मंत्री ने थमाए ₹100, कहा- स्टांप पर लिखो शिकायत
लखनऊ शनिवार सुबह लखनऊ के केजीएमयू में निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान ट्रॉमा सेंटर के न्यूरो सर्जरी वॉर्ड में मरीज राम निवास ने बेड के लिए 2000 रुपये लिए जाने की शिकायत की। इस पर मंत्री ने जेब से 100 रुपये निकालकर उसे दिए। फिर कहा कि इससे स्टांप खरीदो और उस पर लिखित शिकायत दो। जो भी इसमें शामिल हैं, सब पर कार्रवाई होगी। इसी तरह दूसरी जगहों पर भी खामियां मिलने पर मंत्री ने अफसरों को फटकार लगाई। एजेंसी पर 50 हजार जुर्माना मंत्री सुबह सबसे पहले सुबह करीब 11:40 बजे न्यू ओपीडी पहुंचे। यहां गंदगी मिलने पर सफाई करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधियों को बुलाया और अफसरों को एजेंसी पर 50 हजार का जुर्माना लगाने का आदेश दिया। न्यू ओपीडी में ही मरीज अनिल कुमार ने बताया कि उनका आयुष्मान कार्ड है, लेकिन डॉक्टर ने सर्जरी के लिए 6 महीने के बाद की तारीख दी है। इस पर उन्होंने अफसरों जल्दी इलाज करने के निर्देश दिए। लारी में बदबू से परेशानी ट्रॉमा सेंटर के बाद मंत्री दोपहर 1:30 बजे लारी कार्डियॉलजी पहुंचे। वहां वॉर्ड में घुसते ही मंत्री और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे को बदबू महसूस हुई। इस पर मंत्र...