Posts

Showing posts from June, 2021

गुलशन कुमार मर्डर: रउफ मर्चेंट की उम्रकैद सजा बरकरार, अब्‍दुल रशीद भी दोषी करार

Image
मुंबई टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार मर्डर केस में बॉम्बे हाई कोर्ट ने राउफ मर्चेंट को दोषी ठहराए जाने का फैसला बरकरार रखा। इसके अलावा हाई कोर्ट ने दूसरे आरोपी अब्दुल राशिद को दोषी ठहराया है जिसे पहले सेशन कोर्ट ने बरी कर दिया था। महाराष्ट्र सरकार ने अब्दुल राशिद को बरी किए जाने के फैसले को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में अपील की थी। अब्दुल राशिद को दोषी ठहराए जाने के साथ ही आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। वहीं महाराष्ट्र सरकार की अपील खारिज करते हुए रमेश तौरानी को बरी किए जाने का फैसला बरकरार रखा। उन पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप था। जस्टिस जाधव और बोरकर की बेंच ने इस केस का फैसला सुनाया। गुलशन कुमार से जुड़ी कुल चार याचिकाएं बॉम्बे हाई कोर्ट में दाखिल की गई थी। इनमें तीन अपील रउफ मर्चेंट, राकेश चंचला और राकेश खाओकर को दोषी ठहराए जाने की खिलाफ की गई थीं। 1997 में गुलशन कुमार की हत्या की गई थी 12 अगस्‍त 1997 को गुलशन कुमार की हत्‍या कर दी गई थी। जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर उनके शरीर को 16 गोलियों से छलनी कर दिया गया। दाऊद इब्राहिम और अबू सलेम ने गुलशन कुमार की हत्‍या की साजिश रचने क...

फिर बिगड़ी मुलायम सिंह यादव की तबीयत, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुए भर्ती

Image
लखनऊ समाजवादी पार्टी के संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मुलायम को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेचैनी महसूस होने पर उन्हें अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है। पिछले कुछ समय के दौरान मुलायम को कई बार तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले साल अगस्त में पेशाब की नली में संक्रमण के बाद तथा इस साल पेट में दर्द के बाद भी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां टेस्ट में आंत में सूजन की समस्या सामने आई। पढ़ें खबर: प्राप्त जानकारी के अनुसार यूरीनल इंफेक्शन का असर मुलायम के गुर्दों तक जा पहुंचा है। वह पिछले साल अक्टूबर में कोरोना पॉजिटिव भी हो गए थे। हालांकि पिछले ही महीने उन्होंने वैक्सीन की डोज लगवाई थी। from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3wb0tSW

डिंपल से इश्क, शादी... अखिलेश ने किसे बताया था सबसे पहले, जानें अनसुने किस्से

Image
लखनऊ यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है। वह 48 साल के हो गए हैं। अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सुबह से पार्टी कार्यकर्ता और तमाम राजनेता उन्हें बधाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें फोन कर बधाई दी। अखिलेश यादव के इंजीनियरिंग से राजनीति में आने और फिर देश के सबसे बड़े प्रदेश का सीएम बनने तक के सफर के बारे में कई लोग जानते होंगे लेकिन आज हम आपको एक आम इंसान के रूप में अखिलेश के जीवन से जुड़े किस्से बता रहे हैं। अखिलेश का जन्म सैफई में हुआ था। गांव के प्रधान ने उनका नाम 'टीपू' रखा था। राजस्थान के धौलपुर के मिलिट्री स्कूल से उन्होंने शुरुआती पढ़ाई की। फिर मैसूर के जेएसएस साइंस ऐंड टेक्नॉलजी यूनिवर्सिटी से सिविल इन्वायरमेंट इंजीनियरिंग से ग्रैजुएशन किया लेकिन क्या आपको पता है कि कॉलेज के दिनों में अखिलेश यादव की कई बार बैक लग चुकी है। उन्होंने खुद 2017 में एक न्यूज वेबसाइट के साथ इंटरव्यू में इसका जिक्र किया था। 'सिर्फ दो ही सब्जेक्ट में हुए थे पास' अखिलेश ने इंटरव्यू के दौरान बताया, 'तब ये नहीं पता था क...

डिंपल से इश्क, शादी... अखिलेश ने किसे बताया था सबसे पहले, जानें अनसुने किस्से

Image
लखनऊ यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है। वह 48 साल के हो गए हैं। अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सुबह से पार्टी कार्यकर्ता और तमाम राजनेता उन्हें बधाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें फोन कर बधाई दी। अखिलेश यादव के इंजीनियरिंग से राजनीति में आने और फिर देश के सबसे बड़े प्रदेश का सीएम बनने तक के सफर के बारे में कई लोग जानते होंगे लेकिन आज हम आपको एक आम इंसान के रूप में अखिलेश के जीवन से जुड़े किस्से बता रहे हैं। अखिलेश का जन्म सैफई में हुआ था। गांव के प्रधान ने उनका नाम 'टीपू' रखा था। राजस्थान के धौलपुर के मिलिट्री स्कूल से उन्होंने शुरुआती पढ़ाई की। फिर मैसूर के जेएसएस साइंस ऐंड टेक्नॉलजी यूनिवर्सिटी से सिविल इन्वायरमेंट इंजीनियरिंग से ग्रैजुएशन किया लेकिन क्या आपको पता है कि कॉलेज के दिनों में अखिलेश यादव की कई बार बैक लग चुकी है। उन्होंने खुद 2017 में एक न्यूज वेबसाइट के साथ इंटरव्यू में इसका जिक्र किया था। 'सिर्फ दो ही सब्जेक्ट में हुए थे पास' अखिलेश ने इंटरव्यू के दौरान बताया, 'तब ये नहीं पता था क...

पुलिस भर्ती घोटाले में FIR झेली, फिर क्लीन चिट... कौन हैं यूपी के नए DGP मुकुल गोयल

Image
लखनऊ यूपी के नए डीजीपी के लिए मुकुल गोयल के नाम पर मुहर लग गई है। मुकुल गोयल के लिए सबसे बड़ी चुनौती वर्ष 2022 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव होंगे। राष्ट्रपति के वीरता पदक से सम्मानित मुकुल अगर अपने रिटायरमेंट तक डीजीपी रहे तो इस पद पर इतने लंबे समय तक तैनात होने का यह यूपी में रेकॉर्ड होगा। मुकुल गोयल फरवरी 2024 में रिटायर होंगे। भारतीय पुलिस सेवा में आने के बाद मुकुल गोयल ने नैनीताल में एएसपी के पद से नौकरी की शुरुआत की थी। इसके बाद उनको बरेली का एसपी सिटी बनाया गया था। मुकुल गोयल अमरोहा, जालौन, मैनपुरी, आजमगढ़, हाथरस, गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर और मेरठ में पुलिस कप्तान के पद पर रहे। डीआईजी के पद पर प्रमोट होने के बाद वह कानपुर, आगरा, बरेली के डीआईजी रेंज रहे और बाद में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आईटीबीपी में चले गए। सपा सरकार में लंबा कार्यकाल नहीं रहा प्रतिनियुक्ति से लौटने पर मुकुल गोयल को बरेली जोन का एडीजी बनाया गया। उसके बाद उनको एडीजी रेलवे पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। सपा सरकार में उनको एडीजी कानून-व्यवस्था बनाया गया हालांकि यह कार्यकाल लंबा नहीं रहा और उनको हटाने के...

