Posts

Showing posts from August, 2020

यूपी पंचायत चुनाव: टू-चाइल्ड पॉलिसी लागू करने पर ये बड़ा पेच

Image
लखनऊ यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा जोरों पर हैं। कोरोना महामारी के चलते पंचायत चुनाव के अगले साल 2021 में कराए जाने की संभावना है। ऐसे में यूपी की योगी सरकार पंचायत चुनाव में लागू करने की तैयारी में है। वहीं टू-चाइल्ड पॉलिसी को लेकर सूबे में नई बहस छिड़ गई है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यूपी सरकार के इस प्रस्ताव से समाज के निचले तबके के उम्मीदवारों की एक बड़ी संख्या चुनाव लड़ने से वंचित हो जाएगी। उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान से लेकर सभी पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 25 दिसंबर को खत्म हो रहा है। चूंकि कोरोना कोरोना महामारी का संक्रमण प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में साफ है कि पंचायत चुनाव अगले साल 2021 में ही कराए जा सकते हैं। इस दौरान प्रदेश में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के चुनावों को लेकर यूपी सरकार उम्मीदवारी को लेकर बड़े बदलाव कर सकती है। पंचायतीराज एक्ट में संशोधन इस दौरान यूपी की योगी कैबिनेट में एक प्रस्ताव लाना चाहती है, जिसके तहत सरकार टू-चाइल्ड पॉलिसी को लागू कर सके। इस क्रम में सरकार को पंचायतीराज एक्ट में संशोधन भी कराना होगा, जो कि ए...

5 साल की सबसे साफ हवा में दिल्ली के लोगों ने ली सांस

5 साल की सबसे साफ हवा में दिल्ली के लोगों ने ली सांस

30 हजार रैंक वाले सड़क पर, 4 लाख रैंक वालों को मिल गया कॉलेज

JEE-NEET: मुंबई में रेलवे ने किए छात्रों के लिए खास इंतजाम, ये शर्त

Image
मुंबई JEE-NEET की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे ने छात्रों को ट्रेनों में सफर की इजाजत दे दी है। इसके तहत परीक्षा वाले दिन ऐडमिट कार्ड के साथ छात्र मुंबई की उपनगरीय रेल सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि छात्र अपनी परीक्षाओं के प्रवेश पत्र लेकर रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश कर सकते हैं। वे सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे की ट्रेनों में परीक्षा वाले दिन यात्रा कर सकते हैं। बता दें कि JEE-NEET अभ्यर्थियों को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने मुंबई में स्पेशल लोकल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। फिलहाल, मुंबई में लोकल सेवाएं आम लोगों के लिए बंद हैं। जरूरी सेवाओं में लगे लोग ही लोकल ट्रेनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह भी पढ़ेंः रेल मंत्रालय चलाएगा स्पेशल ट्रेन इस बीच JEE-NEET की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए रेल मंत्रालय ने यह अहम फैसला लिया है। छात्रों के लिए लोकल सेवा शुरू करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आम लोगों से अपील की है कि वे इन ट्रेनों में न चढ...

मुंबई: रेस्तरां में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 4 की दर्दनाक मौत

Image
मुंबई मुंबई में सोमवार रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां की क्रॉफोर्ड मार्केट में एक तेज रफ्तार कार जा घुसी। भीड़ वाले इलाके में घुसी इस तेज रफ्तार कार ने आठ लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। चारों घायलों का इलाज जेजे अस्पताल में चल रहा है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के क्रॉफोर्ड इलाके में घुसी तेज रफ्तार कार यहां के जनता कैफे नामक एक रेस्तरां में घुस गई। यहां बैठे लोगों को कार ने रौंद दिया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार मच गई। स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार से कुचल चुके लोगों को अस्पातल लेकर पहुंची। कार सवार समेत चार घायल पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आठ लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने चार घायलों को मृत घोषित कर दिया और चार की हालत गंभीर है। जिन चार लोगों का इलाज चल रहा है उनमें से कार सवार एक शख्स भी शामिल है। कार के अगले हिस्से के उड़े परखच्चे हादसा इतना गंभीर था कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। फुटपाथ पर खड़ा एक य...

JEE-NEET: मुंबई में रेलवे ने किए छात्रों के लिए खास इंतजाम, ये शर्त

Image
मुंबई JEE-NEET की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे ने छात्रों को ट्रेनों में सफर की इजाजत दे दी है। इसके तहत परीक्षा वाले दिन ऐडमिट कार्ड के साथ छात्र मुंबई की उपनगरीय रेल सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि छात्र अपनी परीक्षाओं के प्रवेश पत्र लेकर रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश कर सकते हैं। वे सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे की ट्रेनों में परीक्षा वाले दिन यात्रा कर सकते हैं। बता दें कि JEE-NEET अभ्यर्थियों को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने मुंबई में स्पेशल लोकल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। फिलहाल, मुंबई में लोकल सेवाएं आम लोगों के लिए बंद हैं। जरूरी सेवाओं में लगे लोग ही लोकल ट्रेनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह भी पढ़ेंः रेल मंत्रालय चलाएगा स्पेशल ट्रेन इस बीच JEE-NEET की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए रेल मंत्रालय ने यह अहम फैसला लिया है। छात्रों के लिए लोकल सेवा शुरू करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आम लोगों से अपील की है कि वे इन ट्रेनों में न चढ...

मुंबई: रेस्तरां में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 4 की दर्दनाक मौत

Image
मुंबई मुंबई में सोमवार रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां की क्रॉफोर्ड मार्केट में एक तेज रफ्तार कार जा घुसी। भीड़ वाले इलाके में घुसी इस तेज रफ्तार कार ने आठ लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। चारों घायलों का इलाज जेजे अस्पताल में चल रहा है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के क्रॉफोर्ड इलाके में घुसी तेज रफ्तार कार यहां के जनता कैफे नामक एक रेस्तरां में घुस गई। यहां बैठे लोगों को कार ने रौंद दिया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार मच गई। स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार से कुचल चुके लोगों को अस्पातल लेकर पहुंची। कार सवार समेत चार घायल पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आठ लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने चार घायलों को मृत घोषित कर दिया और चार की हालत गंभीर है। जिन चार लोगों का इलाज चल रहा है उनमें से कार सवार एक शख्स भी शामिल है। कार के अगले हिस्से के उड़े परखच्चे हादसा इतना गंभीर था कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। फुटपाथ पर खड़ा एक य...

इस बार चीन ने मुंह की खाई, आज चुशूल में बातचीत की मेज पर फिर बैठेंगे दोनों देश

Image
नई दिल्‍ली पूर्वी लद्दाख से लगी सीमा पर तनाव कम होने के बजाय और बढ़ गया है। पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर चीनी सेना ने 29-30 अगस्‍त की रात फिर अतिक्रमण करने की कोशिश की। भारतीय सेना ने न‍ सिर्फ उनके मंसूबे नाकाम कर दिए, बल्कि इलाके के सभी 'स्‍ट्रैटीजिक पॉइंट्स' पर तैनाती बढ़ा दी है। सेना ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से लगे सभी क्षेत्रों में समग्र निगरानी तंत्र को और मजबूत किया है। दोनों देशों के बीच ताजा घटना के बाद बढ़े तनाव को दूर करने के लिए सोमवार को चुशूल में ब्रिगेड कमांडर लेवल की मीटिंग हुई थी। इस बैठक का दूसरा दौर मंगलवार को जारी रह सकता है। सोमवार की बैठक करीब साढ़े पांच घंटे चली थी। लद्दाख के हालात पर दिल्‍ली की पैनी नजर सेना के टॉप अधिकारियों ने पूर्वी लद्दाख में पूरी स्थिति की समीक्षा की है। सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने ताजा टकराव को लेकर शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की। न्‍यूज एजेंसी पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से कहा, "सेना पैंगोंग सो क्षेत्र में स्थित सभी रणनीतिक बिंदुओं पर काबिज है और उसने सैनिकों और हथियारों की तैनाती...

