Posts

Showing posts from October, 2020

नशे के चलते खोया जवान बेटा, कोई और न झेले यह दर्द... बीजेपी सांसद ने शुरू किया यह अभियान

Image
लखनऊ किसी का जवान बेटा नशे की भेंट न चढ़े इसके लिए सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र से अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। सांसद के बेटे का निधन हो गया था। शराब के कारण उसका लीवर फेल हो गया था। इससे आहत होकर उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए अभियान शुरू करने का संकल्प लिया है। सांसद प्रतिनिधि प्रवीण उपाध्याय के मुताबिक 3 दिसंबर को 11 बजे गांधी भवन में अभियान की शुरुआत होगी। इसमें एक हजार युवा नशे से दूर रहने और अपने एक साथी को अभियान से जोड़ने का संकल्प लेंगे। सांसद के बेटे आकाश किशोर की मौत 19 अक्टूबर को हो गई थी। इसके बाद हर महीने एक हजार युवाओं को संकल्प दिलाया जाएगा। अभियान से जुड़ने के लिए सौ रुपये की फीस भी तय की गई है। अभियान को देशभर में चलाया जाएगा। सांसद ने सोशल मीडिया में भी इस बात को साझा किया। उन्होंने अपना दर्द साझा करते हुए लिखा, 'मेरा बेटा भी इसी का शिकार हुआ मैंने बहुत लोगों का नशा छुड़वा दिया शराब, बीड़ी, सिगरेट, मसाला छुड़वा दिया, लेकिन मेरा खुद का बेटा शराब नहीं छोड़ सका, मुझे इस बात की बहुत तकलीफ है।' सांसद ने फेसबुक पर लिखा, 'मेरे बेटे आकाश किशोर ...

'स्टार प्रचारक', 'प्रदेश प्रधान'...अमेठी में दलित प्रधानपति की हत्या पर अखिलेश-प्रियंका का योगी सरकार पर निशाना

Image
लखनऊ/अमेठी उत्तर प्रदेश के अमेठी में दलित महिला प्रधान के पति की नृशंसतापूर्ण हत्या के मामले में सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष () और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी () ने कानून व्यवस्था और दलित उत्पीड़न को लेकर मुख्यमंत्री () पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में न दलित उत्पीड़न रूक रहा है और न अपराध। अमेठी में एक दलित प्रधान के पति को जिंदा जलाने और घाटमपुर में पुलिस की संलिप्तता से हत्या की दुर्दान्त घटना हुई है।' उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा, 'अगर स्टार प्रचारक प्रदेश प्रधान जी को समय हो तो दलित-अपराध पर भी स्टार विचारक की भूमिका निभाएं।' वहीं प्रियंका गांधी ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के माध्यम घटना को लेकर दुख जताया है। प्रियंका ने कहा, 'अमेठी में एक दलित को जलाकर मार दिया गया। यूपी में कानून व्यवस्था का अब कोई नामोनिशान नहीं बचा है। प्रदेश में दलितों के खिलाफ प्रतिदिन 33 अपराध होते हैं। बीजेपी सरकार की मानसिकता के चलते दलितों पर अत्याचार बढ़ा है।' केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र...

ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष महेश्वरी ने कहा- हमारी कोई राजनीतिक विचारधारा नहीं

Image
नई दिल्ली ट्विटर ने भारत में एक नया फीचर 'टॉपिक्स' पेश किया है जहां लोग कुछ खास विषयों को फॉलो कर सकते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और विवादित विषयों के मुद्दे भी उठते रहे हैं। इस बारे में के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) से बात की आशीष पांडे ने... 1. ट्विटर कुछ नया पेश कर रहा है, क्या है टॉपिक्स नाम का यह नया फीचर? टॉपिक्स की मदद से भारतीयों के लिए अपनी दिलचस्पी के मुताबिक पसंदीदा चीजों के बारे में अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में पता लगाना, उन्हें फॉलो करना और उन पर चर्चा करना आसान हो जाएगा। अगर आप किसी टॉपिक को फॉलो करते हैं तो टाइमलाइन पर उसी तरह के कंटेंट को ज्यादा देख पाएंगे। इससे लोगों को यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि सबसे दिलचस्प और रोचक विषय कौन-से हैं। 2. क्या इससे फीड का लुक पूरी तरह बदल जाएगा या यह उन सभी हैंडल और टॉपिक्स का मिक्स होगा जिन्हें हम फॉलो कर रहे हैं। अब तक ट्विटर पर अकाउंट बनाने के बाद लोगों को पसंद के अकाउंट्स व कंटेंट खोजने में मेहनत करनी पड़ती थी। इसके लिए सर्च पर जाना पड़ता था। हम इसे आसान बनाना चाहते थे। भारत में टॉपिक्स की शुरुआत के सा...

'स्टार प्रचारक', 'प्रदेश प्रधान'...अमेठी में दलित प्रधानपति की हत्या पर अखिलेश-प्रियंका का योगी सरकार पर निशाना

Image
लखनऊ/अमेठी उत्तर प्रदेश के अमेठी में दलित महिला प्रधान के पति की नृशंसतापूर्ण हत्या के मामले में सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष () और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी () ने कानून व्यवस्था और दलित उत्पीड़न को लेकर मुख्यमंत्री () पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में न दलित उत्पीड़न रूक रहा है और न अपराध। अमेठी में एक दलित प्रधान के पति को जिंदा जलाने और घाटमपुर में पुलिस की संलिप्तता से हत्या की दुर्दान्त घटना हुई है।' उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा, 'अगर स्टार प्रचारक प्रदेश प्रधान जी को समय हो तो दलित-अपराध पर भी स्टार विचारक की भूमिका निभाएं।' वहीं प्रियंका गांधी ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के माध्यम घटना को लेकर दुख जताया है। प्रियंका ने कहा, 'अमेठी में एक दलित को जलाकर मार दिया गया। यूपी में कानून व्यवस्था का अब कोई नामोनिशान नहीं बचा है। प्रदेश में दलितों के खिलाफ प्रतिदिन 33 अपराध होते हैं। बीजेपी सरकार की मानसिकता के चलते दलितों पर अत्याचार बढ़ा है।' केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र...