Exclusive: मेट्रो चलाने में कमाई से ढाई गुना ज्यादा हो रहा है खर्चः मंगू सिंह

Image
कोविड ने की आर्थिक स्थिति पर जमकर चोट की है। अनलॉक होने के बाद मेट्रो सेवाएं चल रही हैं, लेकिन उसकी क्षमता के मुकाबले छह से दस फीसदी यात्री ही सफर कर पा रहे हैं। इसका नतीजा यह हुआ है कि दिल्ली मेट्रो की आमदनी में भारी कमी आई है। कोविड का मेट्रो परियोजनाओं पर असर, खर्चे कम करने के लिए मेट्रो क्या कुछ दूसरे काम हाथ में लेने की सोच रही है? क्या मेट्रो ट्रेनों का निजीकरण हो रहा है? ऐसे ही सवालों पर गुलशन राय खत्री ने बात की दिल्ली मेट्रो के एमडी मंगू सिंह से : दिल्ली मेट्रो फेज-4 की इस वक्त क्या स्थिति है? कोविड का क्या असर पड़ा है? अब तक मेट्रो के फेज-4 का औसतन 14 प्रतिशत काम हुआ है। कुछ जगह पर अभी पेड़ों को काटने के लिए अनुमति की प्रक्रिया चल रही है। कोविड की वजह से कामकाज तो प्रभावित हुआ ही है। दरअसल, जब काम बंद होता है तो ऐसा नहीं है कि कामकाज उतने दिन ही प्रभावित होता है बल्कि इसका असर लंबे वक्त तक चलता है। मगर, इतना जरूर है कि कुछ लाइनों पर आधुनिक मशीनें आ गई हैं, जिससे काम की रफ्तार बनाए रखने की कोशिश होगी। क्या फेज-4 की डेडलाइन बढ़ानी होगी और इसकी लागत पर भी असर पड़ेगा ? यह जरू...

पुलिस भर्ती घोटाले में FIR झेली, फिर क्लीन चिट... कौन हैं यूपी के नए DGP मुकुल गोयल

Image
लखनऊ यूपी के नए डीजीपी के लिए मुकुल गोयल के नाम पर मुहर लग गई है। मुकुल गोयल के लिए सबसे बड़ी चुनौती वर्ष 2022 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव होंगे। राष्ट्रपति के वीरता पदक से सम्मानित मुकुल अगर अपने रिटायरमेंट तक डीजीपी रहे तो इस पद पर इतने लंबे समय तक तैनात होने का यह यूपी में रेकॉर्ड होगा। मुकुल गोयल फरवरी 2024 में रिटायर होंगे। भारतीय पुलिस सेवा में आने के बाद मुकुल गोयल ने नैनीताल में एएसपी के पद से नौकरी की शुरुआत की थी। इसके बाद उनको बरेली का एसपी सिटी बनाया गया था। मुकुल गोयल अमरोहा, जालौन, मैनपुरी, आजमगढ़, हाथरस, गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर और मेरठ में पुलिस कप्तान के पद पर रहे। डीआईजी के पद पर प्रमोट होने के बाद वह कानपुर, आगरा, बरेली के डीआईजी रेंज रहे और बाद में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आईटीबीपी में चले गए। सपा सरकार में लंबा कार्यकाल नहीं रहा प्रतिनियुक्ति से लौटने पर मुकुल गोयल को बरेली जोन का एडीजी बनाया गया। उसके बाद उनको एडीजी रेलवे पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। सपा सरकार में उनको एडीजी कानून-व्यवस्था बनाया गया हालांकि यह कार्यकाल लंबा नहीं रहा और उनको हटाने के...

Exclusive: मेट्रो चलाने में कमाई से ढाई गुना ज्यादा हो रहा है खर्चः मंगू सिंह

Image
कोविड ने की आर्थिक स्थिति पर जमकर चोट की है। अनलॉक होने के बाद मेट्रो सेवाएं चल रही हैं, लेकिन उसकी क्षमता के मुकाबले छह से दस फीसदी यात्री ही सफर कर पा रहे हैं। इसका नतीजा यह हुआ है कि दिल्ली मेट्रो की आमदनी में भारी कमी आई है। कोविड का मेट्रो परियोजनाओं पर असर, खर्चे कम करने के लिए मेट्रो क्या कुछ दूसरे काम हाथ में लेने की सोच रही है? क्या मेट्रो ट्रेनों का निजीकरण हो रहा है? ऐसे ही सवालों पर गुलशन राय खत्री ने बात की दिल्ली मेट्रो के एमडी मंगू सिंह से : दिल्ली मेट्रो फेज-4 की इस वक्त क्या स्थिति है? कोविड का क्या असर पड़ा है? अब तक मेट्रो के फेज-4 का औसतन 14 प्रतिशत काम हुआ है। कुछ जगह पर अभी पेड़ों को काटने के लिए अनुमति की प्रक्रिया चल रही है। कोविड की वजह से कामकाज तो प्रभावित हुआ ही है। दरअसल, जब काम बंद होता है तो ऐसा नहीं है कि कामकाज उतने दिन ही प्रभावित होता है बल्कि इसका असर लंबे वक्त तक चलता है। मगर, इतना जरूर है कि कुछ लाइनों पर आधुनिक मशीनें आ गई हैं, जिससे काम की रफ्तार बनाए रखने की कोशिश होगी। क्या फेज-4 की डेडलाइन बढ़ानी होगी और इसकी लागत पर भी असर पड़ेगा ? यह जरू...

सिक्किम में 600 फुट गहरी खाई में गिरा ट्रक, सेना के 3 जवान शहीद, तीन गंभीर रूप से घायल

Image
गंगटोक पूर्वी सिक्किम में बुधवार को सेना के जवानों को ले जा रहा एक ट्रक खाई में गिर गया जिससे तीन जवानों की मौत हो गई और तीन अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना न्यू जवाहलाल नेहरू रोड पर हुई। उन्होंने बताया कि यह मार्ग गंगटोक को सोमगो झील और भारत-चीन सीमा के पास नाथु ला से जोड़ता है। उन्होंने बताया कि ट्रक में कुमाऊं रेजिमेंट के छह जवान सवार थे और ये गंगटोक की तरफ जा रहे थे तभी चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और यह 600 फुट गहरी खाई में जा गिरा। तीन जवानों की हालत गंभीर, सिलीगुड़ी भेजा गया ड्राइवर और दो अन्य जवानों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। अधिकारी ने बताया कि सेना, बीआरओ, पुलिस और स्थानीय लोगों ने इस दुर्गम क्षेत्र में खराब मौसम के बीच बचाव अभियान चलाया और तीन घायल सैनिकों को गंगटोक के सेना अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां से उन्हें पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में इलाज के लिए भेजा गया है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest n...