जैसे को तैसा.... पैंगोंग झील के उत्तर में चीन की चाल देख दक्षिण में भारत ने ले ली पोजिशन

Image
नई दिल्ली भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग सो के आसपास स्थित सभी 'रणनीतिक बिंदुओं' पर सैनिकों और हथियारों की तैनाती महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा दी है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि भारतीय सेना ने ऐसा पैंगोंग सो क्षेत्र में 'एकतरफा' यथास्थिति बदलने के चीन की सेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के असफल प्रयास के बाद किया। सूत्रों ने कहा कि सेना ने साथ ही पैंगोंग सो के दक्षिणी तट पर एक क्षेत्र पर अतिक्रमण करने के चीन की ताजा कोशिश को नाकाम करने के बाद पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से लगे सभी क्षेत्रों में समग्र निगरानी तंत्र को और मजबूत किया गया है। इस बीच एलएसी पर जारी तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के बीच सोमवार को चुशूल में ब्रिगेड कमांडर लेवल की मीटिंग हुई। मंगलवार को फिर बातचीत होगी। पैंगोंग सो इलाके में रणनीतिक रूप से अहम कुछ पॉइंट्स पर भारतीय सेना पहले ही चीन के मुकाबले अडवांस पोजिशन में तैनात थी। यही वजह है कि जब 2 दिन पहले चीन ने भारतीय इलाके में घुसपैठ की हिमाकत की तो बिना कोई समय गंवाए सेना ने उन्हें खदेड़ते हुए उनके नापाक मंसूब...

मेट्रो चलाने के क्या होंगे नियम, आज मीटिंग में होगा फैसला

सितंबर के दूसरे हफ्ते से शुरू हो सकता है राम मंदिर की नींव खुदाई का काम

Image
अयोध्या अयोध्या में को लेकर हुए भूमिपूजन के बाद से निर्माण कार्य शुरू होने के विषय में लगाए जा रहे कयास अब मूर्तरूप लेने वाले हैं। सूत्रों की मानें, तो सितंबर के दूसरे सप्ताह से राममंदिर निर्माण के लिए बुनियाद खोदने का काम शुरू हो सकता है। निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली लगभग सारी मशीन परिसर के अंदर आ चुकी हैं। राममंदिर निर्माण का कार्य तेजी से शुरू हो सके इसको लेकर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राममंदिर का नक्शा और अन्य आवश्यक दस्तावेज को स्वीकृति के लिए विकास प्राधिकरण को सौंप दिया है। जैसे ही विकास प्राधिकारण अपनी विधिक कार्यवाही कर स्वीकृति देगा वैसे ही राममंदिर निर्माण के लिए बुनियाद खोदने का काम शुरू हो जाएगा। गिराया जा रहा पुराने मंदिरों को राममंदिर निर्माण कार्य में आई तेजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि परिसर में अंदर उन प्राचीन मंदिर को गिराया जा रहा है, जो जर्जर अवस्था में हैं या फिर खंडहर हो चुके हैं। जिनका धार्मिक व ऐतिहासिक रूप से खासा महत्व है। इस संबंध में ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि राममंदिर निर्माण के दौरान लगाई जा रही मशीनों से क...

जब प्रणब दा की तारीफ करते रो पड़े थे PM मोदी, बताया था पिता जैसा, देखिए पूरा वीडियो

Image
नई दिल्ली पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें वह उनका पैर छूकर आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं। पीएम ने यह भी याद किया कि कैसे 2014 में प्रधानमंत्री बनने पर वह दिल्ली में जब नए-नए थे तब मुखर्जी का उन्हें भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिला था। दरअसल पीएम मोदी और प्रणब मुखर्जी के रिश्तों में गर्मजोशी ही ऐसी थी। 2017 में तो मोदी तत्कालीन राष्ट्रपति मुखर्जी की तारीफ करते हुए रो दिए थे और उन्हें अपने लिए एक पिता जैसा बताया था। दरअसल, 2017 में मुखर्जी का राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल खत्म होने से चंद दिनों पहले उन पर एक किताब के विमोचन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी उनकी तारीफ करते-करते भावुक हो गए थे। 'प्रेजिडेंट प्रणब मुखर्जी : अ स्टेट्समैन ऐट द राष्ट्रपति भवन' किताब को जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रणब मुखर्जी उनका ऐसे ख्याल रखते हैं जैसे कोई पिता अपनी संतान का रखता है। प्रणब दा से मिले डांट का जिक्र करते हुए तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'अंतर्मन से कह रहा हूं। कोई पिता अपनी संतान की जैसे दे...

चीन से बढ़े तनाव के बीच पड़ोसियों को कैसे साध रहा भारत, जयशंकर ने दे दिया इशारा

Image
नई दिल्ली लद्दाख में चीन से जारी तनाव के बीच भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ संबंध को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहा है। इसके लिए भारत अपने पड़ोसी देशों में निवेश पर भी जोर दे रहा है। हाल में ही भारत ने मालदीव को महत्वपूर्ण संपर्क परियोजना के लिए 50 करोड़ डॉलर की मदद देने का ऐलान किया है। वहीं, श्रीलंका के विदेश सचिव जयनाथ कोलंबेज ने कहा था कि श्रीलंका अपनी विदेश नीति में पहले भारत दृष्टिकोण को अपनाएगा। भारत की समृद्धि क्षेत्र को आगे बढ़ाने वाली ताकत बनेगी इस बीच सोमवार को अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच पर बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि भारत काफी ज्यादा क्षेत्रीय निवेश कर रहा है लेकिन इसे और बढ़ाए जाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की समृद्धि पूरे क्षेत्र को ऊपर उठाने वाली ताकत बननी चाहिए। उन्होंने पड़ोसी देशों के साथ बेहतर परिवहन व्यवस्था पर भी जोर दिया। भारत के आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों पर जोर जयशंकर ने आर्थिक विकास बढ़ाने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिए आत्मनिर्भर बनने के भारत के प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत की समृद्धि पूरे क्षेत...

एक महीने में दूसरी बार भूकंप के झटकों से थर्राया मणिपुर, रिक्टर स्केल पर 5.1 तीव्रता

Image
नई दिल्ली एक महीने में दूसरी बार मणिपुर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पिछले महीने 11 अगस्त को भूकंप आया था, जबकि सोमवार देर रात करीब 2.39 बजे दूसरी बार भूकंप का झटका महसूस किया गया। नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 आंकी गई। भूकंप का केंद्र मणिपुर के 55 किलोमीटर पूर्व में उखरूल में था। हालांकि, इस भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान होने की खबर नहीं है। इससे पहले 11 अगस्त को शाम करीब साढ़े सात बजे मणिपुर के कुछ हिस्सों में भूकंप आया था। अच्छी बात यह है कि इस भूकंप के दौरान भी कोई नुकसान नहीं हुआ था। नैशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र मणिपुर के मोइरंग इलाके से 43 किमी दक्षिण में था। भूकंप की तीव्रता 4.0 बताई गई थी। अधिकारियों का कहना है कि झटकों के कारण कुछ देर तक मोइरंग और इसके आसपास के हिस्सों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। बीते कुछ महीनों में कई बार भूकंप के झटके उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों में पूर्वोत्तर और उत्तर भारत के तमाम हिस्सो में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। हाल ही में दिल्ली, एनसीआर औ...

