भीड़भाड़ वाला इलाका है। कठिन स्थिति के बावजूद, हम यहां संक्रमण को नियंत्रण में रखने में कामयाब रहे हैं। जो मामले हमें मिल रहे हैं, वे ज्यादातर कंटेनमेंट जोन से हैं और हमारी उम्मीद के मुताबिक हैं। हालांकि, हमें ई वॉर्ड से सबसे...

गवर्नर के 'पॉकेट वीटो' से खतरे में उद्धव की कुर्सी!

Image
मुंबई (Uddhav Thackeray) महाराष्ट्र के सीएम हैं। हालांकि, वह विधानमंडल के सदस्य नहीं हैं। उद्धव ठाकरे का विधानमंडल का सदस्य ना होना ही उनकी सरकार के खतरा बन गया है। 28 मई तक अगर उद्धव ठाकरे विधानमंडल के सदस्य नहीं बनते हैं तो उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। उद्धव ठाकरे को विधान परिषद का सदस्य मनोनीत करने के लिए राज्य की कैबिनेट ने राज्यपाल () से अपील की। अब सबकुछ राज्यपाल के हाथ में है। यहां भगत सिंह कोश्यारी (जेबी वीटो) का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। इस वीटो के तहत गवर्नर प्रस्ताव को अपने पास लंबित रखते हैं और उसपर कोई जवाब नहीं देते हैं। गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी की ओर से कोई जवाब मिलता ना देखकर उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की है। उद्धव ने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करके इसे जल्द से जल्द हल कराने का प्रयास करें। महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार का तर्क है कोरोना के इस संकट के समय उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राज्य सरकार पर कोई संकट ना आए। कैबिनेट ने भी गवर्नर को भेजा प्रस्ताव उद्धव ठाकरे की निगाहें अप्रैल महीने में होने वाले...

मुंबई का 'वुहान' बना भायखला, बढ़ गई टेंशन

Image
मुंबई बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के लगातार तमाम प्रयासों के बाद महाराष्ट्र () के सबसे ज्यादा कोरोना वायरस प्रभावित मुंबई के हॉटस्पॉट में कुछ राहत दिखने लगी है। बीएमसी ने वर्ली कोलोवाड़ और धारावी में स्थिति नियंत्रित कर ली है। हालांकि बीएमसी अधिकारियों के सामने एक और बड़ी चुनौती आ गई है। यह है भायखला ()। भायखला ईस्ट में कोरोना वायरस () के पॉजिटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं और इसके साथ ही बीएमसी अधिकारियों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि बायखला सबसे ज्यादा परेशान करने वाला इलाका है। वर्ली के जी साउथ में 16 अप्रैल को 390 और ई वॉर्ड में 162 पॉजिटिव केस मिले थे। हालांकि, बीएमसी की 27 अप्रैल को यहां ई वॉर्ड में 475 और जी-साउथ में 628 केस मिले। भायखला के ई वॉर्ड से मिल रहे कई मामले अधिकारियों ने कहा, 'वर्ली-कोलीवाड़ा और धारावी (Dharavi) बहुत भीड़भाड़ वाला इलाका है। कठिन स्थिति के बावजूद, हम यहां संक्रमण को नियंत्रण में रखने में कामयाब रहे हैं। जो मामले हमें मिल रहे हैं, वे ज्यादातर कंटेनमेंट जोन से हैं और हमारी उम्मीद के मुताबिक हैं। हालांकि, हमें ई वॉर्ड से सबसे...

गवर्नर के 'पॉकेट वीटो' से खतरे में उद्धव की कुर्सी!