दरभंगा ब्लास्ट: लश्कर के दो आतंकी भाई अरेस्ट, हैदराबाद में रची थी साजिश, पाक कनेक्शन भी

Image
दिल्ली/पटना/दरभंगा दरभंगा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट मामले में नया खुलासा हुआ है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने लश्कर-ए-तैयबा के दो संदिग्ध आतंकी भाइयों को गिरफ्तार किया है। 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद से आए कपड़े के बंडल वाले पार्सल में धमाका हुआ था। तभी से माना जा रहा था कि ये किेसी बड़ी साजिश का हिस्सा है। यूपी, बिहार और तेलंगाना की एटीएस मामले की जांच कर रही थी। बाद में इसे एनआईए को सौंप दिया गया। एनआईए ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि दरभंगा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट मामले में 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। इनके नाम इमरान मलिक उर्फ इमरान खान और मोहम्मद नसीर खान उर्फ नसीर मलिक है। दोनों हैदराबाद के नामपल्ली नाम के जगह के रहनेवाले हैं। एनआईए ने कहा कि ये देश के अलग-अलग हिस्सों में दहशतगर्दी फैलाना चाहते थे। पाकिस्तान के आतंकी संगठन लैश्कर-ए-तैयबा से ये लोग लगातार संपर्क में रह रहे थे। सीमा पार से निर्देश लेकर आगे की साजिश में लग जा रहे थे। एनआईए के मुताबिक मोहम्मद नसीर खान 2012 में पाकिस्तान गया था जहां उसने लोकल में उपलब्ध केमिकल से बम बनाने की ट्रेनिंग ली थी। गिरफ्तार आ...

लालकिला हिंसा: पंजाब में गिरफ्तार बूटा सिंह को छुड़ाने के लिए गांववालों ने लगाए ट्रैक्टर

Image
नई दिल्ली दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गणतंत्र दिवस पर हिंसा के दौरान लालकिले पर धार्मिक झंडा फहराने के आरोप में पंजाब से एक 26 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह शख्स पांच महीने से गिरफ्तारी से बचता घूम रहा था। बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि आरोपी बूटा सिंह पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था। उन्होंने दावा किया कि पुलिस की टीम जब उसे गिरफ्तार करने के लिए उसके पैतृक गांव पहुंची तो उसके परिवार और पड़ोसियों ने उसे गिरफ्तार करने से रोकने की कोशिश की। पुलिस ने कहा कि बूटा सिंह केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के दौरान लालकिले में मौजूद था। पुलिस ने दावा किया कि बूटा सिंह ने लालकिले पर धार्मिक ध्वज फहराया था। यह गिरफ्तारी लालकिला हिंसा मामले के एक अन्य आरोपी गुरजोत सिंह को अमृतसर में गुरुद्वारा श्री तूत साहिब के पास से स्पेशल सेल के हाथों पकड़े जाने के कुछ दिनों बाद हुई है। गुरजोत सिंह पर एक लाख रुपये का इनाम था। पुलिस उपायुक्त (अपराध) मोनिका भारद्वाज ने कहा, ‘हमें बूटा सिंह के बारे में विशेष जानकारी मिली और एक टीम को पंजाब भेजा गया जो उ...

बिहार-नेपाल बॉर्डर पर मेड इन चाइना ड्रोन मिलने से मचा हड़कंप, तीन गिरफ्तार

Image
मोतिहारी: जम्मू में आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं। पुलिस ने इस दौरान सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग बढ़ा रखी है। इसी कड़ी में सोमवार की शाम बिहार नेपाल बॉर्डर पर आठ ड्रोन मिलने से सनसनी फैल गई। बिहार-नेपाल बॉर्डर पर मिले ड्रोन सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने सोमवार की शाम को पूर्वी चंपारण जिले में नेपाल सीमा पर एक कार से आठ ड्रोन (Made in China) और इतने ही कैमरे जब्त किए। एसएसबी ने इस दौरान ड्रोन ले जा रहे कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। ये सभी ड्रोन और कैमरे आठ डिब्बों में पैक किए गए थे। नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान बरामदगी नेपाल सीमा पर गुआबारी सीमा चौकी (बीओपी) पर तैनात 20 बटालियन के एसएसबी सब-इंस्पेक्टर दयानंद कुशवाहा ने कहा कि वो बाकी एसएसबी सुरक्षाबलों के साथ कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरहेनवा-ढाका रोड पर वाहन चेकिंग में लगे हुए थे और उसी दौरान बिहार के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली कार को इंटरसेप्ट किया गया। गिरफ्तार लोग सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण के रहनेवाले गिरफ्तार लोगों की पहचान सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया निवासी विक्की कुमार राहुल कुम...

भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद ब्राजील ने कोवैक्सीन की डील रोकी, भारत बायोटेक ने कहा- सभी नियमों का हुआ पालन

Image
नई दिल्ली ब्राजील की सरकार ने कोवैक्सीन की 2 करोड़ डोज खरीदने का के साथ किया करार निलंबित कर दिया (Suspension of Deal) है। ब्राजील की सरकार ने समझौते में अनियमितताओं के आरोप लगने के बाद डील के निलंबन की घोषणा की। इधर, भारत बायोटेक ने भी कहा है कि उसे अभी ब्राजील से वैक्सीन के लिए अडवांस पेमेंट नहीं मिला है। हैदराबाद की दवा निर्माता ने कहा कि कंपनी ने करार, नियामक मंजूरियों और आपूर्तियों के लिहाज से ब्राजील में भी उन्हीं नियमों का पालन किया जिनका उसने दुनिया के अन्य देशों में कोवैक्सीन की सफल आपूर्ति के लिए किया है। वैक्सीन डील की जांच करेगा ब्राजील ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि संघ के महानियंत्रक कार्यालाय (सीजीयू) की अनुशंसा पर स्वास्थ्य मंत्रालय इस 29 जून से भारत बायोटेक से कोविड-19 टीके की खरीद के लिए हुए करार को अस्थायी तौर पर निलंबित करता है। मंत्रालय ने कहा, 'यह कदम ब्राजील में कोविड 19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की गति को प्रभावित नहीं करेगा और सार्वजनिक प्रशासन में नियम-कायदों की अहमियत का अनुसरण करता है।' ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान में ...

पिता ने ही बच्चों की आइसक्रीम में मिला दी चूहा मारने की दवा! 1 की मौत

Image
मुंबई मुंबई में एक शख्स ने कथित रूप से अपने तीन बच्चों की आइसक्रीम में चूहे मारने वाली दवा मिला दी। पुलिस ने बताया कि जहरीली आइसक्रीम का सेवन करने से एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि बाकी दोनों बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच जारी है। पांच साल के अलिशान अली मोहम्मद की मौत हो गई जबकि बाकी दोनों बच्चों- 7 साल की अलीना और 2 साल के अरमान- का इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा कि पिछले शुक्रवार को घरेलू विवाद के बाद शख्स ने यह कदम उठाया। हालांकि इसके पीछे क्या वजह थी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। आरोपी की पत्नी ने पुलिस को इस वीभत्स घटना की जानकारी दी। घटना मुंबई के मानखुर्द उपनगर की है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी मोहम्मद अली नौशाद को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3A8Qy3P