नदी पार कर पढ़ने जाते थे प्रणब दा, 13 नंबर से रहा खास कनेक्शन

Image
नई दिल्ली/कोलकाता पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मिराठी गांव से देश के पहले नागरिक बनने तक का का सफर आसान नहीं था। कभी स्कूल जाने के लिए भी उन्हें कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता और नदी पार करनी पड़ती थी। आलम ये था कि बैग में कॉपी-किताब के साथ प्रणब मुखर्जी एक कपड़ा भी रखते जो उनके भीग जाने के बाद काम आता था। प्रफेसर और पत्रकार भी थे प्रणब दा अपने लंबे सियासी सफर में तमाम मंत्रालय और पदों पर रह चुके प्रणब दा एक कॉलेज में शिक्षक भी रहे। बताते हैं कि कुछ दिनों तक उन्होंने पत्रकार के रूप में भी काम किया। लेकिन उनका राजनीति में सफर 1969 में शुरू हुआ और वह 35 साल की उम्र में कांग्रेस की ओर से राज्यसभा भेजे गए। 13 नंबर से खास कनेक्शन बताते हैं कि प्रणब दा का 13 नंबर से कुछ खास ही रिश्ता रहा। वह भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे, दिल्ली में उनके पास 13 नंबर का बंगला भी था। यही नहीं उनकी शादी की सालगिरह भी 13 तारीख ही थी। उनकी शादी 13 जुलाई, 1957 को हुई। डायरी लिखने के शौकीन प्रणब दा 40 साल की उम्र से ही डायरी लिख रहे थे। बताते हैं कि उन्होंने कहा था कि उनकी डायरी उनके मरणोपरांत ही प्रकाशित की जाए। अ...

स्तनपान करने वाले बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बेहतर, मानसिक रूप से होते हैं मजबूत

लखनऊ के इस अस्पताल पर धन उगाही का आरोप, सीएम योगी से की शिकायत

नदी पार कर पढ़ने जाते थे प्रणब दा, 13 नंबर से रहा खास कनेक्शन

Image
नई दिल्ली पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मिराठी गांव से देश के पहले नागरिक बनने तक का का सफर आसान नहीं था। कभी स्कूल जाने के लिए भी उन्हें कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता और नदी पार करनी पड़ती थी। आलम ये था कि बैग में कॉपी-किताब के साथ प्रणब मुखर्जी एक कपड़ा भी रखते जो उनके भीग जाने के बाद काम आता था। प्रफेसर और पत्रकार भी थे प्रणब दा अपने लंबे सियासी सफर में तमाम मंत्रालय और पदों पर रह चुके प्रणब दा एक कॉलेज में शिक्षक भी रहे। बताते हैं कि कुछ दिनों तक उन्होंने पत्रकार के रूप में भी काम किया। लेकिन उनका राजनीति में सफर 1969 में शुरू हुआ और वे 35 साल की उम्र में कांग्रेस की ओर से राज्यसभा भेजे गए। 13 नंबर से खास कनेक्शन बताते हैं कि प्रणब दा का 13 नंबर से कुछ खास ही रिश्ता रहा। वह भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे, दिल्ली में उनके पास 13 नंबर का बगला भी था। यही नहीं उनकी शादी की सालगिरह भी 13 तारीख ही थी। उनकी शादी 13 जुलाई 1957 को हुई। डायरी लिखने के शौकीन प्रणब दा 40 साल की उम्र से ही डायरी लिख रहे थे। बताते हैं कि उन्होंने कहा था कि उनकी डायरी उनके मरणोपरांत ही प्रकाशित की जाए। अपने राष्ट्...

स्तनपान करने वाले बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बेहतर, मानसिक रूप से होते हैं मजबूत

लखनऊ के इस अस्पताल पर धन उगाही का आरोप, सीएम योगी से की शिकायत

एक महीने में लगभग 20 लाख भारतीयों को हुआ कोरोना, रेकॉर्डतोड़ परफॉर्मेंस से बढ़ा खौफ

Image
नई दिल्ली महामारी कोरोना वायरस दुनियाभर में तबाही मचाने के बाद भारत में चरमोत्कर्ष पर है। अगस्त महीने में देश में लगभग 20 लाख लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जो दुनिया के किसी भी देश में एक महीने में मामलों की सबसे बड़ी संख्या है। यही नहीं, इस दौरान 28,859 लोगों की मौत हुई, जो पिछले महीने यानी जलाई की तुलना में 50% अधिक थी। भारत में अगस्त महीने के 31 दिनों के दौरान 19,87,705 कोरोना वायरस के मरीज पाए गए। इसके साथ ही अमेरिका में जुलाई महने में दर्ज किए गए 19,04,462 मामलों का रेकॉर्ड टूट गया। भारत के नाम किसी एक महीने में सबसे अधिक केस का अनचाहा रेकॉर्ड दर्ज हो गया है। मौतों की बात करें तो अमेरिका और ब्राजील अगस्त महीने में कहीं आगे रहे। अमेरिका में 31 हजार की मौत हुई तो ब्राजील में 29,565 की। यहां भारत तीसरे नंबर पर है, लेकिन यह आंकड़ा कहीं से भी पॉजिटिव नहीं दिखाई दे रहा है। कोरोना के केसों में लगाम नहीं लगाया गया तो आने वाले कुछ सप्ताहों में स्थिति और भी भयावह हो सकती है। 36 लाख पार हुए केस ओवरऑल आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो भारत में 36.8 लाख मरीज सामने आए हैं, जबकि सुकून की बात ...

सुइसाइड करने पटरियों पर लेटी महिला, ऊपर से गुजर गया इंजन, फिर हुआ करिश्मा

लखनऊ डबल मर्डर: पिस्टल पर उंगलियों के निशान, आइने पर हैंडराइटिंग

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नाबालिग लड़की ने अपनी मां और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। लड़की के पिता ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, इस बीच लखनऊ पुलिस ने मौके से आरोपी नाबालिग के खिलाफ कई ऐसे सबूत जुटाए हैं, जो साबित कर सकते हैं कि मां-बेटे की हत्या उसी ने की है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई 0.22 कैलीबर की पिस्तौल बरामद की है। पिस्तौल पर आरोपी लड़की की उंगलियों के निशान हैं। पुलिस ने बताया कि लड़की ने अपने रिश्तेदारों के सामने अपना गुनाह भी कबूल किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के कन्फेशन के मुताबिक, उसने सबसे पहले अपनी कलाई काटी। इसके बाद बाथरूम के मिरर (शीशे) पर फ्रूट जाम से 'आई ऐम अ डिस्क्वॉलिफाइड ह्यूमन' (मैं एक अयोग्य इंसान हूं) लिखा। उसने बाथरूम के शीशे पर भी फायरिंग की। इसके बाद वह बाथरूम से बाहर आ गई और सो रहे मां और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। सोमवार को कोर्ट में पेशी लड़की के डिप्रेशन में होने की बात सामने आ रही है। उसे एक सरकारी अस्पताल भेजा गया है। सोमवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि फरेंसिक ...