फेसबुक पर दोस्त बना करते थे ठगी, यूपी एसटीएफ ने नाइजीरियन गैंग पकड़ा

Image
लखनऊ पीजीआई इलाके में रहने वाली एक महिला डॉक्टर कल्पना वर्मा को फेसबुक पर एक विदेशी युवक बनकर दोस्ती कर 6 लाख से अधिक रकम हड़पने वाले नाइजीरियन युवक और एक युवती को ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पीजीआई इलाके से पकड़े गए इन लोगों के पास से लैपटॉप, भारतीय और नाइजीरियन सिमकार्ड, इंटरनेट डिवाइस और कुछ रुपये मिले हैं। आरोपित वीजा के वैधता खत्म होने के बाद भी चोरी छुपे भारत में रह रहे थे। पीजीआई इलाके में रहने वाली महिला डॉक्टर कल्पना से विदेशी नागरिक अलेक्स बनकर दोस्ती और विदेश से गिफ्ट भेजने के बाद जालसाजों के गैंग ने 6 लाख से अधिक की रकम ठगी थी। पीड़िता ने पीजीआई कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामले की जांच के लिए पुलिस ने यूपी एसटीएफ से मदद मांगी थी। एसटीएफ ने PGI सैनिक विहार कॉलोनी के पास से किया गिरफ्तार जांच कर रही यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार रात सर्विलांस की मदद से ठगी करने वाले नाइजीरिया निवासी थीयाम ब्लाड और अशातू नाम की युवती को के पास से गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने दोनों के पास से दो लैपटॉप, दो पासपोर्ट, 8 मोबाइल फोन, 1 वाईफाई हॉटस्पॉट डिवाइस, 2 नाइजीरियन सिमकार्ड, 1 राउटर और ...

फेसबुक पर दोस्त बना करते थे ठगी, यूपी एसटीएफ ने नाइजीरियन गैंग पकड़ा

Image
लखनऊ पीजीआई इलाके में रहने वाली एक महिला डॉक्टर कल्पना वर्मा को फेसबुक पर एक विदेशी युवक बनकर दोस्ती कर 6 लाख से अधिक रकम हड़पने वाले नाइजीरियन युवक और एक युवती को ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पीजीआई इलाके से पकड़े गए इन लोगों के पास से लैपटॉप, भारतीय और नाइजीरियन सिमकार्ड, इंटरनेट डिवाइस और कुछ रुपये मिले हैं। आरोपित वीजा के वैधता खत्म होने के बाद भी चोरी छुपे भारत में रह रहे थे। पीजीआई इलाके में रहने वाली महिला डॉक्टर कल्पना से विदेशी नागरिक अलेक्स बनकर दोस्ती और विदेश से गिफ्ट भेजने के बाद जालसाजों के गैंग ने 6 लाख से अधिक की रकम ठगी थी। पीड़िता ने पीजीआई कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामले की जांच के लिए पुलिस ने यूपी एसटीएफ से मदद मांगी थी। एसटीएफ ने PGI सैनिक विहार कॉलोनी के पास से किया गिरफ्तार जांच कर रही यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार रात सर्विलांस की मदद से ठगी करने वाले नाइजीरिया निवासी थीयाम ब्लाड और अशातू नाम की युवती को के पास से गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने दोनों के पास से दो लैपटॉप, दो पासपोर्ट, 8 मोबाइल फोन, 1 वाईफाई हॉटस्पॉट डिवाइस, 2 नाइजीरियन सिमकार्ड, 1 राउटर और ...

मुंबई में बिना मास्क सड़कों पर घूमे लोग, BMC ने वसूले ₹3.49 करोड़

Image
मुंबई कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए प्रदेश सरकार और प्रशासन ने कई दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसमें घर से बाहर निकलने पर लगाना अनिवार्य है। इसके बावजूद शहर में ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो नियम तोड़कर जुर्माना भर देंगे, लेकिन मास्क नहीं लगा सकते हैं। मुंबई में प्रशासन ने 20 अप्रैल से 29 अक्टूबर तक 1 लाख 60 हजार 279 लोगों पर बिना मास्क पहने घूमने पर जुर्माना लगाया है और इनसे 3 करोड़ 49 लाख 34 हजार 800 रुपये वसूले हैं। प्रशासन ने शहर में नियमों की कड़ाई से पालन कराने के लिए बिना मास्क पहने घूमने वालों से 200 रुपये जुर्माना वसूलने का प्रावधान किया है। शहर में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आने के बावजूद लोग सबक नहीं सीख रहे हैं और बिना मास्क पहने घूम रहे हैं। प्रशासन के मुताबिक, उसने बिना मास्क पहने घूमने वाले लोगों से 20 अप्रैल से जुर्माना राशि वसूलना शुरू किया था। इसमें नियम को तोड़ने वालों का दिनोंदिन इजाफा ही हुआ है। अकेले 29 अक्टूबर को बीएमसी के सभी 24 वार्डों में 9107 लोगों ने मास्क के नियमों को तोड़ा और इनसे 18 लाख 21 हजार 400 रुपये वसूले गए। ये आंकड़ा वह है, जो नियम तोड़ने...

मुंबईः मेट्रो के पिलर से टकराकर 2 हिस्सों में बंटी क्रेन, एक महिला की मौत

Image
मुंबई वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे () के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। अंधेरी गुंदावली बस स्टॉप पर एक अनियंत्रित क्रेन तेज रफ्तार में मेट्रो के पिलर से जा टकराई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शनिवार सुबह लगभग छह बजे हुआ। एक महिला अंधेरी वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे के बस स्टॉप पर खड़ी थी। मेट्रो की क्रेन को जोगेश्वरी से बांद्रा लाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि क्रेन के ड्राइवर ने अचानक क्रेन से अपना नियंत्रण खो दिया। दो हिस्सों में बंटी क्रेन देखते ही देखते क्रेन दो हिस्सों में बंट गई। बस स्टॉप पर खड़ी महिला के ऊपर क्रेन का एक हिस्सा जाकर गिर गया। महिला क्रेन के पिछले पहिए के नीचे दब गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बस स्टॉप के पास मौजूद दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ड्राइवर मौके पर ही क्रेन छोड़कर भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अंधेरी से दहिसर के लिए बिछाई जा रही यह मेट्रो लाइन पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक महिला की पहचान फाल्गुनी पटेल के रूप में हुई है। जो दो अन्य लोग घायल हुए हैं। उन्हें पास के एक अस्पताल में ...