यूपी के DGP एचसी अवस्थी रिटायर, नई नियुक्ति तक इस IPS को जिम्मेदारी

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश की पुलिस बल के मुखिया यानी पुलिस महानिदेशक (DGP) बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। प्रदेश के नए डीजीपी की नियुक्ति तक एडीजी (कानून व्यवस्था) को कार्यवाहक की जिम्मेदारी दी गई है। अवस्थी के साथ ही प्रदेश के 21 अन्य पुलिस अधिकारी भी रिटायर हो रहे हैं। डीजीपी अवस्थी ने बुधवार को एडीजी प्रशांत कुमार को कार्यभार हैंडओवर कर दिया। रिटायरमेंट पर किसी भी तरह का विदाई समारोह का आयोजन नहीं किया गया। दरअसल डीजीपी के रिटायरमेंट पर रैपिड परेड का आयोजन किया जाता है, जिसे कोरोना के चलते एच सी अवस्थी ने मना कर दिया है। नए डीजीपी की रेस में 1987 बैच के आईपीएस अफसर सबसे आगे हैं। फिलहाल मुकुल गोयल एडीजी बीएसएफ के पद पर तैनात हैं। इसके साथ ही एक अन्य दावेदार आईपीएस आर.पी. सिंह का भी नाम चर्चा में चल रहा है। यूपी सरकार ने UPSC में 3 अफसरों के नाम भेजे हैं। इनमे से किसी एक नाम पर आज मोहर लग जाएगी। डीजीपी एच. सी. अवस्थी के समेत 21 और पुलिस अफसर भी रिटायर हो रहे हैं। एसटीएफ की नींव रखने वाले अरुण कुमार और राजेश पांडेय भी रिटायर हो रहे हैं। कुल मिलकर 9 आईपीएस और 12 पीपीएस अफसर की रिटायरमेंट हो रह...

मुंबई में जूलर की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या, लूट में नाकाम रहने पर वारदात

Image
मुंबई देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के दहिसर इलाके में आज सुबह दिनदहाड़े एक जूलर (Firing at Jweller in Broad day Light In Mumbai ) की लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक लुटेरों ने कई राउंड गोलियां चलाई हैं। यह घटना सुबह साढ़े दस बजे की है। यह घटना दहिसर के ॐ साईं ज्वैलर्स के यहां पर घटी है। लूटेरे जब लूट की वारदात को अंजाम देने में असफल रहे तो उन्होंने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही नार्थ रीजन के अडिशनल सीपी मौके पर पहुंचे हैं। घटना के बाद दुकान के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। आरोपियों की तलाश में मुंबई पुलिस जुटी हुई है। बाइक पर आए थे लुटेरे प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीन लुटेरे एक्टिवा से आये थे और जूलरी शॉप में घुसकर दुकानदार के सिर में गोली मारी है। एक्टिवा चलाने वाला सफेद कुर्ता, नीली जीन्स और काला जूता पहने गए था। जबकि दूसरा फूल बांह की नीली शर्ट पहने हुए था। from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3hdwww4

पिता ने ही बच्चों की आइसक्रीम में मिला दी चूहा मारने की दवा! 1 की मौत

Image
मुंबई मुंबई में एक शख्स ने कथित रूप से अपने तीन बच्चों की आइसक्रीम में चूहे मारने वाली दवा मिला दी। पुलिस ने बताया कि जहरीली आइसक्रीम का सेवन करने से एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि बाकी दोनों बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच जारी है। पांच साल के अलिशान अली मोहम्मद की मौत हो गई जबकि बाकी दोनों बच्चों- 7 साल की अलीना और 2 साल के अरमान- का इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा कि पिछले शुक्रवार को घरेलू विवाद के बाद शख्स ने यह कदम उठाया। हालांकि इसके पीछे क्या वजह थी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। आरोपी की पत्नी ने पुलिस को इस वीभत्स घटना की जानकारी दी। घटना मुंबई के मानखुर्द उपनगर की है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी मोहम्मद अली नौशाद को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3A8Qy3P

यूपी के DGP एचसी अवस्थी रिटायर, नई नियुक्ति तक इस IPS को जिम्मेदारी

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश की पुलिस बल के मुखिया यानी पुलिस महानिदेशक (DGP) बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। प्रदेश के नए डीजीपी की नियुक्ति तक एडीजी (कानून व्यवस्था) को कार्यवाहक की जिम्मेदारी दी गई है। अवस्थी के साथ ही प्रदेश के 21 अन्य पुलिस अधिकारी भी रिटायर हो रहे हैं। डीजीपी अवस्थी ने बुधवार को एडीजी प्रशांत कुमार को कार्यभार हैंडओवर कर दिया। रिटायरमेंट पर किसी भी तरह का विदाई समारोह का आयोजन नहीं किया गया। दरअसल डीजीपी के रिटायरमेंट पर रैपिड परेड का आयोजन किया जाता है, जिसे कोरोना के चलते एच सी अवस्थी ने मना कर दिया है। नए डीजीपी की रेस में 1987 बैच के आईपीएस अफसर सबसे आगे हैं। फिलहाल मुकुल गोयल एडीजी बीएसएफ के पद पर तैनात हैं। इसके साथ ही एक अन्य दावेदार आईपीएस आर.पी. सिंह का भी नाम चर्चा में चल रहा है। यूपी सरकार ने UPSC में 3 अफसरों के नाम भेजे हैं। इनमे से किसी एक नाम पर आज मोहर लग जाएगी। डीजीपी एच. सी. अवस्थी के समेत 21 और पुलिस अफसर भी रिटायर हो रहे हैं। एसटीएफ की नींव रखने वाले अरुण कुमार और राजेश पांडेय भी रिटायर हो रहे हैं। कुल मिलकर 9 आईपीएस और 12 पीपीएस अफसर की रिटायरमेंट हो रह...

मुंबई में जूलर की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या, लूट में नाकाम रहने पर वारदात

Image
मुंबई देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के दहिसर इलाके में आज सुबह दिनदहाड़े एक जूलर (Firing at Jweller in Broad day Light In Mumbai ) की लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक लुटेरों ने कई राउंड गोलियां चलाई हैं। यह घटना सुबह साढ़े दस बजे की है। यह घटना दहिसर के ॐ साईं ज्वैलर्स के यहां पर घटी है। लूटेरे जब लूट की वारदात को अंजाम देने में असफल रहे तो उन्होंने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही नार्थ रीजन के अडिशनल सीपी मौके पर पहुंचे हैं। घटना के बाद दुकान के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। आरोपियों की तलाश में मुंबई पुलिस जुटी हुई है। बाइक पर आए थे लुटेरे प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीन लुटेरे एक्टिवा से आये थे और जूलरी शॉप में घुसकर दुकानदार के सिर में गोली मारी है। एक्टिवा चलाने वाला सफेद कुर्ता, नीली जीन्स और काला जूता पहने गए था। जबकि दूसरा फूल बांह की नीली शर्ट पहने हुए था। from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3hdwww4

एलोपैथी पर अपने मूल बयान का वीडियो सुप्रीम कोर्ट को सौपेंगे बाबा रामदेव, विभिन्न राज्यों में FIR को ट्रांसफर करने की मांग

Image
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने योग गुरु से कहा कि वह कोविड-19 महामारी के दौरान एलोपैथिक दवाओं के इस्तेमाल पर अपने बयान का मूल रिकॉर्ड पेश करें। प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने योग गुरु की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी से पूछा, 'असल में उन्होंने क्या कहा था? आपने सारी बातें पेश नहीं की है।' रोहतगी ने पीठ को बताया कि वह प्रतिलिपि के साथ मूल वीडियो पेश करेंगे। पीठ ने इसकी अनुमति दे दी। इसी के साथ कोर्ट ने सुनवाई 5 जुलाई के लिए स्थगित कर दी। बिहा और छत्तीसगढ़ में एफआईआर दर्ज उच्चतम न्यायालय में आज भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) की तरफ से दर्ज मुकदमों पर बाबा रामदेव के खिलाफ कार्यवाही को रोकने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की। आईएमए ने कोविड-19 महामारी के दौरान एलोपैथिक दवा के इस्तेमाल के खिलाफ बाबा रामदेव की टिप्पणियों पर बिहार तथा छत्तीसगढ़ में एफआईआर करवाई है। आईएमए की पटना और रायपुर इकाई ने अपनी-अपनी शिकायतों में आरोप लगाया है कि कोविड-19 नियंत्रण प्रक्रिया में बाबा रामदेव की टिप्पणियों से पूर्वाग्रह की स्थिति उत्पन्न ...