केरल में फिर खूनी सियासी झड़प, CPM के 2 वर्कर्स की हत्या

Image
तिरुवनंतपुरम केरल के तिरुवनंतपुरम में सीपीएम के दो कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई। उनके ऊपर धारदार हथियार से वार किया गया। इस हमले में एक कार्यकर्ता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। सीपीएम ने हमले का आरोप कांग्रेस पर लाया है। पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मामला जिले के वेंजरामूडु इलाके का है। बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात वेमबायम के रहने वाले मिथिलज (32) और हक मोहम्मद (25) बाइक से जा रहे थे। हक को मिथिलज को उसके घर पर छोड़ना था। वे थेम्मपाम्मुडू इलाके में पहुंचे थे कि रास्ते में ही उनके ऊपर हमला हो गया। समूह में आए हमलावर, शरीर पर किए दर्जनों वार पुलिस ने बताया कि जिस तरह से दोनों के शवों को धारदार हथियार से काटा गया है उससे लग रहा है कि हमलावर कम से कम पांच के समूह में थे। दोनों के शरीर पर कई काटे जाने के निशान हैं। दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीपीएम ने कहा, 'कांग्रेस का हाथ' सीपीएम का आरोप है कि उनके कार्यकर्ताओं की ...

गृह मंत्री अमित शाह को एम्स से मिली छुट्टी, पोस्ट कोविड-19 इलाज के लिए हुए थे भर्ती

Image
नई दिल्ली गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था (एम्स) से छुट्टी मिल गई है। वह कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और पोस्ट कोविड-19 देखभाल के लिए अस्पताल में फिर से भर्ती हुए थे। इलाज के बाद वह पूरी तरह ठीक होकर घर पहुंच गए हैं। एम्स ने एक बयान जारी कर कहा था कि गृह मंत्री को जल्द छुट्टी मिल सकती है। बता दें कि शाह (55) ने दो अगस्त को ट्विटर पर कहा था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनका गुड़गांव के एक अस्पताल में संक्रमण का इलाज चला था और संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। बाद में थकान और शरीर में दर्द की शिकायत के बाद गृह मंत्रई को 18 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। न (एम्स) में 18 अगस्त को भर्ती कराया गया था। एम्स ने एक बयान में कहा, ‘केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कोविड-19 बीमारी के बाद की देखभाल के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था। वह स्वस्थ हो गये हैं और जल्द ही उन्हें छुट्टी दी जा सकती है।’ from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https...

8वीं पास नहीं, 2 से ज्यादा बच्चे...नहीं लड़ पाएंगे UP पंचायत चुनाव!

Image
लखनऊ यूपी की योगी सरकार पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही है। आगामी पंचायत चुनावों में उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता तय करने की तैयारी है। यूपी सरकार ग्राम पंचायत चुनाव में महिला और आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 8वीं पास शैक्षिक योग्यता तय कर सकती है। इसके अलावा दो से ज्यादा बच्चों वाले दावेदारों को भी पंचायत चुनाव में झटका लग सकता है। सूत्रों की माने तो यूपी सरकार दो से अधिक बच्चे वाले महिला-पुरुष उम्मीदवार के चुनाव लड़ने पर रोक लगा सकती है। यूपी में ग्राम प्रधान समेत सभी पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 25 दिसंबर को पूरा हो रहा है। वहीं कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में चुनाव कराने की संभावना नहीं के बराबर है। सूत्रों की माने तो यूपी की योगी सरकार पंचायत चुनाव को अगले साल जून में कराने की तैयारी कर रही है। इस दौरान प्रदेश में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के चुनावों को लेकर यूपी सरकार उम्मीदवारी को लेकर बड़े बदलाव कर सकती है। सुभाष मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश सरकार पंचायती राज अधिनियम में एक संशोधन भी ला सकती है। इसके तहत दो से अधिक बच्चों वाले...

लॉकडाउन पर केंद्र की नई शर्तें, ममता पार करेंगी लक्ष्मण रेखा?

Image
कोलकाता पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में कुछ विशेष दिनों पर पूर्ण लॉकडाउन () लगाए जाने को लेकर केंद्र सरकार से चर्चा करेगी। के तहत केंद्र ने राज्य सरकारों के लिए कंटेनमेंट जोन से बाहर लॉकडाउन लगाने के लिए चर्चा करना अनिवार्य कर दिया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने आगामी 7, 11 और 12 सितंबर को राज्य में लॉकडाउन का ऐलान कर रखा है। यहां सोमवार 31 अगस्त के दिन भी पूर्ण लॉकडाउन है, जो कि रिवाइज्ड गाइडलाइन के आड़े नहीं आएगा। सितंबर में इन दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने के मुद्दे पर केंद्र से चर्चा करेगी। इस दौरान 100 लोगों के इकट्ठा होने और आवाजाही को लेकर भी चर्चा की जाएगी। केंद्र ने 'अनलॉक 4' के तहत बिना किसी पूर्व विचार-विमर्श के राज्यों को निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर कहीं भी लॉकडाउन लगाने की अनुमति नहीं दी है। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि राज्य में 7, 11, और 12 सितंबर को पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। 'अनलॉक 4' देशभर में एक सितंबर से प्रभाव में आएगा। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हम लोग केंद्र सरकार से इस संबंध में...

लखनऊ डबल मर्डर: पिस्टल पर उंगलियों के निशान, आइने पर हैंडराइटिंग

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नाबालिग लड़की ने अपनी मां और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। लड़की के पिता ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, इस बीच लखनऊ पुलिस ने मौके से आरोपी नाबालिग के खिलाफ कई ऐसे सबूत जुटाए हैं, जो साबित कर सकते हैं कि मां-बेटे की हत्या उसी ने की है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई 0.22 कैलीबर की पिस्तौल बरामद की है। पिस्तौल पर आरोपी लड़की की उंगलियों के निशान हैं। पुलिस ने बताया कि लड़की ने अपने रिश्तेदारों के सामने अपना गुनाह भी कबूल किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के कन्फेशन के मुताबिक, उसने सबसे पहले अपनी कलाई काटी। इसके बाद बाथरूम के मिरर (शीशे) पर फ्रूट जाम से 'आई ऐम अ डिस्क्वॉलिफाइड ह्यूमन' (मैं एक अयोग्य इंसान हूं) लिखा। उसने बाथरूम के शीशे पर भी फायरिंग की। इसके बाद वह बाथरूम से बाहर आ गई और सो रहे मां और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। सोमवार को कोर्ट में पेशी लड़की के डिप्रेशन में होने की बात सामने आ रही है। उसे एक सरकारी अस्पताल भेजा गया है। सोमवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि फरेंसिक ...

8वीं पास नहीं, 2 से ज्यादा बच्चे...नहीं लड़ पाएंगे UP पंचायत चुनाव!

