यूपी पंचायत चुनाव: टू-चाइल्ड पॉलिसी लागू करने पर ये बड़ा पेच
लखनऊ यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा जोरों पर हैं। कोरोना महामारी के चलते पंचायत चुनाव के अगले साल 2021 में कराए जाने की संभावना है। ऐसे में यूपी की योगी सरकार पंचायत चुनाव में लागू करने की तैयारी में है। वहीं टू-चाइल्ड पॉलिसी को लेकर सूबे में नई बहस छिड़ गई है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यूपी सरकार के इस प्रस्ताव से समाज के निचले तबके के उम्मीदवारों की एक बड़ी संख्या चुनाव लड़ने से वंचित हो जाएगी। उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान से लेकर सभी पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 25 दिसंबर को खत्म हो रहा है। चूंकि कोरोना कोरोना महामारी का संक्रमण प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में साफ है कि पंचायत चुनाव अगले साल 2021 में ही कराए जा सकते हैं। इस दौरान प्रदेश में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के चुनावों को लेकर यूपी सरकार उम्मीदवारी को लेकर बड़े बदलाव कर सकती है। पंचायतीराज एक्ट में संशोधन इस दौरान यूपी की योगी कैबिनेट में एक प्रस्ताव लाना चाहती है, जिसके तहत सरकार टू-चाइल्ड पॉलिसी को लागू कर सके। इस क्रम में सरकार को पंचायतीराज एक्ट में संशोधन भी कराना होगा, जो कि ए...