कोवैक्सीन पर एक और मुहर, डेल्टा वेरियेंट पर भी कारगर है भारत की वैक्सीन

Image
नई दिल्ली कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश का पहला टीका कोवैक्सीन (Covaxin) डेल्टा ही नहीं, अन्य दूसरे वेरियेंट के खिलाफ भी कारगर है, इस दावे को शीर्ष अमेरिकी स्वास्थ्य संस्था नैशनल इंस्टिट्यूट्स ऑफ हेल्थ (NIH) ने भी स्वीकार कर लिया है। उसने कहा है कि कोवैक्सीन सार्स-कोव-2 के अल्फा और डेल्टा वेरियेंट्स को प्रभावी तौर पर निष्क्रिय कर देती है। कोवैक्सीन पर शीर्ष अमेरिकी संस्था NIH का बयान एनआईएच ने अपने एक बयान में कहा, 'कोवैक्सीन की डोज लेने वाले लोगों के शरीर से लिए गए ब्लड सीरम की स्टडी करने पर पाया गया कि वैक्सीन से बनी ऐंटिबॉडीज सार्स-कोव-2 के अल्फा वेरियेंट (B.1.1.7) और डेल्टा वेरियेंट (B.1.617) को पूरी तरह निष्क्रीय कर देती है। अल्फा वेरियेंट सबसे पहले यूके में जबकि डेल्टा वेरियेंट भारत में मिला था।' ICMRNIV ने कोवैक्सीन पर कही यह बड़ी बात इधर, महाराष्ट्र के पुणे स्थित नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरॉलजी (NIV) ने दावा किया है कि कोवैक्सीन की बूस्टर डोज कोरोना वायरस के किसी भी वेरियेंट के खिलाफ लड़ने में पूरी तरह कारगर है। बूस्टर डोज उसे कहते हैं जो किसी वैक्सीन की दोनों डोज लेन...

कौन बनेगा यूपी का नया DGP? रेस में सबसे आगे ये नाम, योगी से मुलाकात के बाद चर्चा तेज

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी की रेस में 1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल सबसे आगे हैं। फिलहाल मुकुल गोयल एडीजी बीएसएफ के पद पर तैनात हैं। माना जा रहा है मंगलवार देर शाम गोयल ने से मुलाकात भी की है। इसके साथ ही एक अन्य दावेदार आईपीएस आर.पी. सिंह का भी नाम चर्चा में चल रहा है, इनकी भी सीएम से मुलाकात की बात सामने आई है। यूपी सरकार ने UPSC में 3 अफसरों के नाम भेजे हैं। इनमे से किसी एक नाम पर आज मोहर लग जाएगी। जानिए, कौन हैं 1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल मूल रूप से यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। मुकुल गोयल आईआईटी दिल्ली से बीटेक हैं और एमबीए भी हैं। यूपी के अपने कार्यकाल में आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी,गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ में एसएसपी के पद पर तैनात रह चुके हैं। मुकुल गोयल कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं। इसके अलावा मुकुल गोयल केंद्र में आईटीबीपी, बीएसएफ, एनडीआरएफ में भी काम कर चुके हैं। विवादों से भी रहा है मुकुल गोयल का नाता आईपीएस मुकुल से जुड़े विवादित मुद्दों की बात करें तो 2000 में बतौर एसएसपी सहारनपुर में तैनाती के दौरान बीजेप...

राहुल क्यों नहीं मिले? सिद्धू-प्रियंका की इस मुस्कुराती तस्वीर में छिपा है क्या संदेश?

Image
नई दिल्‍ली पंजाब कांग्रेस में कलह के अहम किरदार ने बुधवार को दिल्‍ली में पार्टी महासचिव से मुलाकात की। सिद्धू ने प्रियंका संग मुलाकात की एक तस्‍वीर ट्विटर पर शेयर की है। इसमें सिद्धू आत्‍मविश्वास से लबरेज नजर आ रहे हैं और प्रियंका के चेहरे पर मंद मुस्‍कान है। इस मुस्‍कुराहट के पीछे की वजह क्‍या है? क्‍या पंजाब में सबकुछ ठीक होने जा रहा है? क्‍या आलाकमान सिद्धू और मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच सुलह कराने में सफल हो रहा है? एक सवाल यह भी है कि प्रियंका-सिद्धू की यह मुस्कुराती तस्वीर अमरिंदर को कैसी लग रही होगी। कयास तो राहुल गांधी की नाराजगी के भी लग रहे हैं जिनकी सिद्धू से मुलाकात नहीं हो पाई है। इस कयासों को मजबूती इस बात से मिली है क्‍योंकि सिद्धू के बाद प्रियंका ने सोनिया गांधी और राहुल से मुलाकात की। प्रियंका गांधी से मुलाकात से पहले सिद्धू ने सीमाओं को लांघते हुए अमरिंदर पर बहुत तीखे हमले बोले हैं। फिर भी प्रियंका गांधी से बेहद सहज तरह से मिलना और मुस्कुराती तस्वीरें बाहर आना अलग संकेत दे रहा है। इस तस्‍वीर को देखकर कैप्‍टन के खेमे में हलचल जरूर बढ़ गई होगी। क्‍या सिद्धू से न...

कोरोना से मौत पर मुआवजा: सरकार ने खड़े कर दिए थे हाथ, पर SC ने याद दिलाई यह धारा

Image
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वाले के परिजनों को मुआवजा देने का रास्ता साफ कर दिया है। उसने आज एक अहम आदेश में कहा कि मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये का ही मुआवजा मिले यह जरूरी नहीं है, लेकिन उन्हें मुआवजा जरूर देना होगा क्योंकि यह सरकार का संवैधानिक दायित्व है। जस्टिस अशोक भूषण की अगुवाई वाली बेंच ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ऐक्ट की धारा-12 का जिक्र करते हुए कहा कि आपदा में मृत्यु पर मुआवजा दिए जाने का प्रावधान किया गया है जिसे पूरा करना सरकार का दायित्व है। सरकार की दलील खारिज इसके साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने एनडीएमए को गाइडलाइंस तैयार करने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एनडीएमए अपनी गाइडलाइंस में कोविड से मौत के मामले में न्यूनतम मुआवजा राशि देने की सिफारिश करे। ध्यान रहे कि कोविड से मौत के मामले में मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआजवा देने के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की उस दलील को खारिज कर दिया जिसमें केंद्र ने कहा था कि डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा-12 का प्रा‌वधान अनिवार्य नहीं है।...