Image
लखनऊ यूपी की योगी सरकार पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही है। आगामी पंचायत चुनावों में उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता तय करने की तैयारी है। यूपी सरकार ग्राम पंचायत चुनाव में महिला और आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 8वीं पास शैक्षिक योग्यता तय कर सकती है। इसके अलावा दो से ज्यादा बच्चों वाले दावेदारों को भी पंचायत चुनाव में झटका लग सकता है। सूत्रों की माने तो यूपी सरकार दो से अधिक बच्चे वाले महिला-पुरुष उम्मीदवार के चुनाव लड़ने पर रोक लगा सकती है। यूपी में ग्राम प्रधान समेत सभी पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 25 दिसंबर को पूरा हो रहा है। वहीं कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में चुनाव कराने की संभावना नहीं के बराबर है। सूत्रों की माने तो यूपी की योगी सरकार पंचायत चुनाव को अगले साल जून में कराने की तैयारी कर रही है। इस दौरान प्रदेश में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के चुनावों को लेकर यूपी सरकार उम्मीदवारी को लेकर बड़े बदलाव कर सकती है। सुभाष मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश सरकार पंचायती राज अधिनियम में एक संशोधन भी ला सकती है। इसके तहत दो से अधिक बच्चों वाले...

लखनऊ डबल मर्डर: पिस्टल पर उंगलियों के निशान, आइने पर हैंडराइटिंग

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नाबालिग लड़की ने अपनी मां और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। लड़की के पिता ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, इस बीच लखनऊ पुलिस ने मौके से आरोपी नाबालिग के खिलाफ कई ऐसे सबूत जुटाए हैं, जो साबित कर सकते हैं कि मां-बेटे की हत्या उसी ने की है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई 0.22 कैलीबर की पिस्तौल बरामद की है। पिस्तौल पर आरोपी लड़की की उंगलियों के निशान हैं। पुलिस ने बताया कि लड़की ने अपने रिश्तेदारों के सामने अपना गुनाह भी कबूल किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के कन्फेशन के मुताबिक, उसने सबसे पहले अपनी कलाई काटी। इसके बाद बाथरूम के मिरर (शीशे) पर फ्रूट जाम से 'आई ऐम अ डिस्क्वॉलिफाइड ह्यूमन' (मैं एक अयोग्य इंसान हूं) लिखा। उसने बाथरूम के शीशे पर भी फायरिंग की। इसके बाद वह बाथरूम से बाहर आ गई और सो रहे मां और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। सोमवार को कोर्ट में पेशी लड़की के डिप्रेशन में होने की बात सामने आ रही है। उसे एक सरकारी अस्पताल भेजा गया है। सोमवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि फरेंसिक ...

केरल में पवित्र पर्व ओणम की धूम, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

Image
नई दिल्ली राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के प्रसिद्ध त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'ओणम के पावन पर्व पर सभी को बधाई। ओणम का त्योहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। साथ ही, यह नई फसल के आगमन पर प्रकृति के प्रति कृतज्ञता भाव दर्शाने का अवसर भी है। इस मौके पर हम जरूरतमंद लोगों की सहायता करें व कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।' वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओणम की बधाइयां देते हुए कहा है कि यह सद्भाव का पर्व है। उन्होंने कहा कि यह अपने कठिन परिश्रमी किसानों के प्रति आभार व्यक्त करने का भी अवसर है। मोदी ने ट्विटर पर अपने शुभकामना संदेश में सबके आनंद और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इसके साथ ही पीएम ने कल रविवार को मन की बात कार्यक्रम के उस हिस्से को भी ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने ओणम का महत्व बताया था। उधर, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी केरल वासियों को ओणम के त्योहार की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'ओणम के आनंदमयी अवसर पर बधाइयां। इस पवित्र पर्व पर भगवान महाबली हम सभी ...

8वीं पास नहीं, 2 से ज्यादा बच्चे...नहीं लड़ पाएंगे UP पंचायत चुनाव!

Image
लखनऊ यूपी की योगी सरकार पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही है। आगामी पंचायत चुनावों में उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता तय करने की तैयारी है। यूपी सरकार ग्राम पंचायत चुनाव में महिला और आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 8वीं पास शैक्षिक योग्यता तय कर सकती है। इसके अलावा दो से ज्यादा बच्चों वाले दावेदारों को भी पंचायत चुनाव में झटका लग सकता है। सूत्रों की माने तो यूपी सरकार दो से अधिक बच्चे वाले महिला-पुरुष उम्मीदवार के चुनाव लड़ने पर रोक लगा सकती है। यूपी में ग्राम पंचायत का कार्यकाल 25 दिसंबर को पूरा हो रहा है। वहीं कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में चुनाव कराने की संभावना नहीं के बराबर है। सूत्रों की माने तो यूपी की योगी सरकार पंचायत चुनाव को अगले साल जून में कराने की तैयारी कर रही है। इस दौरान प्रदेश में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के चनावों को लेकर यूपी सरकार उम्मीदवारी को लेकर बड़े बदलाव कर सकती है। सुभाष मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश सरकार पंचायती राज अधिनियम में एक संशोधन भी ला सकती है। इसके तहत दो से अधिक बच्चों वाले उम्मीदवारों को पंचायत चुनाव म...

UP में पुरुषों को ज्यादा शिकार बना रहा कोरोना, रहें अलर्ट

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश में कोरोनो वायरस महामारी के मामले में एक ट्रेंड देखने को मिल रहा है। यहां पर महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों को कोरोना वायरस ज्यादा हो रहा है। यूपी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े देखें तो कुल कोरोना वायरस प्रभावित लोगों में 70 फीसदी पुरुष हैं। विशेषज्ञों की मानें तो महिलाओं में पुरुषों की तुलना में ज्यादा इम्युनिटी होती है। महिलाओं की तुलना में पुरुष घर के बाहर ज्यादा निकलते हैं। इतना ही नहीं कोरोना वायरस के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल तोड़ने में भी महिलाओं से आगे पुरुष ही हैं। होम आइसोलेशन में ठीक हो गए 50 फीसदी मरीज आंकड़े देखें तो ट्रेंड दिखाता है कि कोरोना संक्रमित 50 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो गए। आपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में अभी 54,666 कोरोना के ऐक्टिव केसेस हैं, इनमें से 27,364 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। अस्पतालों से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में होम आइसोलेशन वाले मरीजों का आंकड़ा सरकारी अस्पतालों और प्राइवेट में भर्ती मरीजों से कहीं ज्यादा है। प्राइवेट अस्पतालों में 2,463 मरीजों का इलाज चल रहा है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि ज...

UP में पुरुषों को ज्यादा शिकार बना रहा कोरोना, रहें अलर्ट

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश में कोरोनो वायरस महामारी के मामले में एक ट्रेंड देखने को मिल रहा है। यहां पर महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों को कोरोना वायरस ज्यादा हो रहा है। यूपी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े देखें तो कुल कोरोना वायरस प्रभावित लोगों में 70 फीसदी पुरुष हैं। विशेषज्ञों की मानें तो महिलाओं में पुरुषों की तुलना में ज्यादा इम्युनिटी होती है। महिलाओं की तुलना में पुरुष घर के बाहर ज्यादा निकलते हैं। इतना ही नहीं कोरोना वायरस के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल तोड़ने में भी महिलाओं से आगे पुरुष ही हैं। होम आइसोलेशन में ठीक हो गए 50 फीसदी मरीज आंकड़े देखें तो ट्रेंड दिखाता है कि कोरोना संक्रमित 50 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो गए। आपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में अभी 54,666 कोरोना के ऐक्टिव केसेस हैं, इनमें से 27,364 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। अस्पतालों से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में होम आइसोलेशन वाले मरीजों का आंकड़ा सरकारी अस्पतालों और प्राइवेट में भर्ती मरीजों से कहीं ज्यादा है। प्राइवेट अस्पतालों में 2,463 मरीजों का इलाज चल रहा है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि ज...