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, बच्चे का अधिकार सर्वोपरि रखते हुए मां को दी कस्टडी

Image
नई दिल्ली ने एक मामले की सुनवाई में अपने विशेषाधिकार का प्रयोग किया और अनुच्चेद-142 का इस्तेमाल करते हुए कहा कि बच्चे का हित सर्वोपरि है। दरअसल एक मामले में बच्चे के पिता बेंगलूर में रहते हैं और मां सिंगापुर में नौकरी करती हैं। सुप्रीम कोर्ट को तय करना था कि बच्चे की कस्टडी बेंगलूर में पिता के पास रहे या फिर उसे सिंगापुर में मां की कस्टडी में दिया जाए? सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को तय करने के लिए उसे सिंगापुर में मां की कस्टडी में भेजने को कहा लेकिन साथ ही कहा कि पिता अपने बच्चे से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करेंगे और उन्हें विजिटिंग अधिकार भी दिए। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में याचिकाकर्ता महिला से कहा कि वह कोर्ट में अंडरटेकिंग दें कि वह कोर्ट द्वारा तय शर्त का पालन करेंगी। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि विडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये बच्चे ने संकेत दिया कि वह अपनी मां के साथ सिंगापुर में रहना चाहता है लेकिन साथ ही वह अपने पिता से भी अटैच है। याचिकाकर्ता महिला सिंगापुर में रहती हैं और वहां कंपनी में काम करती हैं। इस मामले में बच्चे की उम्र...

पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्‍यतिथि पर पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि, राहुल ने लिखा- शुक्रिया दादी

Image
नई दिल्‍ली पूर्व प्रधानमंत्री पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘हमारी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।’’ कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और इंदिरा के पोते राहुल गांधी ने दादी की एक तस्‍वीर शेयर करते हुए श्‍लोक ट्वीट किया। उन्‍होंने लिखा, "असतो मा सद्गमय तमसो मा ज्योतिर्गमय मृत्योर्मा अमृतं गमय असत्य से सत्य की ओर। अंधकार से उजाले की ओर। मृत्यु से जीवन की ओर। शुक्रिया दादी, मुझे यह दिखाने के लिए कि इन शब्दों को जीने का क्या मतलब है।" दूसरी तरफ, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इंदिरा को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी समाधि 'शक्ति स्थल' पर पहुंचीं। कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी इंदिरा को श्रद्धांजलि दी। इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थी। 31 अक्टूबर, 1984 को उनकी हत्या कर दी गई थी। वह जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक देश की प्रधानमंत्री रहीं, इसके बाद 1980 में वह दोबारा देश की प्रधानमंत्री बनीं। कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और प्रियंका ने इंदिरा गांधी मेमोरियल पर पूर्...

मुंबई में बिना मास्क सड़कों पर घूमे लोग, BMC ने वसूले ₹3.49 करोड़

Image
मुंबई कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए प्रदेश सरकार और प्रशासन ने कई दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसमें घर से बाहर निकलने पर लगाना अनिवार्य है। इसके बावजूद शहर में ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो नियम तोड़कर जुर्माना भर देंगे, लेकिन मास्क नहीं लगा सकते हैं। मुंबई में प्रशासन ने 20 अप्रैल से 29 अक्टूबर तक 1 लाख 60 हजार 279 लोगों पर बिना मास्क पहने घूमने पर जुर्माना लगाया है और इनसे 3 करोड़ 49 लाख 34 हजार 800 रुपये वसूले हैं। प्रशासन ने शहर में नियमों की कड़ाई से पालन कराने के लिए बिना मास्क पहने घूमने वालों से 200 रुपये जुर्माना वसूलने का प्रावधान किया है। शहर में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आने के बावजूद लोग सबक नहीं सीख रहे हैं और बिना मास्क पहने घूम रहे हैं। प्रशासन के मुताबिक, उसने बिना मास्क पहने घूमने वाले लोगों से 20 अप्रैल से जुर्माना राशि वसूलना शुरू किया था। इसमें नियम को तोड़ने वालों का दिनोंदिन इजाफा ही हुआ है। अकेले 29 अक्टूबर को बीएमसी के सभी 24 वार्डों में 9107 लोगों ने मास्क के नियमों को तोड़ा और इनसे 18 लाख 21 हजार 400 रुपये वसूले गए। ये आंकड़ा वह है, जो नियम तोड़ने...

मुंबईः मेट्रो के पिलर से टकराकर 2 हिस्सों में बंटी क्रेन, एक महिला की मौत

Image
मुंबई वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे () के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। अंधेरी गुंदावली बस स्टॉप पर एक अनियंत्रित क्रेन तेज रफ्तार में मेट्रो के पिलर से जा टकराई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शनिवार सुबह लगभग छह बजे हुआ। एक महिला अंधेरी वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे के बस स्टॉप पर खड़ी थी। मेट्रो की क्रेन को जोगेश्वरी से बांद्रा लाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि क्रेन के ड्राइवर ने अचानक क्रेन से अपना नियंत्रण खो दिया। दो हिस्सों में बंटी क्रेन देखते ही देखते क्रेन दो हिस्सों में बंट गई। बस स्टॉप पर खड़ी महिला के ऊपर क्रेन का एक हिस्सा जाकर गिर गया। महिला क्रेन के पिछले पहिए के नीचे दब गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बस स्टॉप के पास मौजूद दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ड्राइवर मौके पर ही क्रेन छोड़कर भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अंधेरी से दहिसर के लिए बिछाई जा रही यह मेट्रो लाइन पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक महिला की पहचान फाल्गुनी पटेल के रूप में हुई है। जो दो अन्य लोग घायल हुए हैं। उन्हें पास के एक अस्पताल में ...

सरदार पटेल की 145वीं जयंती, पीएम मोदी ने की पदपूजा, 'राष्‍ट्रीय एकता दिवस' पर देखी परेड

Image
नई दिल्‍ली देश के पहले गृह मंत्री, 'भारत रत्‍न' सरदार वल्‍लभभाई पटेल की आज 145वीं जयंती है। 'लौहपुरुष' के नाम से विख्‍यात पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें 'राष्ट्रीय एकता और अखंडता का अग्रदूत' बताया। मोदी गुजरात के दौरे पर हैं और पटेल जयंती पर उन्‍होंने केवड़‍िया में 'स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी' जाकर सरदार को श्रद्धासुमन अर्पित किए। पीएम मोदी ने सरदार की सबसे ऊंची प्रतिमा के पास पदपूजा भी की। सरदार पटेल की जयंती को 'राष्‍ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर केवड़‍िया में एक परेड का आयोजन भी किया गया है। 'राष्‍ट्रीय एकता दिवस' पर परेड केवड़‍िया में 'स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी' के पास 'राष्‍ट्रीय एकता दिवस' पर परेड का प्रधानमंत्री ने निरीक्षण किया। उन्‍होंने जनता को 'एकता शपथ' भी दिलाई। परेड से पहले राष्‍ट्रगान हुआ और उसके बाद केंद्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों के जवानों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। 2018 बैच के आईपीएस ओमप्रकाश ने परेड का नेतृत्‍व किया। परेड में राज्‍यों के पुलिस ब...