श्रीप्रकाश से शुरू हुई STF की कामयाबी की कहानी जारी है...आज का दिन क्यों खास

Image
लखनऊ का हो बाबू...पुलिस की गाड़ी से फिएट पर आ गए? 1998 में नवगठित के डीएसपी राजेश पांडेय ने जैसे ही सेलफोन उठाया। उधर से कर्कश आवाज में यह सवाल हुआ। राजेश ने पूछा... कौन? जवाब मिला... अब नाम भी बताना पड़ेगा का? हम बोल रहे हैं श्रीप्रकाश शुक्ला। अरे हम पूछ रहे कि पुलिस ने अपनी गाड़ी छीन ली क्या? अरे, जो बगल में बैठे हैं अडिशनल साहेब, आज हरी शर्ट में बहुत जंच रहे हैं। श्रीप्रकाश का मारा चाहते हैं, कहो तो दें गोली...एकै में निपट जाएंगे। यह किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि माफिया डॉन की हिमाकत और नेटवर्क का नमूना है। नब्बे के दशक में अपराध जगत में यूपी से लेकर बिहार तक एक ही नाम चर्चित था। अपहरण हो या जबरन वसूली, रेलवे के ठेकों के वर्चस्व की जंग हो या फिर कबाड़ नीलामी का ठेका... हर जगह गोरखपुर के श्रीप्रकाश शुक्ला का सिक्का चलता था। लखनऊ में श्रीप्रकाश शुक्ला ने अत्याधुनिक हथियारों से वीरेंद्र शाही समेत चार बड़े हत्याकांडों को अंजाम देकर पुलिस-प्रशासन को अलग तरह की चुनौती दे डाली थी। सामने चाहे कितना भी रसूखदार आदमी हो, उस पर गोली चलाने में श्रीप्रकाश के हाथ नहीं कांपते थे। शासन और स...

श्रीप्रकाश से शुरू हुई STF की कामयाबी की कहानी जारी है...आज का दिन क्यों खास

Image
लखनऊ का हो बाबू...पुलिस की गाड़ी से फिएट पर आ गए? 1998 में नवगठित के डीएसपी राजेश पांडेय ने जैसे ही सेलफोन उठाया। उधर से कर्कश आवाज में यह सवाल हुआ। राजेश ने पूछा... कौन? जवाब मिला... अब नाम भी बताना पड़ेगा का? हम बोल रहे हैं श्रीप्रकाश शुक्ला। अरे हम पूछ रहे कि पुलिस ने अपनी गाड़ी छीन ली क्या? अरे, जो बगल में बैठे हैं अडिशनल साहेब, आज हरी शर्ट में बहुत जंच रहे हैं। श्रीप्रकाश का मारा चाहते हैं, कहो तो दें गोली...एकै में निपट जाएंगे। यह किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि माफिया डॉन की हिमाकत और नेटवर्क का नमूना है। नब्बे के दशक में अपराध जगत में यूपी से लेकर बिहार तक एक ही नाम चर्चित था। अपहरण हो या जबरन वसूली, रेलवे के ठेकों के वर्चस्व की जंग हो या फिर कबाड़ नीलामी का ठेका... हर जगह गोरखपुर के श्रीप्रकाश शुक्ला का सिक्का चलता था। लखनऊ में श्रीप्रकाश शुक्ला ने अत्याधुनिक हथियारों से वीरेंद्र शाही समेत चार बड़े हत्याकांडों को अंजाम देकर पुलिस-प्रशासन को अलग तरह की चुनौती दे डाली थी। सामने चाहे कितना भी रसूखदार आदमी हो, उस पर गोली चलाने में श्रीप्रकाश के हाथ नहीं कांपते थे। शासन और स...

असम में डरा रहा कोरोना का तांडवः गुवाहटी के मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे के अंदर 12 मरीजों की मौत

Image
गुवाहाटी असम सरकार की तरफ से संचालित गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) में रात में डॉक्टरों के ड्यूटी पर मौजूद नहीं होने के आरोपों के बीच पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 12 रोगियों की मौत हो चुकी है। जीएमसीएच के अधीक्षक अभिजीत सरमा ने मंगलवार को कहा कि 12 में से नौ रोगी आईसीयू में, जबकि तीन वार्ड में थे और उनका ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल 90 प्रतिशत से नीचे चला गया था। कोविड-19 के अन्य रोगियों तथा मृतकों के परिवारों के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि रात्रि पाली में अकसर डॉक्टर नदारद रहते हैं। स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने बीती देर रात हालात का जायजा लेने के लिये अस्पताल का दौरा किया और इस मामले पर चर्चा के लिए मंगलवार शाम जीएमसीएच में वरिष्ठ डॉक्टरों की बैठक बुलाई। सरमा ने कहा कि आईसीयू में भर्ती रोगी एक से अधिक बीमारी से पीड़ित थे और उनकी हालत नाजुक थी। उन्हें अस्पताल देर से लाया गया। अस्पताल लाए जाने से पहले ही उनका ऑक्सीजन सेच्युरेशन स्तर काफी नीचे गिर चुका था। ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे जाने पर भी उनका ऑक्सीजन स्तर 90 प्रतिशत से अधिक नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि इनमें से किसी भी व्यक्ति...

ब्‍लॉग: आने वाला है कॉमन सिविल कोड का ‘भूत’, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुईं 5 अर्जियां

from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3AaKaJh

संपादकीय: मोबाइल फोन की खतरनाक दुनिया में गुमराह होती मासूमियत

Image
छत्तीसगढ़ में 12 साल के एक लड़के ने अपनी टीचर मां के बैंक अकाउंट से 3.2 लाख रुपये ऑनलाइन गेम के हथियार खरीदने पर खर्च कर दिए और मां को भनक तक नहीं लगी। जब अकाउंट से 3.2 लाख रुपये निकल जाने का अहसास हुआ, तब भी उन्होंने यही सोचा कि वह किसी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुई हैं। पुलिस ने ही प्राथमिक छानबीन के बाद सलाह दी कि वह अपने 12 साल के बेटे से पूछ कर देखें। जब बेटे से पूछा गया तो सारा राज बाहर आ गया। हालांकि बच्चों का मोबाइल में व्यस्त रहना और ऑनलाइन गेम्स खेलते रहना इतना आम हो गया है कि इसमें खास चौंकाने वाली कोई बात नहीं दिखती। लेकिन मासूम सी लगने वाली यह लत कितनी खतरनाक हो सकती है और इसके कैसे भयावह दुष्परिणाम झेलने पड़ सकते हैं, वह इस घटना से साफ होता है। एकल परिवारों में अपनी दिनचर्या और काम की जिम्मेदारियों में फंसे मां-बाप बच्चों के लिए वक्त निकालने में अपनी असमर्थता की भरपाई मोबाइल से करने के आदी होते जा रहे हैं। नतीजतन बहुत कम उम्र में ही बच्चों के हाथों में मोबाइल पहुंच जाता है। इंटरनेट का इंद्रजाल उन्हें मोहित करता है और वे मां-बाप, भाई-बहन, नाते-रिश्तेदारों के संग-साथ की कमी ऑ...