मुंबई में चौंका रहा कोरोना, 31% मरीजों की मौत भर्ती होने के 24 घंटे के भीतर

Image
मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी के मामलों में जरूर कमी आ रही है, लेकिन समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने और रोग को समझने में देरी के कारण इससे मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना से हुई मौत के विश्लेषण के लिए बनी कोरोना मृत्यु विश्लेषण समिति की रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, 31 प्रतिशत मौतें अस्पताल में भर्ती होने के महज 24 घंटे के भीतर हुई हैं, जबकि 59 प्रतिशत मरीजों की मौत अस्पताल में भर्ती होने के 4 दिन के भीतर हुई है। कोरोना से हो रही मृत्यु को कम करने के लिए राज्य सरकार ने कोरोना मृत्यु विश्लेषण समिति बनाई थी। कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। इसमें बीमारी की तत्काल पहचान और इलाज पर जोर देने की सलाह दी गई है। मुंबई में 7 हजार मौतें मुंबई में कोरोना से ग्रसित होने वालों की संख्या 1 लाख 43 हजार के पार चली गई है। वहीं, रोग के कारण 7 हजार 593 लोगों की मौत भी हो चुकी है। 1 लाख 15 हजार लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं। समिति ने 5 हजार 200 मौतों का विश्लेषण किया है, जिसमें से 31 प्रतिशत मरीजों की मृत्यु अस्पताल में भर्ती होने के 24 घंटे के भीत...

मुंबई में चौंका रहा कोरोना, 31% मरीजों की मौत भर्ती होने के 24 घंटे के भीतर

Image
मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी के मामलों में जरूर कमी आ रही है, लेकिन समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने और रोग को समझने में देरी के कारण इससे मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना से हुई मौत के विश्लेषण के लिए बनी कोरोना मृत्यु विश्लेषण समिति की रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, 31 प्रतिशत मौतें अस्पताल में भर्ती होने के महज 24 घंटे के भीतर हुई हैं, जबकि 59 प्रतिशत मरीजों की मौत अस्पताल में भर्ती होने के 4 दिन के भीतर हुई है। कोरोना से हो रही मृत्यु को कम करने के लिए राज्य सरकार ने कोरोना मृत्यु विश्लेषण समिति बनाई थी। कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। इसमें बीमारी की तत्काल पहचान और इलाज पर जोर देने की सलाह दी गई है। मुंबई में 7 हजार मौतें मुंबई में कोरोना से ग्रसित होने वालों की संख्या 1 लाख 43 हजार के पार चली गई है। वहीं, रोग के कारण 7 हजार 593 लोगों की मौत भी हो चुकी है। 1 लाख 15 हजार लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं। समिति ने 5 हजार 200 मौतों का विश्लेषण किया है, जिसमें से 31 प्रतिशत मरीजों की मृत्यु अस्पताल में भर्ती होने के 24 घंटे के भीत...

लखनऊ: पुलिस और पिता के अलग-अलग दावे से उलझी डबल मर्डर की गुत्थी

Image
लखनऊ यूपी की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास से कुछ दूरी पर सरकारी आवास में रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक राजेश दत्त बाजपेई की पत्नी व बेटे की हत्या के आरोप में उनकी नाबालिग बेटी को डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। अब तक की छानबीन में पुलिस नाबालिग बेटी को हत्यारा मान रही है। पुलिस के अनुसार सोमवार को उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बीच निदेशक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। दिल्ली में रेलवे बोर्ड में तैनात कार्यकारी निदेशक आरडी बाजपेई का गौतमपल्ली में विवेकनंद मार्ग-1 पर सरकारी बंगला है। यहां पत्नी मालिनी (45), बेटा सर्वदत्त बाजपेयी (19) व बेटी रहते थे। पत्नी व बेटे की शनिवार दोपहर सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस को दोनों के खून से लथपथ शव बेड पर पड़े मिले थे। घर में बेटी (15) मौजूद थी। उसकी मनोदशा, घर के अंदर के हालात व परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को नाबालिग बेटी पर शक हुआ था। किशोरी ने मानी मां व भाई की हत्या की बात रिश्तेदारों के सामने पूछताछ में भी किशोरी से मां व भाई की हत्या करने की बात स्वीकारी थी। पुलिस...

UP में वीकेंड 'लॉकडाउन' पर सस्पेंस खत्म, जानें ये शर्तें

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश में हर सप्ताह शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक चलने वाली वीकेंड बंदी जारी रहेगी। योगी सरकार ने रविवार रात को अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी कर दीं। इसमें कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन के बाहर डीएम स्थानीय स्तर पर कोई लॉकडाउन नहीं करेंगे। हालांकि, शनिवार-रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, बाजार, दुकान, मॉल, दफ्तर आदि पहले की तरह बंद रहेंगे। सरकार का कहना है कि यह बंदी सैनिटाइजेशन अभियान के लिए है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी मंडलों और जिलों के प्रशासन-पुलिस के अफसरों को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश भेज दिए हैं। इसमें कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 सितंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और थिएटर भी बंद रहेंगे। अंतिम संस्कार में 20 और शादी में 30 लोगों तक ही भागीदारी की व्यवस्था 20 सितंबर तक जारी रहेगी। 21 सितंबर से शुरू होने वाली सेवाओं के लिए प्रोटाकॉल अलग से जारी होंगे। आने-जाने पर रोक नहीं अनलॉक-4 के दौरान राज्य के अंदर या बाहर लोगों के आने-जाने के अलावा मालवाहक सेवाओं पर भी किसी तरह की रोक नहीं रहेगी। इसके लिए अल...

पंजाब में तिरंगा फाड़कर खालिस्तानी झंडा फहराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: पुलिस और पिता के अलग-अलग दावे से उलझी डबल मर्डर की गुत्थी

Image
लखनऊ यूपी की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास से कुछ दूरी पर सरकारी आवास में रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक राजेश दत्त बाजपेई की पत्नी व बेटे की हत्या के आरोप में उनकी नाबालिग बेटी को डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। अब तक की छानबीन में पुलिस नाबालिग बेटी को हत्यारा मान रही है। पुलिस के अनुसार सोमवार को उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बीच निदेशक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। दिल्ली में रेलवे बोर्ड में तैनात कार्यकारी निदेशक आरडी बाजपेई का गौतमपल्ली में विवेकनंद मार्ग-1 पर सरकारी बंगला है। यहां पत्नी मालिनी (45), बेटा सर्वदत्त बाजपेयी (19) व बेटी रहते थे। पत्नी व बेटे की शनिवार दोपहर सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस को दोनों के खून से लथपथ शव बेड पर पड़े मिले थे। घर में बेटी (15) मौजूद थी। उसकी मनोदशा, घर के अंदर के हालात व परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को नाबालिग बेटी पर शक हुआ था। किशोरी ने मानी मां व भाई की हत्या की बात रिश्तेदारों के सामने पूछताछ में भी किशोरी से मां व भाई की हत्या करने की बात स्वीकारी थी। पुलिस...