देखें: सरदार को नमन, एकता परेड, आदिवासी विरासत...गुजरात के रंग में रंगे PM मोदी

Image
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लौह पुरुष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर गुजरात पहुंचे। पीएम ने यहां केवडिया में स्‍टैच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट किया, 'राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।' इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को एकता की शपथ दिलाई और एकता दिवस परेड का निरीक्षण भी किया। 2014 से हर साल 31 अक्टूबर को नैशनल यूनिटी डे या राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। गुजरात में नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध के सामने सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची लौह प्रतिमा का निर्माण किया गया है। इस प्रतिमा का नाम ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लौह पुरुष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर गुजरात पहुंचे। पीएम ने यहां केवडिया में स्‍टैच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट किया, 'राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।' ...

कोरोना: पीक को 'पछाड़' रहा गिरावट का ग्राफ, देश में 50 प्रतिशत लुढ़का आंकड़ा

Image
अमित भट्टाचार्य, नई दिल्ली पिछले आठ महीने से कोरोना जंग लड़ रहे भारत के लिए थोड़ी राहत की खबर है। सितंबर के मध्य में पीक पर पहुंचने के बाद देश में कोरोना महामारी का ग्राफ अब 50 प्रतिशत नीचे गिरा है। यह इस मायने में भी अहम है क्योंकि कोविड पीक के वक्त केस और मौतों में उछाल के मुकाबले गिरावट ज्यादा तेजी से दर्ज हुई है। अगर पिछले सात दिन का औसत निकाला जाए तो गुरुवार तक देश में 47,216 केस रोजाना सामने आ रहे हैं। यह 17 सितंबर के कोरोना पीक वाले आंकड़े का तकरीबन आधा है। इसे दूसरे लफ्जों में कहें तो जब कोरोना के फैलने की दर जब सबसे तेज थी, उसके मुकाबले पिछले एक हफ्ते से 50 प्रतिशत कम मामले सामने आ रहे हैं। 7 दिन का औसत ग्राफ पीक से ज्यादा तेजी से गिरा सात दिन का औसत ग्राफ पीक की तुलना में कहीं ज्यादा तेजी से गिरा है। 19 सितंबर को जब कोरोना का पीक काल था, तब 1176 मौतें रिपोर्ट हुई थीं। वहीं, 29 अक्टूबर को मौतों का आंकड़ा इससे 50 प्रतिशत घटकर 543 पर पहुंच गया। यह हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के डेटाबेस पर आधारित हैं, जो राज्य सरकारों की तरफ से रोज जारी होने वाले आंकड़ों पर आधारित है।...

TRP स्कैम: रिपब्लिक टीवी के निवेशकों के बयान आज दर्ज करेगी SIT

Image
मुंबई चर्चित टीआरपी घोटाले (TRP Scam) की जांच कर रही की स्पेशल इन्वेस्टिंग टीम (SIT) ने रिपब्लिक टीवी पर और शिकंजा कसने की तैयारी की है। एसआईटी ने रिपब्लिक टीवी के पांच इन्वेस्टरों को समन जारी करके शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। एक अधिकारी ने बताया कि रिपब्लिक टीवी के फिनैंशियल ऑफिसर शिवा सुंदरम ने शुक्रवार को उन्हें कुछ दस्तावेज सौंपे, जो उनसे मांगे गए थे। 23 अक्टूबर को एसआईटी ने शिवा सुंदरम से इनकम टैक्स रिटर्स के दस्तावेज, खाताबही और एआरजी आउटलर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ऑपरेटर्स रिपब्लिक टीवी की बैलेंसशीट मांगी थी। सभी एसआईटी को सौंप दिए गए हैं। शनिवार को निवेशकों के बयान दर्ज किए जाएंगे। टीआरपी का यह है खेल एसआईटी छह चैनलों, रिपब्लिक टीवी, न्यूज नेशन, बॉक्स सिनेमा, फक्त मराठी, महा मूवी और वॉओ के खिलाफ जांच कर रही है। इन चैनलों पर टीआरपी के साथ खेल करने का आरोप है। आरोप है कि टीआरपी मापने के लिए ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने चुनिंदा दर्शकों के घरों में 2,000 लोगों के मीटर लगाए हैं। BARC ने हंसा रिसर्च को बैरोमीटर की निगरानी का ठेका दिया था। बिचौलियों के साथ मिलकर इन घरो...

केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल हुए पीएम मोदी, जवानों को दिलाई शपथ

Image
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। आज पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में हिस्सा ले रहे हैं। इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इस परेड़ में देश की सभी सुरक्षा एजेंसियों के जवान शामिल है। परेड से पहले पीएम मोदी ने सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा की शपथ दिलाई। वहीं पीएम मोदी आज सिविल सर्विसेज प्रोबेशनर्स को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस पर परेड की सलामी ली। इस परेड़ में देश की सभी सुरक्षा एजेंसियों के जवान शामिल है। परेड से पहले पीएम मोदी ने सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा की शपथ दिलाई। 'राष्‍ट्रीय एकता दिवस' पर परेड केवड़‍िया में 'स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी' के पास 'राष्‍ट्रीय एकता दिवस' पर परेड का प्रधानमंत्री ने निरीक्षण किया। उन्‍होंने जनता को ...

फ्रांस में आतंकी हमलों पर विदेश सचिव बोले, किसी एक का किया-धरा नहीं, चरमपंथ का पूरा जाल है

Image
नई दिल्‍ली अपने फ्रांस दौरे पर ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में देरी न करने को कहा है। उन्‍होंने नीस और पेरिस में हुए आतंकी हमलों को भयावह करार देते हुए कहा कि भारत फ्रांस के साथ खड़ा है। श्रृंगला ने कहा कि यह जताना कि ये किसी एक का किया-धरा है या भटकाए हुए किसी व्‍यक्ति की कारस्‍तानी है, संभव नहीं है। उन्‍होंने कहा कि "चरमपं‍थ का एक पूरा तंत्र है, उसके कुछ ऑनलाइन स्‍वरूप भी हैं जो अपना असर दिखाते हैं। कई देश और संस्‍थाएं उनका समर्थन करती हैं। आप जानते हैं क‍ि वो कौन हैं। हम उन्‍हें नजरअंदाज नहीं कर सकते और हमें करना भी नहीं चाहिए।" श्रृंगला ने कहा कि आतंकवाद और उसे बढ़ावा देना वाला चरमपंथ, दोनों मिलकर सेंसरशिप के सबसे खतरनाक रूप हैं। अपने फ्रांस दौरे पर विदेश सचिव ने शिक्षाविदों से लेकर मीडिया और थिंक टैंक्‍स से बातचीत की है। उन्‍होंने जोर दिया कि आतंकवाद को देशों और संस्‍थाओं का समर्थन मिलने से लोकतांत्रिक स्‍वतंत्रताओं और साझा आदर्शों को खतरा है। 'तीन दशकों में दुनिया ने देखा कट्टरपंथ का कहर' विदेश सचिव ने कहा कि 'कट्टरपंथी विचारधारा हिंसा और अलगाववाद को बढ़...