दिल्‍ली: फेसबुक पर लाइक-कमेंट दिखाकर रेप केस में गिरफ्तारी से बचा आरोपी

Image
कड़कड़डूमा कोर्ट दिल्ली हाई कोर्ट ने एक व्यक्ति को उसके खिलाफ रेप के मामले में गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दे दी। कोर्ट को एफआईआर में लगाए गए आरोप देखने से पहली नजर में कोई खास दमदार नहीं लगे, जिसमें शादी करने का झांसा देकर तीन साल से भी अधिक समय तक शारीरिक संबंध बनाने का दावा किया गया। पत्नी के साथ इस व्यक्ति की फेसबुक पर मौजूद तस्वीर पर शिकायतकर्ता के लाइक और कमेंट ने भी उसे मामले में राहत दिलाने में मदद की। पहली नजर में अदालत को भरोसा नहीं जस्टिस सी हरिशंकर की वेकेशन बेंच ने अपने आदेश में कहा कि पहली नजर में तो इस आरोप पर ही यकीन करना मुश्किल लग रहा है कि शिकायतकर्ता आवदेक के साथ लगभग चार साल तक इस भरोसे पर शारीरिक संबंध बनाती रही कि वह एक दिन उससे शादी करेगा। अदालत ने कहा कि हाई कोर्ट ऐसे तमाम मामलों को खासतौर पर इसी वजह से ठुकरा चुकी है कि जहां आइपीसी की धारा 376 के तहत आपराधिक कार्यवाही की शुरुआत महज इस आधार पर की गई कि आरोपी ने शादी करने का वादा किया इसीलिए शिकायतकर्ता ने लंबे समय तक आरोपी के साथ शारीरिक संबंधों के लिए सहमति दी। आरोपी के वकील ने कोर्ट को दिखाई एक फोटो याचिकाकर्त...

जनरल रावत ने LAC अग्रिम क्षेत्रों दौरा कर तैयारियों का लिया जायजा, समझे जमीनी हालात

Image
शिमला चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत (General Bipin Rawat) ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश सेक्टर के पास चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा () पर अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया। जनरल विपिन रावत ने संवेदनशील क्षेत्र में भारत की सैन्य तैयारियों का जायजा लिया। जनरल रावत ने सैनिकों के साथ बातचीत करके उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के अपने काम में अडिग होकर लगे रहें। एलएसी पर सुमदोह सेक्टर में उनका एक दिन का दौरा ऐसे समय में हुआ जब पूर्वी लद्दाख में टकराव के अनेक बिंदुओं पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच सैन्य गतिरोध बना हुआ है। जनरल रावत ने सैनिकों का बढ़ाया हौसला सेना ने कहा, ‘जनरल विपिन रावत ने सैनिकों के साथ संवाद किया, उनके उच्च मनोबल के लिए उनकी प्रशंसा की तथा उनसे इसी उत्साह के साथ देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के काम में अडिग बने रहने का आह्वान किया।’ सेना के अनुसार, जनरल रावत को स्थानीय कमांडरों ने जमीनी हालात के बारे में जानकारी दी। भारत और चीन के बीच हुईं कूटनीतिक वार्ताएं भारत और चीन के बीच पिछले साल मई से पूर्वी लद्दाख में कई जगहों पर सैन्य ग...

दो डोज, 4 हफ्ते का गैप... देश में आ रही Moderna की कोरोना वैक्सीन के बारे में जानिए

Image
नई दिल्ली भारत को जल्द ही कोविड की चौथी वैक्सीन भी मिल जाएगी। अमेरिका की मॉडर्ना वैक्सीन को भारत में लाइसेंस मिल गया है। यह जल्द ही इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो सकेगी। मॉडर्ना वैक्सीन की भी दो डोज लगती हैं और पहली और दूसरी डोज के बीच 4 हफ्तों का गैप होता है। अभी भारत में कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पुतनिक उपलब्ध हैं। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने कहा कि मॉडर्ना के इंडियन पार्टनर के जरिये उनकी एप्लिकेशन मिली थी जिसे अप्रूव कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मॉडर्ना को इमरजेंसी यूज की परमिशन मिली है। यह वैक्सीन अब जल्द ही भारत में आ सकेगी। डॉ पॉल ने मॉडर्ना को पहली इंटरनेशनल वैक्सीन कहा, जिसे भारत में परमिशन मिली है। उन्होंने कहा कि स्पुतनिक को हम साझा वैक्सीन मानते हैं क्योंकि भारत में ही उसका मैन्युफैक्चरिंग का बेस भी बन गया है और वह यहां बनना भी शुरू हो गई है। इस लिहाज से मॉडर्ना भारत आने वाली पहली इंटरनेशनल वैक्सीन है क्योंकि वह सीधे आएगी और यहां लोगों को लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि मॉडर्ना भी जल्दी ही भारत में बनने लगेगी। डॉ. पाल ने कहा कि मॉडर्ना के भारत में अलग स...

भीषण लू की चपेट में राजधानी, 43 डिग्री में तपे दिल्लीवाले... कब तक आएगा मॉनसून

Image
नई दिल्ली दिल्ली में मॉनसून का इंतजार अब लंबा होता जा रहा है। बारिश तो हो नहीं रही, अब शहर में लू भी चलने लगी है। मंगलवार को दिल्ली लू की चपेट में रही, दिनभर गर्म हवाओं से लोग परेशान रहे। आज राजधानी में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा, अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि यह मॉनसून सीजन की पहली लू है। इससे पहले 28 मार्च को राजधानी में लू चली थी। उस वक्त अधितकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंचा गया था। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी दिल्ली में लू चलने की संभावना है। हालांकि 2 जुलाई से हल्की बारिश से तापमान में कमी आने की उम्मीद है। अगले 5 दिनों तक मॉनसून के दिल्ली पहुंचने की कोई संभावना नहीं है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, इस गर्मी के मौसम में दिल्ली में यह पहली लू है। लोधी रोड, रिज और पूसा क्षेत्रों में भीषण लू चली, जहां पारा औसत तापमान से सात डिग्री अधिक क्रमश: 42.6 डिग्री सेल्सियस, 43.4 डिग्री सेल्सियस और 44.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। नजफगढ़ (44.4 डिग्री सेल्सियस), पीतमपुरा (44.3 डिग्री सेल्सियस) और मुंगेशपुर (44.3 डिग्री सेल्सियस) भी भीषण लू ...