UP में वीकेंड 'लॉकडाउन' पर सस्पेंस खत्म, जानें ये शर्तें

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश में हर सप्ताह शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक चलने वाली वीकेंड बंदी जारी रहेगी। योगी सरकार ने रविवार रात को अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी कर दीं। इसमें कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन के बाहर डीएम स्थानीय स्तर पर कोई लॉकडाउन नहीं करेंगे। हालांकि, शनिवार-रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, बाजार, दुकान, मॉल, दफ्तर आदि पहले की तरह बंद रहेंगे। सरकार का कहना है कि यह बंदी सैनिटाइजेशन अभियान के लिए है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी मंडलों और जिलों के प्रशासन-पुलिस के अफसरों को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश भेज दिए हैं। इसमें कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 सितंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और थिएटर भी बंद रहेंगे। अंतिम संस्कार में 20 और शादी में 30 लोगों तक ही भागीदारी की व्यवस्था 20 सितंबर तक जारी रहेगी। 21 सितंबर से शुरू होने वाली सेवाओं के लिए प्रोटाकॉल अलग से जारी होंगे। आने-जाने पर रोक नहीं अनलॉक-4 के दौरान राज्य के अंदर या बाहर लोगों के आने-जाने के अलावा मालवाहक सेवाओं पर भी किसी तरह की रोक नहीं रहेगी। इसके लिए अल...

पंजाब में तिरंगा फाड़कर खालिस्तानी झंडा फहराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

कोरोना वायरस: 24 घंटे में 80 हजार से ज्यादा संक्रमित, भारत में महामारी ने फिर बनाया रेकॉर्ड

Image
नई दिल्ली महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus In India) पिछले एक सप्ताह से तेजी से पांव पसार रही है। लगातार 5वें दिन 76 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं। रविवार को तो यह आंकड़ा 80,092 रहा, जबकि 970 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही भारत पहला देश बन गया है, जहां 24 घंटे के दौरान 80 हजार से अधिक कोरोना के मरीज पाए गए हैं। देखा जाए तो वीकेंड पर 9 अगस्त को 63,651 पॉजिटिव के केस दर्ज किए गए थे, जो किसी भी रविवार के दिन सबसे अधिक थे, लेकिन अब यह आंकड़ा बहुत पीछे छूट गया है। देश में इस सप्ताह कोरोना वायरस के मामलों में 13.1% की तेजी आई है, जबकि यह आंकड़ा पिछले सप्ताह 10.9 (उससे पहले वाले सप्ताह के मुकाबले) रहा था। लगातार चौथे दिन एक हजार के आस-पास मौतें दर्ज की गईं, जो पिछले सप्ताह से कहीं अधिक है। आंकड़ों के लिहजा से कोरोना वायरस काफी खतरनाक दिखाई दे रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं हो रही है। आंकड़ों पर डालें नजर आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो देश में अब तक मरने वालों की संख्या 65 हजार के करीब (64,550) पहुंच गई है। इस तरह से देश में अब कोरोना के मामले 36,16,730 हो...

प्रशांत भूषण की सजा और विजय माल्या की पुनर्विचार याचिका पर फैसला आज

Image
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट आज 2 महत्वपूर्ण फैसलों को सुनाएगा। इसमें एक है जाने-माने वकील और शीर्ष अदालत की अवमानना के दोषी ठहराए गए के लिए सजा पर फैसला और दूसरा मामला है भगोड़े कारोबारी की एक पुनर्विचार याचिका पर फैसला। माल्या ने 2017 में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले की समीक्षा के लिए याचिका डाली थी, जिस पर कोर्ट का फैसला आना है। कोर्ट ने 2017 में माल्या को अदालत की अवमानना का दोषी माना था क्योंकि उसने कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए अपने बच्चों को 4 करोड़ डॉलर (करीब 292.5 करोड़ रुपये) ट्रांसफर किए थे। हालांकि, कोर्ट के जिस फैसले पर सबसे ज्यादा निगाहें रहेंगी, वह है प्रशांत भूषण को सुनाई जाने वाली सजा का। सुप्रीम कोर्ट में प्रशांत भूषण के ट्वीट मामले में सजा पर बहस के बाद जस्टिस अरुण मिश्रा की अगुआई वाली बेंच ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। अटॉर्नी जनरल ने अपने बयान में कहा था कि प्रशांत भूषण को मामले में सजा न दी जाए। भविष्य के लिए चेतावनी देकर छोड़ा जाए। वहीं प्रशांत भूषण के वकील ने कहा था कि फैसला वापस लिया जाय और प्रशांत को सजा देकर उन्हें शहीद न किया जाय। अदालत ने सजा पर फैसला सुरक्षि...

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की टीम-11 के सदस्य को हुआ कोरोना

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश में महामारी कोरोना वायरस अब अधिकारियों तक पहुंचने लगा है। सीएम की टीम-11 के सदस्य और प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (Principal Secretary Medical and Health) आलोक कुमार (Alok Kumar) सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। आलोक उन चुनिंदा लोगों में शामिल हैं, जो सीएम योगी आदित्यानाथ की हर जरूरी मीटिंग का हिस्सा होते हैं। दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 67 और मरीजों की मौत हो गई और वायरस से संक्रमण के 6,233 नए मामले सामने आए। उल्लेखनीय है कि 17 अगस्त को ही राज्य मुख्यालयनियुक्ति विभाग ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आलोक कुमार को प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के पद पर तैनाती दी थी। वह अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के अधीन काम कर रहे हैं। आलोक बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले हैं और 1998 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। 24 घंटों में 67 की मौत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 के 67 और मरीजों की मौत हुई है। अब तक एक ...

मोदी सरकार के 'आत्‍मनिर्भर भारत' बनाने के दावों को दिल्‍ली हाई कोर्ट ने बताया 'पाखंड'

Image
नई दिल्‍ली ने केंद्र सरकार के 'आत्‍मनिर्भर' भारत बनाने के दावों को 'पाखंड' कहा है। अदालत ने कहा कि अगर सरकार लोकल आंत्रप्रेन्‍योर्स को प्रमोट नहीं कर सकती तो 'मेक इन इंडिया' और 'आत्‍मनिर्भर' होने के दावे 'पाखंड' लगते हैं। अदालत रीजनल एयरपोर्ट्स पर ग्राउंड हैंडलिंग ऑपरेशंस के टेंडर की शर्तों से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिकाकर्ताओं ने योग्‍यता के पैमानों को चुनौती दी थी। हाई कोर्ट ने कहा कि एक तरफ से सरकार 'मेक इन इंडिया' की बात करती है और दूसरी तरफ ऐसे टेंडर जारी करती है जिससे छोटे संस्‍थान रेस से बाहर हो जाते हैं। केंद्र सरकार के दावों पर बेहद सख्‍त टिप्‍पणी अदालत ने अपनी टिप्‍पणी में कहा, "इससे ज्‍यादा चिढ़ होती है कि अगर आप इन लोगों (छोटी कंपनियों) को बाहर ही करना चाहते हैं तो साफ कह दीजिए। अपने भाषणों में इतना पाखंडी मत होइए। आपका राजनीतिक नेतृत्‍व मेक इन इंडिया की बात करता है, आत्‍मनिर्भर भारत की बात करता है, वो लोकल इंडस्‍ट्री को बढ़ावा देने की बात करते हैं लेकिन आपके काम आपकी बात से मेल नहीं खाते। आप पूरी तरह स...