सभी के लिए लोकल ट्रेन चलाने पर मंथन, सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखना बड़ी चुनौती

Image
मुंबई सामान्य नागरिकों के लिए लोकल सेवाएं चलाने को लेकर पिछले दो दिनों से राज्य और के बीच कशमकश चल रही है। राज्य सरकार द्वारा जिस तरह यात्रियों का वर्गीकरण ट्रेनें चलाने की मांग की गई थी, उससे से समझौता होना संभव है। हालांकि, रेलवे द्वारा सभी 3141 सेवाएं चलाने की तैयारी चल रही है, लेकिन 24 लाख से ज्यादा यात्रियों को सेवा देना फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है। रेलवे के आला अधिकारी के अनुसार, जिस तरह बसों में सामान्य लोगों को अनुमति देने के बाद सेवाएं चलाई गई थीं, लेकिन पीक आवर्स में लोगों की भीड़ और लंबी कतारें नजर आती थीं, वो स्थिति रेलवे में पैदा नहीं होनी चाहिए। मीटिंग में निकल सकता है हल सूत्रों की मानें तो रेलवे द्वारा जवाब लिखने के बाद फिलहाल राज्य प्रशासन किसी युक्ति ढूंढने में जुटा है। रेलवे ने जवाब में इस बात पर जोर दिया था कि समस्या का कोई तकनीकी हल निकालना होगा। राज्य को अतिरिक्त सुरक्षा देनी होगी। यात्रियों का वर्गीकरण सही ढंग से करना होगा। इन तमाम बिंदुओं पर अगले सप्ताह हाई लेवल की मीटिंग हो सकती है। राज्य सरकार और रेलवे के बीच मीटिंग का मुद्दा रहेगा 56 लाख यात्री, जिन पर नि...

सभी के लिए लोकल ट्रेन चलाने पर मंथन, सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखना बड़ी चुनौती

Image
मुंबई सामान्य नागरिकों के लिए लोकल सेवाएं चलाने को लेकर पिछले दो दिनों से राज्य और के बीच कशमकश चल रही है। राज्य सरकार द्वारा जिस तरह यात्रियों का वर्गीकरण ट्रेनें चलाने की मांग की गई थी, उससे से समझौता होना संभव है। हालांकि, रेलवे द्वारा सभी 3141 सेवाएं चलाने की तैयारी चल रही है, लेकिन 24 लाख से ज्यादा यात्रियों को सेवा देना फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है। रेलवे के आला अधिकारी के अनुसार, जिस तरह बसों में सामान्य लोगों को अनुमति देने के बाद सेवाएं चलाई गई थीं, लेकिन पीक आवर्स में लोगों की भीड़ और लंबी कतारें नजर आती थीं, वो स्थिति रेलवे में पैदा नहीं होनी चाहिए। मीटिंग में निकल सकता है हल सूत्रों की मानें तो रेलवे द्वारा जवाब लिखने के बाद फिलहाल राज्य प्रशासन किसी युक्ति ढूंढने में जुटा है। रेलवे ने जवाब में इस बात पर जोर दिया था कि समस्या का कोई तकनीकी हल निकालना होगा। राज्य को अतिरिक्त सुरक्षा देनी होगी। यात्रियों का वर्गीकरण सही ढंग से करना होगा। इन तमाम बिंदुओं पर अगले सप्ताह हाई लेवल की मीटिंग हो सकती है। राज्य सरकार और रेलवे के बीच मीटिंग का मुद्दा रहेगा 56 लाख यात्री, जिन पर नि...

कोरोना काल में भी योगी का जलवा, 10 देशों की कंपनियां करेंगी ₹45,000 करोड़ निवेश

Image
लखनऊ कोरोना के दौरान पूरे देश में भले निवेश पर असर पड़ा हो, लेकिन योगी सरकार इस दौरान 45,000 करोड़ रुपये का निवेश लाने में सफल रही है। जल्द ये कंपनियां निवेश की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगी। शुक्रवार को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त () आलोक टंडन ने इसकी जानकारी दी। इस दौरान जापान, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, जर्मनी, दक्षिण कोरिया समेत 10 देशों की कंपनियों ने निवेश के प्रस्ताव दिए। 326 भूखंडों का किया गया आवंटन आईआईडीसी ने बताया कि पिछले छह महीनों में उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास प्राधिकरणों ने निवेश परियोजनाओं के लिए लगभग 426 एकड़ (326 भूखंड) आवंटित किए हैं। इनमें लगभग 6,700 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है और लगभग 1,35,362 के सृजन की संभावना है। इसमें प्रमुख रूप से हीरानंदानी ग्रुप, सूर्या ग्लोबल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एमजी कैप्सूल्स, केशो पैकेजिंग, माउंटेन व्यू टेक्नॉलजी शामिल हैं। ये कंपनियां करेंगी हीरानंदानी ग्रुप ग्रेटर नोएडा में 750 करोड़ से डेटा सेंटर बनाएगी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 300 करोड़ से इंटीग्रेटेड फूड प्रॉसेसिंग यूनिट लगाएगी असोसिएटेड ब्रिटिश फूड पीएलसी ...