24 घंटे से थी चर्चा, सिद्धू से मुलाकात को लेकर राहुल गांधी बोले, अभी कुछ तय नहीं

Image
नयी दिल्ली कांग्रेस की पंजाब इकाई में कलह को दूर करने के लिए चल रहे प्रयासों के बीच पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात को लेकर संशय बरकरार है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी सिद्धू के साथ कोई बैठक तय नहीं हैं, हालांकि सिद्धू के करीबी सूत्रों का कहना है कि वह दिल्ली पहुंचे हैं और उनकी राहुल गांधी या प्रियंका गांधी से मुलाकात हो सकती है। राहुल गांधी ने मुलाकात की संभावना से किया इनकार इससे पहले यह जानकारी सामने आई थी कि सिद्धू की मंगलवार को ही कांग्रेस के इन दोनों शीर्ष नेताओं से मुलाकात होगी। राहुल गांधी मंगलवार को अपने आवास से कार चलाते हुए निकले तो मौके पर मौजूद पत्रकारों ने सिद्धू से उनकी मुलाकात की संभावना को लेकर सवाल किया। इसके जवाब में गांधी ने कहा कि उनकी और सिद्धू की कोई मुलाकात तय नहीं है। पंजाब कांग्रेस में कलह गौरतलब है कि पंजाब में कांग्रेस के भीतर की कलह को दूर करने के प्रयास के तहत राहुल गांधी ने हाल के दिनों में पार्टी के कई नेताओं के साथ मंथन किया। पार्टी की तीन सदस्यीय समिति ने भी 100 से अधिक नेताओं और मुख्यमंत्री अमर...

केंद्र की राज्यों के लिए अडवाइजरी, प्रतिबंधों में ढील देते वक्त बरतें सावधानी

Image
नई दिल्ली केंद्र ने मंगलवार को राज्यों से प्रभावी कोरोना मैनेमेंट के लिए पांच स्तरीय रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। केंद्र ने कहा है कि प्रतिबंधों में ढील देने की प्रक्रिया सावधानीपूर्वक तय की जानी चाहिए। केंद्रीय गृह सचिव ने जुलाई महीने के लिए कोविड-19 प्रबंधन पर सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन को सलाह दी। इसमें कहा गया है कि राज्यों को नियमित रूप से उन जिलों की निगरानी करनी चाहिए जहां प्रति 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना वायरस के उपचाराधीन मामलों की संख्या अधिक है क्योंकि स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे और साजोसामान के उन्नयन की आवश्यकता का अनुमान लगाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण संकेतक है, ताकि शीघ्र और त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि कई राज्यों ने कोरोना वायरस के उपचाराधीन मामलों की संख्या में कमी होने के साथ ही प्रतिबंधों में ढील देना शुरू कर दिया है। भल्ला ने कहा कि प्रतिबंधों में ढील देने की प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक तय की जानी चाहिए और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सलाह के अनुरूप राज्यों द्वारा त्वरित और लक्षित कार्रवाई की जानी चाहिए। प...

सचिन वझे के हथौड़े में NIA की इतनी दिलचस्पी क्यों, क्या है इसका राज?

Image
मुंबई किसी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के पास से रिवॉल्वर और कारतूस मिलें, कोई आश्चर्य की बात नहीं है। लेकिन किसी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के हथौड़े में कोई जांच एजेंसी दिलचस्पी ले, तो लगता है कि परदे के पीछे बहुत बड़ी कहानी है। सचिन वझे के हथौड़े की कहानी भी कुछ ऐसी है। सचिन वझे एंटीलिया जिलेटिन केस और हिरेन मनसुख मर्डर में जेल में बंद हैं। एनआईए ने उनके अलग-अलग ठिकानों से जो दस्तावेज और सामान बतौर ऐविडेंस जब्त किया है, उनमें एक हथौड़ा भी है। मिली थी नोट गिनने की मशीन भी एक विश्वस्त सूत्र ने एनबीटी को बताया कि यह हथौड़ा सचिन वझे ने मुंबई पुलिस मुख्यालय स्थित सीआईयू ऑफिस में अपने कपाट में छिपा रखा था। जब सचिन वझे गिरफ्तार हुए थे, तो उनके पास से नोट गिनने वाली मशीन भी जब्त की गई। बाद में पता चला कि इस नोट गिनने वाली मशीन का लिंक उगाही रैकेट से जुड़ा हुआ था। सबूत मिटाने के लिए हथौड़े का यूज! वझे के खिलाफ ऐंटि करप्शन ब्यूरो ने अपनी जांच शुरू भी कर दी है। माना जा रहा है कि वझे के ऑफिस से बरामद हथौड़े का उपयोग एंटीलिया जिलेटिन केस में सबूत नष्ट करने के लिए किया गया। सचिन वझे के पास नामी-बेनामी करीब ...

गर्भवती महिलाओं के लिए कितनी सुरक्षित है कोरोना वैक्सीन? इन बातों की जानकारी है जरूरी

Image
नई दिल्ली कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए यह कहा गया कि जब तक गर्भवती और स्‍तनपान कराने वाली महिलाओं को वैक्सीन नहीं लग जाती तब तक तैयारी अधूरी है। भारत में स्‍तनपान कराने वाली महिलाओं को टीका लगाने की छूट पहले ही दे दी गई थी और अब स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गर्भवती महिलाओं को कोरोना का टीका लगवाने से जुड़ी गाइडलाइन जारी कर दी गई है। साथ ही कहा गया है कि वैक्सीन इनके लिए भी पूरी तरह सुरक्षित है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर बलराम भार्गव ने कहा, वैक्सीन गर्भवती महिलाओं के लिए उपयोगी है और इसे दिया जाना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और यह दूसरे लोगों को तरह गर्भवती महिलाओं को भी कोविड 19 के संक्रमण से पूरी तरह बचाव प्रदान करता है। गर्भवती महिलाएं कोविन पोर्टल पर जाकर खुद रजिस्टर कर या वैक्सीनेशन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन कराके वैक्सीन लगवा सकती हैं। गर्भवती महिलाओं के लिए वैक्सीन क्यों है जरूरी दूसरे लोगों की ही तरह गर्भवती महिलाओं के लिए भी वैक्सीन जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्राल...

तेलंगाना ने टाला 1 जुलाई से स्‍कूल खोलने का प्‍लान, बाकी राज्‍यों का जानिए हाल

Image
कोविड-19 वायरस के नए वेरिएंट 'डेल्‍टा प्‍लस' ने टेंशन बढ़ा दी है। पूरी तरह अनलॉक की ओर बढ़ रहे राज्यों के कदम भी ठिठक गए हैं। कुछ राज्‍य हालात संभलते देख अगले महीने से शैक्षिक संस्‍थान खोलने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच 'डेल्‍टा प्‍लस' के कई केसेज सामने आने के बाद सरकारें अलर्ट हो गई हैं। अधिकतर राज्‍य जल्‍दबाजी नहीं करना चाहते। आइए आपको बताते हैं स्‍कूल/कॉलेज खोलने को लेकर राज्‍य सरकारों ने क्‍या फैसले किए हैं। School Reopen Date Latest Update: बिहार समेत कुछ राज्‍यों ने अगले महीने से स्‍कूल/कॉलेज खोलने का फैसला क‍िया है। हालांकि राजधानी दिल्‍ली समेत अधिकतर जगहों पर स्‍कूल बंद ही रहेंगे। कोविड-19 वायरस के नए वेरिएंट 'डेल्‍टा प्‍लस' ने टेंशन बढ़ा दी है। पूरी तरह अनलॉक की ओर बढ़ रहे राज्यों के कदम भी ठिठक गए हैं। कुछ राज्‍य हालात संभलते देख अगले महीने से शैक्षिक संस्‍थान खोलने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच 'डेल्‍टा प्‍लस' के कई केसेज सामने आने के बाद सरकारें अलर्ट हो गई हैं। अधिकतर राज्‍य जल्‍दबाजी नहीं करना चाहते। आइए आपको बताते हैं स्‍कूल/कॉलेज खोल...