पीएम मोदी ने इन स्वदेशी एप्स का किया जिक्र, जानिए हर एप की खासियत

Image
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने अपने रेडियो कार्यक्रम () में वोकल फॉर लोकल की बात कही। मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में नागरिकों में अपने दायित्वों का अहसास है। पीएम मोदी ने कुछ एप्स के भी नाम बताएं जोकि भारत के युवाओं ने ही डेवलप किए हैं। पीएम मोदी ने एप्स का किया जिक्र पीएम मोदी ने कहा कि भारतीयों के इनोवेशन और साल्यूशन देने की क्षमता का लोहा हर कोई मानता है और जब समर्पण भाव हो, संवेदना हो तो ये शक्ति असीम बन जाती है। इस महीने की शुरुआत में, देश के युवाओं के सामने, एक एप इनोवेशन चैलेंज रखा गया। उन्होंने कहा कि हो सकता है आप भी ऐसा कुछ बनाने के लिए प्रेरित हो जायें। इनमें एक ऐप है, कुटुकी किड्स लर्निंग ऐप। ये बच्चों के लिए ऐसा रोचक ऐप है जिसमें गानों और कहानियों के जरिए बच्चे मैथ साइंस में बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसमें एक्टिवीटिज भी हैं, खेल भी। पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर app innovation challenge के results देखकर आप ज़रूर प्रभावित होंगे। काफी जाँच-परख के बाद, अलग-अलग category में लगभग दो दर्जन Apps को award भी दिए गये हैं। fitness App एक...

क्या है whatsapp का डिजिटल बैंकिंग प्लान जिस पर राहुल ने कहा- BJP का एजेंट

Image
नई दिल्ली हाल ही में राहुल गांधी ने वाट्सऐप डिजिटल बैंकिंग () को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि भारत में 40 करोड़ लोग वाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। वाट्सऐप को पैसे के लेनदेन की सेवा शुरू करने के लिए मोदी सरकार की इजाजत चाहिए होगी। ऐसे में वाट्सऐप बीजेपी की गिरफ्त में है। राहुल ने कहा है कि बीजेपी और वाट्सऐप की सांठ-गांठ का खुलासा हो गया है। राहुल गांधी ने पैसों के जिन लेनदेन वाली सेवा का जिक्र किया है, वह है वाट्सऐप का डिजिटल बैंकिंग का प्लान (What is the ), जिसके बारे में वह कई बार जिक्र कर चुका है। वाट्सऐप भारत में डिजिटल बैंकिंग सेवा शुरू करना चाहता है। 22 जुलाई को हुए ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में वाट्सऐप के टॉप अधिकारियों ने भी बताया कि भारत को लेकर उनका क्या प्लान है। भारत में वाट्सऐप के प्रमुख अभिजीत बोस ने कहा कि इसकी शुरुआत यूपीआई आधारित भुगतान से होगी, लेकिन भारत में वाट्सऐप का मुख्य उद्देश्य फाइनेंशियल सेवाओं तक लोगों की पहुंच बनाना और बैंकों की डिजिटल ऑफरिंग को ग्राहकों तक पहुंचाना है। वाट्सऐप अब बैंकों से मिलाएगा हाथ कंपनी ये ऑफरिंग ग्राहकों तक बैंकों ...

'मन की बात' में पीएम ने कहा- खिलौने, ऐप्स और गेम्स से लेकर डॉग्स तक हों देसी

Image
नई दिल्‍ली 'मन की बात' के 68वें संस्‍करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोषण की जरूरत पर विस्‍तार से बात की। उन्‍होंने कहा कि पूरे देश में सितंबर को 'न्‍यूट्रिशन मंथ' के रूप में मनाया जाएगा। उन्‍होंने देसी ऐप्‍स के बारे में बताते हुए देशवासियों से अपील कि वे भी 'आगे आएं, कुछ इनोवेट करें, कुछ इम्‍प्‍लीमेंट करें। आपके प्रयास, आज के छोटे-छोटे स्‍टार्ट-अप्‍स, कल बड़ी-बड़ी कंपनियों में बदलेंगे और दुनिया में भारत की पहचान बनेंगे।' उन्‍होंने लोकल खिलौनों के लिए 'वोकल' होने की भी अपील की। 'बच्‍चों के लोकल खिलौनों के लिए हों वोकल' प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर की चिल्‍ड्रन यूनिवर्सिटी से मिले अनुभवों को साझा किया। उन्‍होंने बताया कि "हमने इस बात पर मंथन किया कि भारत के बच्चों को नए-नए खिलौने कैसे मिलें। भारत टॉय प्रॉडक्‍शन का बहुत बड़ा हब कैसे बने।" पीएम ने कहा कि 'आप सोचिए कि जिस राष्ट्र के पास इतनी विरासत हो, परम्परा हो, विविधता हो, युवा आबादी हो, क्या खिलौनों के बाजार में उसकी हिस्सेदारी इतनी कम होनी, हमें, अच्छा लगेगा क्या? जी नहीं,...

अब गंगा नदी को प्रदूषित किया तो खैर नहीं, नए कानून पर काम जारी

Image
नई दिल्ली केंद्र सरकार गंगा नदी (Ganga River) को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए नया कानून लाएगी और इसके लिए राष्ट्रीय गंगा नदी पुनरुद्धार, संरक्षण एवं प्रबंधन विधेयक के मसौदे पर काम जारी है। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय () के तहत गंगा नदी के संरक्षण के लिए प्रस्तावित कानून के मसौदे पर काम चल रहा है। विभागों से राय मशविरा इस संबंध में विभिन्न मंत्रालयों, संबंधित प्राधिकार एवं विभागों से विचार-विमर्श कर प्रतिक्रिया प्राप्त की गई है। उन्होंने बताया कि अब इन मंत्रालयों एवं विभागों की टिप्पणियों को समाहित कर फिर से मसौदे को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके बाद इसे मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। मंत्रालय को भेजा गया मसौदा पूर्ववर्ती जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय ने जुलाई 2016 में गंगा की निर्मलता और अविरलता को बनाए रखने के लिए इस विधेयक के मसौदे को तैयार करने के वास्ते न्‍यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) गिरिधर मालवीय की अध्‍यक्षता में एक समिति का गठन किया था। समिति ने इस विधेयक का मसौदा 12 अप्रैल 2017 को मंत्रालय को सौंप दिया था। मसौदे में हैं पूरी बातें मालवीय से इस संबंध में ...

जाल में फंसाकर बनाया न्यूड वीडियो और ऐंठ ली हजारों की रकम

Image
मुंबई मुंबई से सटे ठाणे जिले में 25 साल के एक युवक को ब्लैकमेल कर 37 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। अज्ञात महिला ने पहले तो उसे जाल में फंसाकर रेकॉर्ड कर लिया। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वसूली गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। यह घटना मुंबई से सटे भयंदर इलाके की है। एक युवक के वॉट्सऐप पर पिछले महीने अज्ञात नंबर से किसी महिला का कॉल आया। इसके बाद युवक और महिला के बीच बातचीत शुरू हो गई। एक दिन महिला ने युवक को पर न्यूड होने को कहा। फिर वीडियो को रेकॉर्ड कर लिया और 50 हजार रुपये की फिरौती मांग ली गई। पीड़ित युवक 25 साल का है और एक प्राइवेट फर्म में काम करता है। उसके पास धमकी भरे कॉल कर 50 हजार की रकम मांगी गई। पैसे नहीं देने की सूरत में वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी गई। फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई एजेंट बताया। कोरोना काल में घर से काम कर रहे युवक ने 37 हजार रुपये तक देने की बात कही। उसने महिला के दिए गए नंबर पर डिजिटली रकम को ट्रांसफर कर दिया। युवक ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की है, जहां केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। from Metro City news in ...