Image
मुंबई (Uddhav Thackeray) महाराष्ट्र के सीएम हैं। हालांकि, वह विधानमंडल के सदस्य नहीं हैं। उद्धव ठाकरे का विधानमंडल का सदस्य ना होना ही उनकी सरकार के खतरा बन गया है। 28 मई तक अगर उद्धव ठाकरे विधानमंडल के सदस्य नहीं बनते हैं तो उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। उद्धव ठाकरे को विधान परिषद का सदस्य मनोनीत करने के लिए राज्य की कैबिनेट ने राज्यपाल () से अपील की। अब सबकुछ राज्यपाल के हाथ में है। यहां भगत सिंह कोश्यारी (जेबी वीटो) का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। इस वीटो के तहत गवर्नर प्रस्ताव को अपने पास लंबित रखते हैं और उसपर कोई जवाब नहीं देते हैं। गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी की ओर से कोई जवाब मिलता ना देखकर उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की है। उद्धव ने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करके इसे जल्द से जल्द हल कराने का प्रयास करें। महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार का तर्क है कोरोना के इस संकट के समय उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राज्य सरकार पर कोई संकट ना आए। कैबिनेट ने भी गवर्नर को भेजा प्रस्ताव उद्धव ठाकरे की निगाहें अप्रैल महीने में होने वाले...

कोरोना: ऐक्शन, मुस्तैदी यूं थमी भारत में रफ्तार

Image
नई दिल्ली कोरोना के खिलाफ जंग में पूरी दुनिया भारत के प्रयासों और कदमों की सराहना कर रही है। दुनिया के कई विकसित देशों में जिस तेजी से कोरोना फैला वैसे में विशेषज्ञ मानकर चल रहे थे कि भारत को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन मुस्तैदी और जल्दी लॉकडाउन के कारण यहां कोरोना पीड़ितों की संख्या सीमित रही है। यहां तक कि अमेरिका, इटली जैसे विकसित देशों की तुलना में भारत ने तेजी से कदम उठाए और इस बीमारी को बड़े पैमाने पर फैलने से रोका। बुधवार को देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 31,332 हो गई है और 1,007 लोगों की इस जानलेवा बीमारी के कारण मौत हुई है। कई विशेषज्ञों का मानना कि देश में जारी लॉकडाउन के कारण कोरोना का संक्रमण ज्यादा नहीं हुआ। पीएम मोदी ने 14 अप्रैल को देश में लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया था। उन्होंने कहा, 'भारत मुसीबत के बढ़ने का इंतजार नहीं सर सकता है। जैसे ही यह संकट सामने आया हमने तुरंत फैसला किया।' भारत में जब कोरोना के 519 केस थे तभी भारत ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी। वहीं, जब इटली में 9,200 से ज्यादा मरीज हुए तब उसने लॉकडाउन की घोषणा की जबकि ब्रिटेन मे...

लहसुन, डियो का पता नहीं चलना कोरोना के लक्षण

लहसुन, डियो का पता नहीं चलना कोरोना के लक्षण

जब 1 लीटर दूध लेकर 1500 किमी चली ट्रेन

Image
पंकज पांडेय, मुंबई मुंबई के रेलवे के अधिकारियों (Indian Railway) ने 26 अप्रैल काे एक पिता के निवेदन पर करीब 1500 किमी दूर 1 लीटर दूध () पहुंचाकर उनकी समस्या का समाधान कर दिया है। देश के ग्रामीण इलाकों में अब भी उपचार के लिए ऊंट और बकरी के दूध का इस्तेमाल होता है। तेलंगाना के सिकंदराबाद शहर में रहने वाला एक परिवार को अपने 2 साल के बीमार बच्चे के लिए ऊंटनी का दूध नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में रेलवे अधिकारी उनके लिए मसीहा बनकर आए। यह परिवार अपने बच्चे के बीमार पड़ने पर राजस्थान से ऊंट का दूध मंगवाया करता था लेकिन लाॅकडाउन के चलते यातायात व्यवस्था बंद होने की वजह से परिवार को दूध नहीं पहुंच पा रहा था। सिकंदराबाद तक दूध पहुचाने के लिए परिवार ने राजस्थान के फालना के नोडल ऑफिसर से सहायता मांगी। नोडल ऑफिस ने सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिवीजन के चीफ कमर्शल इंस्पेक्टर जितेंद्र मिश्रा को पूरी समस्या से अवगत करवाया। पार्सल ट्रेन के जरिए बांद्रा पहुंचा दूध मामले की जानकारी मिलते ही जितेंद्र ने बच्चे तक जल्द दूध पहुचाने का फैसला लिया। जितेंद्र के अनुसार, राजस्थान के फालना के नोडल अधिकारी के माध्यम से ...