Coronavirus mutation may have made it more contagious: Study

Image
from Science News - Times of India https://ift.tt/3kXnggB

कोरोना काल में भी योगी का जलवा, 10 देशों की कंपनियां करेंगी ₹45,000 करोड़ निवेश

Image
लखनऊ कोरोना के दौरान पूरे देश में भले निवेश पर असर पड़ा हो, लेकिन योगी सरकार इस दौरान 45,000 करोड़ रुपये का निवेश लाने में सफल रही है। जल्द ये कंपनियां निवेश की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगी। शुक्रवार को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त () आलोक टंडन ने इसकी जानकारी दी। इस दौरान जापान, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, जर्मनी, दक्षिण कोरिया समेत 10 देशों की कंपनियों ने निवेश के प्रस्ताव दिए। 326 भूखंडों का किया गया आवंटन आईआईडीसी ने बताया कि पिछले छह महीनों में उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास प्राधिकरणों ने निवेश परियोजनाओं के लिए लगभग 426 एकड़ (326 भूखंड) आवंटित किए हैं। इनमें लगभग 6,700 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है और लगभग 1,35,362 के सृजन की संभावना है। इसमें प्रमुख रूप से हीरानंदानी ग्रुप, सूर्या ग्लोबल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एमजी कैप्सूल्स, केशो पैकेजिंग, माउंटेन व्यू टेक्नॉलजी शामिल हैं। ये कंपनियां करेंगी हीरानंदानी ग्रुप ग्रेटर नोएडा में 750 करोड़ से डेटा सेंटर बनाएगी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 300 करोड़ से इंटीग्रेटेड फूड प्रॉसेसिंग यूनिट लगाएगी असोसिएटेड ब्रिटिश फूड पीएलसी ...

विधान परिषद में जाएंगी उर्मिता मातोंडकर? संजय राउत ने यूं बढ़ाया सस्पेंस

Image
मुंबई की राज्यपाल की ओर से भरी जाने वाली 12 सीटों में से एक पर के मनोनयन की चर्चा जोरों पर है। कहा जा रहा है कि इस संदर्भ में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने खुद उर्मिला से बात की है। शुक्रवार को जब यह चर्चा आम हुई, तो मीडिया ने इस बारे में शिवसेना सांसद संजय राउत से खबर की पुष्टि करनी चाहिए। जवाब में संजय राउत ने यह कहकर सस्पेंस और बढ़ा दिया कि राज्यपाल की ओर से नामित सीटों के लिए किसका नाम भेजना है, यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है और मुख्यमंत्री इस पर विचार करेंगे। लोकसभा चुनाव में उर्मिला को मिली थी शिकस्त बता दें कि 'मराठी मुलगी' मातोंडकर ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर से लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, बाद में मुंबई कांग्रेस के कामकाज के तरीके को लेकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। हाल ही में कंगना और शिवसेना के विवाद में उर्मिला मातोंडकर ने कंगना का विरोध कर शिवसेना की हमदर्दी हासिल की है। 6 महीने से खाली पड़ी हैं सीटें यह सीटें पिछले 6 महीने से खाली पड़ी हैं। महाविकास अघाड़ी सरकार में पद से वंचित नेताओं की ओर से इन्हें भरने ...

TRP स्कैम: रिपब्लिक टीवी के निवेशकों के बयान आज दर्ज करेगी SIT

Image
मुंबई चर्चित टीआरपी घोटाले (TRP Scam) की जांच कर रही की स्पेशल इन्वेस्टिंग टीम (SIT) ने रिपब्लिक टीवी पर और शिकंजा कसने की तैयारी की है। एसआईटी ने रिपब्लिक टीवी के पांच इन्वेस्टरों को समन जारी करके शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। एक अधिकारी ने बताया कि रिपब्लिक टीवी के फिनैंशियल ऑफिसर शिवा सुंदरम ने शुक्रवार को उन्हें कुछ दस्तावेज सौंपे, जो उनसे मांगे गए थे। 23 अक्टूबर को एसआईटी ने शिवा सुंदरम से इनकम टैक्स रिटर्स के दस्तावेज, खाताबही और एआरजी आउटलर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ऑपरेटर्स रिपब्लिक टीवी की बैलेंसशीट मांगी थी। सभी एसआईटी को सौंप दिए गए हैं। शनिवार को निवेशकों के बयान दर्ज किए जाएंगे। टीआरपी का यह है खेल एसआईटी छह चैनलों, रिपब्लिक टीवी, न्यूज नेशन, बॉक्स सिनेमा, फक्त मराठी, महा मूवी और वॉओ के खिलाफ जांच कर रही है। इन चैनलों पर टीआरपी के साथ खेल करने का आरोप है। आरोप है कि टीआरपी मापने के लिए ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने चुनिंदा दर्शकों के घरों में 2,000 लोगों के मीटर लगाए हैं। BARC ने हंसा रिसर्च को बैरोमीटर की निगरानी का ठेका दिया था। बिचौलियों के साथ मिलकर इन घरो...

विधान परिषद में जाएंगी उर्मिता मातोंडकर? संजय राउत ने यूं बढ़ाया सस्पेंस

Image
मुंबई की राज्यपाल की ओर से भरी जाने वाली 12 सीटों में से एक पर के मनोनयन की चर्चा जोरों पर है। कहा जा रहा है कि इस संदर्भ में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने खुद उर्मिला से बात की है। शुक्रवार को जब यह चर्चा आम हुई, तो मीडिया ने इस बारे में शिवसेना सांसद संजय राउत से खबर की पुष्टि करनी चाहिए। जवाब में संजय राउत ने यह कहकर सस्पेंस और बढ़ा दिया कि राज्यपाल की ओर से नामित सीटों के लिए किसका नाम भेजना है, यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है और मुख्यमंत्री इस पर विचार करेंगे। लोकसभा चुनाव में उर्मिला को मिली थी शिकस्त बता दें कि 'मराठी मुलगी' मातोंडकर ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर से लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, बाद में मुंबई कांग्रेस के कामकाज के तरीके को लेकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। हाल ही में कंगना और शिवसेना के विवाद में उर्मिला मातोंडकर ने कंगना का विरोध कर शिवसेना की हमदर्दी हासिल की है। 6 महीने से खाली पड़ी हैं सीटें यह सीटें पिछले 6 महीने से खाली पड़ी हैं। महाविकास अघाड़ी सरकार में पद से वंचित नेताओं की ओर से इन्हें भरने ...

