ट्रैक पर मुंबई की 'जिंदगी', सफर पर ये बंदिशें भी
मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी संकट के बीच 350 लोकल ट्रेनें रेलवे ट्रैक पर दौड़ने को तैयार हैं। बुधवार को सेंट्रल रेलवे ने शहर में ट्रेनों के परिचालन को लेकर अहम फैसला लिया। इसके तहत बुधवार से शहर में 350 लोकल ट्रेनों को चलाने की अनुमति दी गई। हालांकि, आम नागरिक ट्रेनों में यात्रा नहीं कर सकेंगे। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चिह्नित जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही लोकल ट्रेनों का इस्तेमाल कर सकेंगे। भारतीय रेलवे ने राज्य और केंद्र सरकार के अनुमोदन के बाद मंगलवार को लोकल ट्रेनों की सेवाओं के विस्तार का फैसला लिया। हालांकि, सामान्य यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति अभी नहीं दी गई है। रेलवे के फैसले के मुताबिक, सेंट्रल और वेस्टर्न क्षेत्रों में 350 ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा, जिसमें राज्य और केंद्र द्वारा चिह्नित जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग यात्रा कर सकेंगे। कौन-कौन कर सकता है यात्रा? लोकल ट्रेन्स में जिन्हें यात्रा करने की अनुमति है, उनमें केंद्र सरकार के कर्मचारी, आईटी, जीएसटी, कस्टम्स, पोस्टल, राष्ट्रीयकृत बैंकों, एमबीपीटी, न्यायपालिका, डिफेंस और राजभवन से जुड़े कर्मचारी शामिल हैं...