मुंबई पुलिस में 'बगावत' पर न्यूज शो, नोटिस पर रिपब्लिक टीवी की चुप्पी

Image
मुंबई () में बगावत संबंधी खबर चैनल पर दिखाने को लेकर () ने कोई जानकारी नहीं दी है। रिपब्लिक टीवी के चार पत्रकारों के खिलाफ पिछले सप्ताह एन. एम. जोशी मार्ग पुलिस में एक FIR हुई थी। उसी संबंध में चैनल को नोटिस जारी किया गया था, जिस पर अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। रिपब्लिक टीवी के पत्रकारों के खिलाफ यह FIR चैनल पर चली उस खबर के संदर्भ में हुई थी, जिसमें दावा किया गया कि मुंबई पुलिस के कई अधिकारी कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ बगावत करने वाले हैं। उसी संबंध में पुलिस ने चैनल के प्रशासनिक विभाग को CRPC के सेक्शन 91 के तहत गुरुवार को नोटिस भेजा था। सीनियर इंस्पेक्टर पंडित थोराट ने बताया, 'एंकर/ सीनियर एसोसिएट एडिटर शिवानी गुप्ता ने बताया कि चैनल के न्यूजरूम में एक 'आई न्यूज' साफ्टवेयर है। इसमें आउटपुट शिफ्ट इंचार्ज के जरिए खबर आउटपुट डेस्क तक आती है। वहां से फिर टेलिप्रॉम्टर पर खबर पहुंचती है। वही खबर एंकर पढ़ता है। इस मामले में आरोपी बनाए गए पत्रकारों में रिपब्लिक टीवी के एग्जीक्यूटिव एडिटर निरंजन नारायणस्वामी, डेप्युटी एडिटर शवान सेन, एंकर शिवानी गुप्ता और रिपोर्टर सागरिका मि...

TRP स्कैम: रिपब्लिक टीवी के निवेशकों के बयान आज दर्ज करेगी SIT

Image
मुंबई चर्चित टीआरपी घोटाले (TRP Scam) की जांच कर रही की स्पेशल इन्वेस्टिंग टीम (SIT) ने रिपब्लिक टीवी पर और शिकंजा कसने की तैयारी की है। एसआईटी ने रिपब्लिक टीवी के पांच इन्वेस्टरों को समन जारी करके शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। एक अधिकारी ने बताया कि रिपब्लिक टीवी के फिनैंशियल ऑफिसर शिवा सुंदरम ने शुक्रवार को उन्हें कुछ दस्तावेज सौंपे, जो उनसे मांगे गए थे। 23 अक्टूबर को एसआईटी ने शिवा सुंदरम से इनकम टैक्स रिटर्स के दस्तावेज, खाताबही और एआरजी आउटलर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ऑपरेटर्स रिपब्लिक टीवी की बैलेंसशीट मांगी थी। सभी एसआईटी को सौंप दिए गए हैं। शनिवार को निवेशकों के बयान दर्ज किए जाएंगे। टीआरपी का यह है खेल एसआईटी छह चैनलों, रिपब्लिक टीवी, न्यूज नेशन, बॉक्स सिनेमा, फक्त मराठी, महा मूवी और वॉओ के खिलाफ जांच कर रही है। इन चैनलों पर टीआरपी के साथ खेल करने का आरोप है। आरोप है कि टीआरपी मापने के लिए ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने चुनिंदा दर्शकों के घरों में 2,000 लोगों के मीटर लगाए हैं। BARC ने हंसा रिसर्च को बैरोमीटर की निगरानी का ठेका दिया था। बिचौलियों के साथ मिलकर इन घरो...

मुंबई पुलिस में 'बगावत' पर न्यूज शो, नोटिस पर रिपब्लिक टीवी की चुप्पी

Image
मुंबई () में बगावत संबंधी खबर चैनल पर दिखाने को लेकर () ने कोई जानकारी नहीं दी है। रिपब्लिक टीवी के चार पत्रकारों के खिलाफ पिछले सप्ताह एन. एम. जोशी मार्ग पुलिस में एक FIR हुई थी। उसी संबंध में चैनल को नोटिस जारी किया गया था, जिस पर अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। रिपब्लिक टीवी के पत्रकारों के खिलाफ यह FIR चैनल पर चली उस खबर के संदर्भ में हुई थी, जिसमें दावा किया गया कि मुंबई पुलिस के कई अधिकारी कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ बगावत करने वाले हैं। उसी संबंध में पुलिस ने चैनल के प्रशासनिक विभाग को CRPC के सेक्शन 91 के तहत गुरुवार को नोटिस भेजा था। सीनियर इंस्पेक्टर पंडित थोराट ने बताया, 'एंकर/ सीनियर एसोसिएट एडिटर शिवानी गुप्ता ने बताया कि चैनल के न्यूजरूम में एक 'आई न्यूज' साफ्टवेयर है। इसमें आउटपुट शिफ्ट इंचार्ज के जरिए खबर आउटपुट डेस्क तक आती है। वहां से फिर टेलिप्रॉम्टर पर खबर पहुंचती है। वही खबर एंकर पढ़ता है। इस मामले में आरोपी बनाए गए पत्रकारों में रिपब्लिक टीवी के एग्जीक्यूटिव एडिटर निरंजन नारायणस्वामी, डेप्युटी एडिटर शवान सेन, एंकर शिवानी गुप्ता और रिपोर्टर सागरिका मि...

वह फोन, अखिलेश की चुप्पी और SP की 'साजिश'...मायावती यूं ही नहीं हुईं गुस्सा!

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 9 सीटों पर होने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी की सेंधमारी से नाराज बीएसपी प्रमुख ने अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। गुरुवार को मीडिया से मुखातिब मायावती ने कहा कि बीएसपी आने वाले में एसपी को 'जैसे को तैसा' जवाब देगी। एसपी के दूसरे उम्मीदवार को हराने के लिए बीएसपी अपनी पूरी ताकत लगा देगी। इसके लिए चाहे पार्टी के विधायकों को बीजेपी और अन्य किसी भी विरोधी पार्टी के उम्मीदवार को ही अपना वोट क्यों न देना पड़े। यूं ही नाराज नहीं हुईं मायावती! जो पार्टी एमएलसी चुनाव में एसपी के दूसरे उम्मीदवार को हराती दिख रही होगी बसपा के विधायक उसे ही अपना वोट देंगे। अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने बताया कि एसपी दूसरा उम्मीदवार नहीं खड़ा कर रही। अगर हम प्रत्याशी नहीं देंगे तो कोई पूंजीपति हमारे विधायकों की खरीद-फरोख्त कर राज्यसभा सीट जीत जाएगा। हम यह सोचकर चल रहे थे कि डिंपल यादव चुनाव हार गई हैं, यदि वह लड़ती हैं तो बीएसपी उनको जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सतीश मिश्र के फोन क...

इन कायरों को चुन-चुनकर मौत के घाट उतारेंगे... कश्मीर में नेताओं की हत्या पर BJP लाल

Image
श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पर पार्टी ने भारी आक्रोश व्यक्त किया है। एक दिन बाद कार्यकर्ताओं की मौत पर दुख जताते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि पाकिस्तान को अपने पापों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होने कहा कि एक-एक को चुन-चुनकर मारा जाएगा। रैना ने कहा कि वे (मृतक) बहादुर बीजेपी कार्यकर्ता थे। भारत माता के लिए उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी। कायर पाकिस्तानियों को अपने पापों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। एक-एक अपराधी को मौत के घाट उतारा जाएगा। टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी बता दें कि गुरुवार को बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं की कश्मीर में हत्या कर दी गई। मृतक कार्यकर्ताओं की पहचान फिदा हुसैन यातू, उमर राशिद बेग और उमर रमजान हजाम के रूप में हुई है। बीजेपी के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना की कड़ी निंदा की है। कार्यकर्ताओं की हत्या की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। अस्पताल में मौत जानकारी के अनुसार, बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन अपने दो साथियों उमर रमजान और हारून बेग के साथ घर की तरफ जा रहा थेे। रास्ते में वाईके पोरा इलाके में घात...

हिंदुत्व पर अटैक है मुंगेर में फायरिंग, राष्ट्रपति शासन की मांग क्यों नहीं करती BJP: राउत

Image
मुंबई मुंगेर गोलीबारी की घटना को लेकर ने एनडीए की सरकार को निशाने पर लिया है। पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि मुंगेर की घटना हिंदुत्व पर हमला है। उन्होंने कहा है कि अगर ऐसी घटना महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल या राजस्थान में होती थी, तो राज्यपाल और भाजपा नेता राष्ट्रपति शासन की मांग करते, अब बिहार के राज्यपाल और भाजपा नेता सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं ? इसके अलावा पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में लिखे संपादकीय की जरिए भी भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। संपादकीय में लिखा है, जो हमारा है वह अच्छा है, जो दूसरों का है वह खराब है, फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की ओर से इसी प्रकार का व्यवहार शुरू है। 'गड़बड़ सिर्फ महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में है' बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्यों में जो कुछ हो रहा है, उसे देखते हुए वहां कानून का राज बचा है क्या? ऐसा सवाल किया जा सकता है। लेकिन ये राज्य भाजपा शासित होने के कारण वहां पर सब कुछ ठीक-ठाक है। गड़बड़ सिर्फ महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में ही है। बिहार में विधानसभा चुनाव का पहला चरण समाप्त हो चुका ...

हिंदुत्व पर अटैक है मुंगेर में फायरिंग, राष्ट्रपति शासन की मांग क्यों नहीं करती BJP: राउत

Image
मुंबई मुंगेर गोलीबारी की घटना को लेकर ने एनडीए की सरकार को निशाने पर लिया है। पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि मुंगेर की घटना हिंदुत्व पर हमला है। उन्होंने कहा है कि अगर ऐसी घटना महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल या राजस्थान में होती थी, तो राज्यपाल और भाजपा नेता राष्ट्रपति शासन की मांग करते, अब बिहार के राज्यपाल और भाजपा नेता सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं ? इसके अलावा पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में लिखे संपादकीय की जरिए भी भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। संपादकीय में लिखा है, जो हमारा है वह अच्छा है, जो दूसरों का है वह खराब है, फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की ओर से इसी प्रकार का व्यवहार शुरू है। 'गड़बड़ सिर्फ महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में है' बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्यों में जो कुछ हो रहा है, उसे देखते हुए वहां कानून का राज बचा है क्या? ऐसा सवाल किया जा सकता है। लेकिन ये राज्य भाजपा शासित होने के कारण वहां पर सब कुछ ठीक-ठाक है। गड़बड़ सिर्फ महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में ही है। बिहार में विधानसभा चुनाव का पहला चरण समाप्त हो चुका ...

3 BJP नेताओं की हत्या की TRF ने ली जिम्मेदारी, जानें इस आतंकी संगठन की पूरी कुंडली

Image
नई दिल्ली जम्‍मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन नेताओं की हत्या कर दी। आतंकियों ने बीजेपी नेताओं की कार पर पर उस वक्‍त हमला बोल दिया जब वे अपने घर जा जा रहे थे। गोली लगने से तीनों बीजेपी नेताओं की मौत हो गई। इस बीच आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने इसकी जिम्मेदारी ली। गुरुवार को ही सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में पंपोर निवासी इशफाक अहमद डार दो ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार हुआ जो टीआरएफ का आतंकी है। डार ने बताया कि वह आतंकी संगठन टीआरएफ के साथ जुड़ा हुआ है। ग्रेनेड हमले के लिए वह इस इलाके में आया हुआ था। पूछताछ में पता चला कि वह कुछ समय पहले पुलवामा में हुए ग्रेनेड हमलों में शामिल था। वह इलाके के युवाओं को आतंकवाद के रास्ते पर लाने का काम कर रहा है। वह युवाओं को लालच देकर उनसे ग्रेनेड हमले कवाता था जिससे सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाया जा सके। इस तरह से वह कई इलाकों में हमले करवा चुका है। लश्कर का ही फ्रंट है TRF: सूत्र इसी वर्ष मार्च महीने में दो नए आतंकी संगठन का गठन हुआ जिनमें एक टीआरएफ और दूसरा तहरीक-ए-मिल्लत-ए-इस्लामी (टीएमआई) है। सुरक्षा...

देश में गुरुवार को आए 48,648 नए कोविड केस, लेकिन इन मोर्चों पर खुशखबरी

Image
नई दिल्ली देश में डेली कोरोना केस का आंकड़ा फिर से 50 हजार के करीब पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को देशभर से कुल 48,648 नए कोविड-19 मरीज सामने आए और इसके साथ ही देश में कुल कोरोना केस का आंकड़ा बढ़कर 80,88,851 हो गया। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 563 कोविड मरीजों ने दम तोड़ दिया और इस तरह इस वैश्विक महामारी से भारत में हुई मौतों की संख्या 1,21,090 हो गई। इन आंकड़ों के बीच ऐक्टिव केस में गिरावट का सिलसिला कायम रहने से राहत भी मिल रही है। बीते 24 घंटों में ऐक्टिव मरीजों की संख्या 9,301 की कमी आई और अब देशभर में सिर्फ 5,94,386 ऐक्टिव कोरोना केस रह गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों में कहा है कि देश में कोविड-19 महामारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और अब यह आंकड़ा 73,73,375 पर पहुंच गया है। इसमें 57,386 मरीज पिछले 24 घंटे में अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। खुशखबरी का एक और मोर्चा पॉजिटिविटी रेट है। भारत में लगातार पॉजिटिविटी रेट घट रही है और अभी पॉजिटिविटी रेट 7.54% है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टेस्ट की अहम...